10000 के 693 करोड़ , TOP 22 STOCKS FOR LONG TERM INVEESTMENT , TOP 10 STOCKS
नमस्कार दोस्तों ..
इस पोस्ट में हम बात करेंगे top 22 स्टॉक्स की , ये सभी स्टॉक्स एक से बढ़कर एक है , share मार्किट से बहुत से लोग करोड़पति बनते है तो बहुत से लोगो का पैसा डूब जाता है या loss हो जाता है , आपको ज्यादातर लोग ऐसे ही मिलेंगे जिन्होंने शेयर मार्किट में पैसा लगाया और बर्बाद हो गए , ऐसा क्यों होता है इसके पीछे एक कारण है और वो कारण है शेयर मार्किट के बारे में जानकारी की कमी , बिना सोचे समझे किसी भी स्टॉक में पैसा लगा देना , पैनी स्टॉक्स खरीदना , और शेयर मार्किट में आते ही trading की चक्कर में पड़ जाना ,
ये सभी कारण है शेयर मार्कीट में पैसा डूबने के , इससे दूसरी तरफ जो लोग करोड़पति बनते है वो क्या करते है , वो शेयर मार्किट में investment करते है न की ट्रेडिंग , यानि एक बार पैसा लगाकर उसे लम्बे समय तक छोड़ते है , अच्छे stocks , share चुनते है , न थोड़े से मुनाफे से खुश होते और न ही थोड़े से घाटे से दुखी , बास उनका यही passions उन्हें बनता है करोड़पति ,
अब अगर आप पुराने investors है तो आप सब जानते है , लेकिन अगर आप नए है और आपको ये नहीं पता की आप पैसा कहा पर लगे तो हम आपके लिए लेकर आये है 22 ऐसे शेयर जिनमे अगर आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करोगे तो ये आपको करोड़पति बना सकते है , निचे इस सभी शेयर की लिस्ट दी गयी है इन्होने past में बहुत जबरदस्त return दिया है , अपने wipro की स्टोरी तो सुनी होगी अगर नहीं सुनी तो mohmaad anwar wipro लिखकर गूगल पर डाल देना , आप देख्नेगे की कैसे मात्र 10000 से बन गए 700 करोड़ रूपये , लेकिन यहाँ भी आप देख्नेग की इन्होने भी लम्बे समय तक इन शेयर को रोका है और करोड़पति बने ,
तो चलिए लिस्ट देख लेते है
1. INFOSYS
2. TATA MOTORS
3. TCS
4. HCL TECH
5. WIPRO
6. HAPPIEST MINDS TECHNOLOGIES
7. SUMITOMO CHEMICALS
8. BAJAJ FINANCE
9. SBI CARDS
10. IRCTC
11. RELAXO
12. LTTS
13. PRINCE PIPES
14. CAMS
15. ASIAN PAINTS
16. IEX
17. PIDILITE INDUSTRIES
18. TATA ELXSI
19. SBI LIFE
20. HDFC LIFE
21. POLYCAB INDIA
22. TATA POWER
ऊपर आपने जो लिस्ट देखी ये सभी शेयर एक से बढ़कर एक है , आप इनमे अपने हिसाब से पैसा लगा सकते है जितना आपकी pocket आपको allow करती है , ध्यान रहे की आपको लम्बे समय के लिए रुकना है तभी आप ज्यादा से ज्यादा return ले पाओगे ,
FOLLOW US :
note : शेयर मार्किट में investment करना या न करना ये आपका अपना निर्णय है , शेयर मार्किट में नुकसान भी हो सकता है , ऐसे में आप अपना खुद सोच समझ कर निर्णय ले , अगर अआप्को अच्छा नहीं लगता तो इन्वेस्ट न करे , किसी भी तरह के लाभ हानि की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ,
10000 के 693 करोड़ , TOP 22 STOCKS FOR LONG TERM INVEESTMENT
Comments
Post a Comment