फ्रेंचाइजी क्या है एवं इसके प्रकार | Franchise business definition, meaning, ideas, type in India in hindi
फ्रेंचाइजी का मतलब क्या है और इसके प्रकार | What is Franchise definition, meaning kya hai , business ideas, advantages and disadvantages in India in hindi अगर आप कम समय में अपना कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प फ्रेंचाइजी है. फ्रेंचाइजी के जरिये आप किसी दूसरी कम्पनी के ब्रांड का नाम प्रयोग करके अपने राज्य में उसकी शाखा शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस कंपनी के साथ अनुबंध करना पड़ता है एवं उसके लिए शुल्क भी देना पड़ता है. अगर आप कंपनी को आपके द्वारा फ्रेंचाइजी खोलने के लिए राजी कर लेते हैं, तो उसके ब्रांड, व्यापार करने का तरीका, उसके द्वारा किये गए निर्धारित मूल्य एवं तकनीकी आदि का इस्तेमाल कर सकते है. फ्रेंचाइजी के प्रकार (Types of Franchise) फ्रेंचाइजी को व्यापार की प्रकृति के आधार पर बांटा गया है, अगर देखा जाय तो मुख्यरूप से फ्रेंचाइजी तीन प्रकार की होती है. जिनको उनके व्यापार के प्रकार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, नीचे इनके बारे में जानकारी दी गई है. व्यापार प्रारूप फ्रेंचाइजी (business format franc