मुसलमान धर्म में खतना की प्रथा "कब" से और "क्यों" शुरू हुई?
खतना पर कोरा पर कम से पचास बार जवाब दिया जा चुका है। लेकिन खतना पर लोगों की जिज्ञासा अभी भी बनी हुई है। खतना मुसलमानों इसाईयों (सीमित) और यहूदियों में प्रचलित एक धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें पुरुष के शिश्न के अग्र भाग के ऊपर की त्वचा शल्यक्रिया के बाद हटा दी जाती है। ऊपर का चित्र देखें। कुछ रोचक बातें खतना के बारे में:- खतना सिपाहियों के द्वारा भी करवाया जाता है कुछ विशिष्ट सुरक्षा समूहों में । स्वच्छता की दृष्टि से। खतना करवाये हुए पुरुषों में सिर्फ68% ही मुसलमान हैं। खतना करवाने से एड्स से बचने की संभावना 5% बढ़ जाती है। खतना करवाने से स्वच्छता 20% बेहतर हो जाती है। शारीरिक संबंधों मे आवश्यक संवेदनशीलता में 25% की कमी आ जाती है। यह प्रकृति के विरुद्ध है। यह मानवाधिकार उलंघन का मामला है लेकिन उठाये कौन? अफ्रीका के कुछ भागों में, अग्र-त्वचा ब्राण्डी में डुबोकर मरीज़ द्वारा व खतना करने वाले व्यक्ति द्वारा खाई जा सकती है या पशुओं को खिलाई जा सकती है। यहूदी कानून के अनुसार, ब्रिट मिलाह (Brit milah) के बाद अग्र-त्वचा को दफना दिया जाना चाहिये। कुछ अफ्रीकी देशों में कटी हु