pmssy govt scheme hindi - Govt .Scheme -pradhan mantri swasthya suraksha yojana PMSSY full details - all about PMSSY

 

Health care | Medical treatment | Rural areas |  Financial assistance | Medical colleges | Hospitals | Government initiative | Under-served regions | Specialized medical services | Affordable healthcare | Accessible healthcare | National Health Mission | Health sector reform | Health infrastructure development | Medical facilities | Healthcare professionals | Health and wellness centers | Health insurance | Health education | Medical research. |


प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना यानि PMSSY एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है , इसे साल 2003 मे शुरू किया गया था , इस scheme के अंदर भारत के उन क्षेत्रों मे स्वास्थ्य लाभ पहुंचना है जहा तक अभी स्वास्थ्य लाभ कम मिल पाते है या नहीं मिल पाते , ऐसे क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सम्बंदि बुनियादी ढांचे को मजबूत करना इस scheme का मुख्य उद्देश्य है , इस योजना PMSSY के दो मुख्य उद्देश्य है जिसमे पहला देश के अंदर नए AIIMS की शुरुआत करना और दूसरा अभी हाल मे जो सरकारी मेडिकल कॉलेज / hospital है उनका आधुनिकरण करना और उनमे सेवाओं का आसानी से उपलब्ध कराना इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य है , इसी योजना के अंतर्गत मुख्यता स्वास्थ्य सेवा , स्वास्थय से जुडी समस्याओ का अध्धयन करना , और उन्हें बेहतर बनाने से है , अगर एक लाइन मे कहा जाए तो ये PMSSY एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत नए medical college और हॉस्पिटल खोले जाएंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ उन्हें आसान बनाया जाएगा , 

इस पोस्ट मे आगे हम PMSSY के लाभ , विशेषताओ , चुनौतिओं और इसके क्या प्रभाव होंगे उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे , 


प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना ( PMSSY ) के दो मुख्य काम :

जैसा की आपकी ऊपर बताया है की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY ) के दो मुख्य काम होते है जिसमे पहला है 

AIIMS के जैसे नए medical college / Research Center / हॉस्पिटल खोलना और 

दूसरा काम है अभी जो सरकारी मेडिकल college / Hospital है उनमे आधुनिक सेवाए उपलब्ध कराना , तो आइये इन बार डिटेल्स मे चर्चा करते है , 

1 AIIMS से जैसे संसथान खोलना : 

Aiims जैसे संसथान खोलने के पीछे एक ही वजह है की स्वास्थ्य सेवाए आसानी से मिल जाए ,  , पुरे भारत मे वंचित क्षेत्रों  और लोगो के लिए AIIMS खोले जाएंगे , इनके खुलने से अभी के समय जो कुछ aiims मे बहुत ज्यादा भीड़ होती है और मरीजों को दिक्कत होती है उसे कम करना इनका मुख्य उद्देश्य है , नए AIIMS खुल जाने से स्वास्थ्य सेवाए आसानी से मिल सकेंगी , आधुनिक सेवाए मिल सकेंगी और और जल्दी जल्दी से इलाज हो सकेगा , नए AIIMS आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से जुड़े होंगे और मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा दे सकेंगे , 


2 सरकारी medical college को उन्नत और आधुनिक बनाना : 

इस यह काम भी लगभग पहले काम से जुड़ा है इसमें नए की वजाए पुराने हाल मे जो medical college / Hospital है उन्हें उन्नत करना है , उनके अंदर आधुनिक सेवाए प्रदान करना है , इनके उन्नत हो जाने से medical research के कई रास्ते खुलनेगे और medical सेवाओं को बेहतर से बेहतर किया जा सकेगा , 


अगर बात करे PMSSY योजना की तो यह नए medical college खोलने और पुराने को उन्नत करने के बारे मे है जिससे गरीबो और जिन क्षेत्रों मे अभी medical facility का आभाव है वहां तक मेडिकल स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचना है , PMSSY से देश मे medical sctor और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।


PMSSY के लाभ :

PMSSY के 4 मुख्य लाभ है , 

1.  बेहतर स्वास्थ्य देखभाल : 

नए AIIMS खुल जाने से देश के अंदर किसी भी स्वास्थ्य सम्बंदि परेशानियो से लड़ने के लिए ज्यादा और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल हो सकेंगी , AIIMS के खुल जाने से स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को आसानी से पूरा किया जा सकेगा , इनके बन जाने से स्वास्थ्य सेवाओं की demand और supply के बीच का अंतर कम होगा , स्वास्थ्य सेवाए आसानी से मिल सकेंगी , और देश मे एक नै ऊर्जा का संचार होगा , 


2 . गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा :

 ये सभी point एक दूसरे से जुड़े हुवे है , नए AIIMS के खुल जाने से और पुराने medical college का आधुनिकरण होने से मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाए मिल सकेंगी , और ये योजना मुख्यता उन क्षेत्र पर focus करेगी जहा अभी तक स्वास्थ्य सेवाए नहीं पहुँचती या कम पहुँचती है , या अच्छी नहीं पहुँचती , AIIMS के जैसे संसथान बन जाने से जहां एक तरफ स्वाथ्य सेवाओं की demand और supply के अंतर को कम किया जा सकेगा वही दूसरी और मरीजों को कम समय मे बेहतर से बेहतर स्वाथ्य सेवाए दी जा सकेंगी , 


3.Development of medical education and research: 

