Posts

Showing posts from July 23, 2020

करिये दुनिया के सबसे महंगे आइटम का बिज़नेस सिर्फ एक किलो बेचने पर मिलेगा 3 लाख रूपये , SAFFRON TRADING BUSINESS

Image
केसर के 25 फायदे 1. कैंसर से रोकथाम 2. गठिया का इलाज 3. आंखों की रोशनी में सुधार 4. अनिद्रा 5. मस्तिष्क स्वास्थ्य 6. अस्थमा का इलाज 7. पाचन को बढ़ावा 8. भर सकता है घाव 9. प्रतिरक्षा और ऊर्जा स्तर 10. गर्भावस्था के दौरान 11. मासिक धर्म के लक्षणों से राहत 12. हृदय स्वास्थ्य 13. लिवर स्वास्थ्य 14. कीट के काटने से राहत 15. दर्द-सूजन से राहत 16. चमकदार त्वचा 17.  दमकती साफ त्वचा  18. मुंहासे और दाग धब्बों का इलाज 19.बेजान त्वचा का इलाज 20.त्वचा का रंग 21.आपकी त्वचा को करता है टोन 22.त्वचा का टेक्सचर 23.शुष्क त्वचा का उपचार 24.भरता है घाव को 25.बालों के झड़ने से रोकता है आप केसर  को INDIAMART से 9000 रूपये किलो से लेकर 90000 रूपये किलो में अच्छा केसर खरीद सकते है , और अमेज़न पर या किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट और अपने लोकल मार्किट में रिटेलिंग में इसे सेल करवा सकते है , यह अमेज़न पर 470000 रूपये किलो में बिकता  है , SAFFRON BUY FROM INDIAMART , ONLY IN 9000 RS PER KG  इस प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको स्माल पाउच या पैकिंग के लिए बहुत अच्छे डिब्बे की जरूरत

कैसे सोलर पावर प्लांट लगाए और हर महीने कमाए लाखो रुपया ?

Image
दोस्तों हमारे देश की  सरकार की एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें आप महज 70 हजार रुपए लगाकर  कर 25 साल तक मुफ्त बिजली इस्तेमाल कर  सकते हैं. हर महीने आपके बि‍जली के भारी-भरकम बिल की टेंशन खत्‍म हो जाएगी . दरअसल, सोलर पैनल लगाने वालों को केंद्र सरकार ३० प्रतिशत तक सब्सिडी भी दे रही है जोकि कभी भी वापिस नहीं करनी होती  . एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने का खर्च लगभग एक लाख रूपये है , और अगर आप सब्सिडी लेते है तो यह मात्र 70  हज़ार रूपये रह जाता है , . वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी भी देते हैं. कहां से खरीदें सोलर पैनल > सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं. > राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं. > हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं. > अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा. > सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा. 25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है. यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी. इसका पै