Posts

Showing posts from July 31, 2019

लाल किले से जुडी रोचक बातें जो आप अब तक नहीं जानते .

Image
नमस्कार दोस्तों आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा लाल किले से जुडी कुछ ऐसी बाटे जो आप अभी तक नहीं जानते होंगे , जी हाँ दोस्तों दिल्ली का लाल किला आप में से बहुत लोग यहाँ गए होंगे पर जो बातें में आपको बताने जा जा रहा हूँ उनमे से आप आधी बातें भी नहीं जानते होंगे ,  तो दोस्तों चलिए शुरू करते है : दोस्तों आपको बता दे की लाल किला १८५७ तक करीब २०० सालो तक मुग़ल साम्राज्य का निवास स्थान था , जी हाँ लाल किला जो की दिल्ली में है वह मुग़ल साम्राज्य या ये कहिये की मुग़ल शाशन काल में मुख्य किले के रूप में था , आपको बता दे की मुग़ल साम्राज्य के बाद ब्रिटिश शासन काल में भी उनके सभी कार्यकर्म लाल किले में ही होते थे ,  लाल किले का निर्माण सन १६४८ में मुग़ल साम्राज्य के पांचवे सम्राट शाहजहां ने अपने महल के रूप में करवाया था , लाल किला पूरी तरह से लाल पत्थरो से बना हुआ है जिसके कारन इसका नाम लाल किला पड़ा , १५४६ में इस्लाम शाह  सूरी द्वारा बनाए गए सलीम गढ़ किले की तरह ही लाल किले का भी निर्माण किया गया था ,इस बेहद खूबसूरत किले में रंगमंच की बहुत सी कतरे बानी हुयी है जो पानी के चैनल से जुडी हुयी है और इ