PMSSY के आगे बढ़ने से का लाभ यह होगा की AIIMS के खुल जाने से medical education को और research को बढ़ावा मिलेगा , जिसके कारण देश के सभी सरकारी hospitals मे नए नए तकनीक और education के साथ खली पड़ी vacancy को एक अच्छे और profesnal से भरा जा सकेगा , जिससे आने वाले समय मे देश मे अच्छी स्वस्थ सेवाए दी जा सकेंगी , 


4  रोजगार के अवसर : 

Pmssy के अंतर्गत खोले गए AIIMS hospitals / Research center से जहां एक तरफ medical स्टूडेंट्स निकलेंगे जो आगे चलकर सरकारी अथवा pvt संस्थानों मे स्थान पाएंगे , रोजगार के अवसर बढ़ेंगे , वही दूसरी तरफ नए खुले AIIMS के अंदर भी एक बड़ी संख्या मे Medical staff की जरुरत होगी जिसके चलते रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे , 



PMSSY के लिए चुनोतिया :

 जैसा की आप सभी जानते है किसी भी scheme को पूर्णतया लागु करने मे कुछ चुनोतियो का सामना करना पड़ता है ठीक उसी तरह PMSSY को भी पूर्णतया सफल बनाने के लिए भी कई साडी चुनोतिया इसके सामने है , 


1 .Fund , पैसे की कमी :

 Pmssy के अंतर्गत नए AIIMS खोले जाने है और साथ ही साथ पुराने medical college और hospitals का आधुनिकरण भी करना है इसके लिए पर्याप्त fund का न होना एक बहुत बड़ी समस्या है क्योकि देश भर मे नए AIIMS और प्राणे medical college और hospitals का आधुनिकरण करने मे  बहुत ज्यादा fund की जरूरत होगी , इसके चलते इसमें देरी हो रही है और यह scheme उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही जितनी तेजी से इसकी जरुरत है , हालाकि इसके लिए सरकार स्वास्थ्य  Budget मे धीरे धीरे बढ़ोतरी कर रही है , 


2 . Delay in Implementation: 

पैसे के साथ साथ कई और कारण भी है जिसकी वजह से ये scheme पूर्णतया लागु या काम नहीं कर रही , इसके अंतर्गत आधुनिक मशीनो का आयत , नए AIIMS के लिए भूमि का चुनाव और अधिग्रहण , साथ ही साथ पुराने सरकारी medical college की पहचान करना की किस्मे क्या क्या facility और मशीन चाहिए , इसके कारन भी यह PMSSY लगातार पिछड़ती जा रही है , 


3 . Shortage of Skilled manpower :

 ऐसा बताया जाता है की skilled और अच्छे staff का न मिलना भी इस PMSSY योजना के आगे एक चुनौती है , क्योकि जो अच्छे और skilled doctors है वो या तो अपना क्लिनिक खोलते है या फिर किसी pvt हॉस्पिटल द्वारा उन्हें सरकारी से ज्यादा salarry पर रख लिया जाता है , इसके चलते skilled manpower की shortage भी इस योजना के आगे आती है , 


Conclusion में अगर देखा जाए तो ये सब पैसे की कमी के कारण हो रहा है अगर पर्याप्त पैसा , fund हो तो AIIMS भी बनाए जा सकते है , पुराने medical college का आधुनिकरण भी किया जा सकता है , भूमि अधिग्रहण भी किया जा सकता है और साथ ही साथ skilled manpower भी मिल सकती है , 


Impact of PMSSY : PMSSY 2003 मे शुरू हुयी और इसके बाद  PMSSY का बहुत ही बेहतर और देखने लायक प्रभाव पड़ा है , इसके अंदर कुछ कठिनाइया भी आई , यह योजना अभी भी जारी है और धीरे धीरे आगे बढ़ रही है , 


Success Story of PMSSY : PMSSY के शुरू होने के बाद कई नए AIIMS खोले जा चुके है और साथ ही साथ कुछ पुराने मेडिकल college को उन्नत भी किया जा चूका है , नए AIIMS और पुराने का आधुनिकरण हो जाने के बाद बहुत से लोगो ने इसका फायदा उठाया है , भारत के कई ऐसे क्षेत्रों मे medical , स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है जहां साल 2003 से पहले ये सेवाए नहीं थी और लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह जाते थे , 


चुनोतिया का सामना करना पड़ा : आज अगर हम देखे तो बहुत सारे AIIMS खोले जा चुके है पुराणों का आधुनिकरण हो चूका है लोग इनसे फायदा उठा रहे है लेकिन ये राह इतनी आसान नहीं थी इसके रस्ते मे कई चुनोतिया आई जैसे fund की कमी , skilled manpower की कमी , भूमि अधिग्रहण आदि , लेकिन फिर भी यह स्कीम धीरे धीरे चलती रही और काफी हद तक देश के लोगो की सेवा कर रही है ,


Future of PMSSY : PMSSY एक लम्बे समय की योजना है यानि के यह निरंतर चलती रहेगी , Fund आता रहेगा , aiims बनते रहेंगे , लोगो की सेवा होती रहेगी , नोकरियो के नए रास्ते खुलते रहेंगे और PMSSY आगे बढ़ती रहेगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा लोगो को देती रहेगी , 

KEYWORDS :

Health care | Medical treatment | Rural areas |  Financial assistance | Medical colleges | Hospitals | Government initiative | Under-served regions | Specialized medical services | Affordable healthcare | Accessible healthcare | National Health Mission | Health sector reform | Health infrastructure development | Medical facilities | Healthcare professionals | Health and wellness centers | Health insurance | Health education | Medical research. |

Comments

Popular posts from this blog

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका