Posts

Showing posts from February, 2020

Nokia 9 PureView हुआ 15,000 रुपये सस्ता, इसमें हैं 5 रियर कैमरे

Image
Nokia 9 PureView की नई कीमत 34,999 रुपये 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था Nokia 9 PureView इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर नोकिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टपोन Nokia 9 PureView की कीमत में 15,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। Nokia 9 PureView को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में Nokia 9 PureView को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। Nokia 9 PureView की स्पेसिफिकेशन नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वॉड एचडी प्लस पोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए रियर पेंटा लेंस (5) कैमरे हैं, जिसमें आपको 5 कैमरे मिलेंगे। इनमें से तीन लेंस 12 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 कैमरे 12 मेगापिक्सल RGB हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू में 20 मेग

Jio Phone यूजर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए प्लान, शुरुआती कीमत 49 रुपये

Image
रिलायंस जियो लगातार अपने प्लान अपडेट कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में टैरिफ प्लान महंगे करने के बाद कंपनी ने 2020 रुपये का हैप्पी न्यू ऑफर पेश किया था जिसे अब जियो ने बंद कर दिया है और इसकी जगह पर 2121 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च हुआ है। वहीं अब जियो ने जियो फोन के ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं जिनमें 49 और 69 रुपये के प्लान शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में... अगर आपको याद हो तो जियो फोन के साथ ही 49 रुपये का प्लान पेश किया गया था। जियो फोन के 49 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी लेकिन दिसंबर में नए टैरिफ के साथ कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था, वहीं अब फिर से इस प्लान को लॉन्च किया गया लेकिन वैलिडिटी आधी कर दी गई है। जियो फोन के 49 रुपये वाले प्लान में अब सिर्फ 14 दिनों की वैधता मिल रही है। जियो के  इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अवाला जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, जबकि जियो से दूसरे नेटवर्क पर 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में 25 मैसेज करने की सुविधा मिलेगी। जियो फोन का 69 रुपये का प्लान इस प्लान में भी 14

दिल्ली में बवाल, हेड कांस्टेबल समेत 5 की मौत, डीसीपी-एसीपी सहित 60 घायल

Image
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में लगातार दूसरे दिन जमकर हिंसक उपद्रव हुआ। उपद्रवियों ने सोमवार को कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी।  विस्तार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर में लगातार दूसरे दिन जमकर हिंसक उपद्रव हुआ। उपद्रवियों ने सोमवार को कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। पुलिस पर पथराव और गोलियां चलाई गईं। गोकुलपुरी में पथराव में सिर में चोट लगने से हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा और गोकुलपुरी एसीपी अनुज कुमार घायल हो गए।  वहीं, करदमपुरी निवासी फुरकान और तीन अन्य युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। चांद बाग और भजनपुरा में सीएए विरोधी और समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ। पुलिस ने हिंसा प्रभावित दस इलाकों में धारा-144 लगा दी है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक लेकर स्थिति की समीक्षा की। पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल

ट्रंप की भारत यात्रा का दूसरा दिन, आज तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता करेगा अमेरिका

Image
भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम से तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते का एलान किया। दोनों देशों में यह समझौता आज यानी मंगलवार को होगा। विस्तार भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम से तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते का एलान किया। दोनों देशों में यह समझौता आज यानी मंगलवार को होगा। ट्रंप ने कहा, हम सबसे अच्छे हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान, रॉकेट, जहाज, ड्रोन और खतरनाक हथियार बनाते हैं। उन्होंने कहा, तीन अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के सैन्य हेलीकॉप्टरों समेत रक्षा उपकरण हम भारतीय सेना को देंगे। मैं मानता हूं कि अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा रक्षा भागीदार होना चाहिए। एशिया प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखना है। हम दोनों देश एकसाथ भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में संप्रभुता को बनाए रखने का काम करेंगे।  60 हेलिकॉप्टर की भी खरीद भी शामिल माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली इस रक्षा डील के केंद्र में एमएच-60 बहुआयामी भूमिका वाले हेलिकॉप्टर भी होंगे, जो भारतीय नौसेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर खरीदे जाएंगे। समझ

प्रीति जिंटा के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने जब इस बिजनेसमैन को दी थी धमकी, हो गया था हंगामा

Image
उगाही, हत्या और धमकी देने के कई मामलों में वांछित और 15 साल से फरार चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि पुजारी की गिरफ्तारी करीब 25 दिन पहले हुई थी। अब उसे पुलिस अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है। रवि पुजारी का बॉलीवुड से खास कनेक्शन रहा है। शाहरुख, सलमान, अरजीत सिंह, करिश्मा कपूर और महेश भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियों को धमका देने वाला रवि पुजारी, प्रीति जिंटा का फैन बताया जाता है। प्रीति जिंटा ने 12 जून 2014 को अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 मई 2014 को हुए आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इस शिकायत के कुछ दिन बाद नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया भी मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। नुस्ली वाडिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की तरफ से दी गई। ये धमकी उन्हें फोन और SMS के जरिए दी गई। फोन करने वाले अपना नाम रवि पुजारी बताया। नुस्ली के बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया से रवि पुजारा बोल रह

स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाता है बर्फ का पानी, इस्तेमाल करनें से पहले ध्यान में रखें ये बातें

Image
स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है बर्फ का पानी। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर झाइयों से भी मिलता है छुटकारा बर्फ का पानी त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में उपयोगी है। अगर आप पिंपल्स या त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं तो बर्फ का पानी आपके लिए फायदेमंद है। हालांकि इसे इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।   बढ़ाए ग्लो :  नियमित रूप से बर्फ का पानी इस्तेमाल करने पर त्वचा में नमी बनी रहती है और चेहरे का ग्लो बढ़ता है। अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो बर्फ के पानी से बार-बार चेहरा धोएं। इसके अलावा सनटैन हो जाने की स्थिति में होने वाली जलन और त्वचा के सांवलेपन को कम करने में भी यह पानी काफी इफेक्टिव हो सकता है।   दे फ्रेश लुक :  जब आप सोकर उठते हैं तो चेहरे पर सूजन नजर आती है। ऐसे में अगर आपको किसी पार्टी या ऑफिस जाना है तो सूजा हुआ फेस अजीब लग सकता है। इस स्थिति में बर्फ का पानी कुछ ही देर में सूजन कम कर देगा और आपको फ्रेश लुक मिलेगा। अगर चेहरे पर थकान दिखे तब भी बर्फ के पानी से चेहरा धोकर फ्रेशनेस पाई जा सकती है।   पोर्स काे करें टाइट :  बर्फ का पानी त्वचा के रोम छिद्रों

सरकारी नौकरी / स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 10वीं,12वीं पास के लिए निकाली भर्ती, 20 मार्च तक करें अप्लाय

Image
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने असिस्टेंट कम्यूनिकेशन ऑफिसर, इंवेस्टिगेटर,डाइटिशियन, डीईओ आदि के 1335 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 10वीं,12वीं और ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। एलिजिबिलिटी 10वीं,12वीं और किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। ऐज लिमिट इन पदों के लिए 18 से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन विजिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी- 100 रुपए एससी/एसटी/एक्स- सर्विसमेन/पीडब्ल्यूडी - कोई शुल्क नहीं जरूरी तारीखें आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख- 20 मार्च परीक्षा की तारीख- 10 से 12 जून सिलेक्शन प्रोसेस इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE

भारत से रक्षा सौदों में अब रूस की बजाय अमेरिका का पलड़ा भारी, ट्रेड डील न होने पर ट्रम्प डिफेंस डील जरूर चाहेंगे

Image
भारत जापान, कोरिया या तुर्की की तरह अमेरिका का सहयोगी नहीं, इसके बावजूद अमेरिकी सरकार ने उच्च स्तरीय हथियारों की बिक्री का रास्ता साफ किया सऊदी अरब के बाद हथियारों की खरीद करने वाला भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है, 2016 में अमेरिका ने भारत को डिफेंस पार्टनर का दर्जा दिया 26 दिसंबर 2004 को जब सुनामी ने तबाही मचाई तो भारत ने अपने समुद्री क्षेत्रों और पड़ोसी मुल्कों की मदद से कुछ ही घंटों में 32 वॉरशिप, 20 हेलिकॉप्टर और 7 विमानों को राहत ऑपरेशन में लगा दिया। इतने कम समय में ही ऑपरेशन लॉन्च कर देने से भारत की दुनियाभर में सराहना हुई। लेकिन, इस पूरे ऑपरेशन के दौरान भारतीय नौसेना को अहम कमजोरी का अहसास भी हुआ और वह थी- सी लिफ्ट और इंटिग्रल एयरलिफ्ट क्षमता की कमी। इसके लिए जून 2007 में पहले लैंडिंग डॉक प्लेटफॉर्म यानी एलडीपी से लैस आईएनएस जलाश्व को नौसेना में शामिल किया गया। आईएनएस जलाश्व को अमेरिका से खरीदा गया था। अमेरिकी नेवी में इसे यूएसएस ट्रैंटन के तौर पर कमीशन किया गया था। इससे भारतीय नौसेना की एयरलिफ्ट क्षमता भी बढ़ी। इसके बाद से भारत और अमेरिका के रक्षा संबंध और मजबूत हुए हैं। द

Mahindra e-XUV300 की रेंज का खुलासा, सिंगल चार्ज में चलेगी 370 किलोमीटर

Image
Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) मोटर शो में भविष्य में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों पर ध्यान आकर्षित किया गया था। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोनॉमस कारें और उन्नत टेक्नोलॉजी शामिल थीं। इस बारे के ऑटो एक्सपो का थीम था Explore the World of Mobility (एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी)। दो साल में एक बार होने वाला यह मोटर शो वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और क्षमताओं के प्रदर्शन का उपयुक्त मंच था। ऑटो एक्सपो 2020 में कई शानदार Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक वाहन) पेश किए गए। इन्हीं में से एक थी Mahindra and Mahindra की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार  e-XUV300।  रेंज एक मीडिया रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra eXUV300 की रेंज का खुलासा किया गया है। यह एसयूवी कार फुल चार्ज होने पर अधिकतम 370 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।  पावरट्रेन महिंद्रा की लोकप्रिय Sub-Compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) XUV300 में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। e-XUV300 एसयूवी में 350V और 380V पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा।  बैटरी महिंद्रा eXUV300 इलेक्ट्रिक SUV महिं

कोरोना कहर: चीन ने भारतीय विमान को रोका, लेकिन इन देशों को दे दी इजाजत, अब तक 2345 की मौत

Image
भारत की तरह ही जापान, यूक्रेन और फ्रांस के विमान वुहान से अपने नागरिकों को निकालना चाहते हैं। चीन ने उनको आने की अनुमति दे दी, जबकि भारत को अब भी इंतजार करा रहा है। भारत ने आरोप लगाया है कि कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर और वुहान में रह रहे भारतीयों को वापस लाने के लिए सैन्य विमान सी-17 भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में चीन जानबूझकर देरी कर रहा है। भारत ने 20 फरवरी को विमान वुहान भेजने का फैसला किया था, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिलने से विमान उड़ान नहीं भर सका। भारत के इन आरोपों पर दिल्ली में चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा, भारतीय विमान को वुहान जाने की मंजूरी देने में जानबूझकर देरी नहीं हो रही। हुबेई प्रांत में महामारी गंभीर है। वहां के हालात बहुत खराब हैं। दोनों देशों के विभाग लगातार बातचीत कर रहे हैं। जानबूझकर मंजूरी न देने की बात सही नहीं है। वुहान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित चीनी शहर है, जहां अब भी 100 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं। आमिर खान की प्रशंसकों से अपील बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने चीनी प्रशंसकों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की

सुनसान रास्तों पर चल रही बेटियों को घर तक पहुंचाएगी 'शेरनी'

Image
बेटियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को भेजा 16 करोड़ का प्रस्ताव सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे पैनिक बटन, कमांड सेंटर से होगी निगरानी महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने के लिए सीएम सिटी को निर्भया योजना के तहत सेफ सिटी बनाने की कवायद शुरू हुई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार को 16 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक तकनीक से लैस कमांड सेंट बनाया जाएगा। साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, प्रमुख चौराहों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर पैनिक बटन लगाए जाएंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति में जैसे ही कोई महिला इस बटन को दबाएगी, पुलिस टीम कुछ ही मिनट में वहां पहुंच जाएगी। योजना के तहत महिला पुलिस की एक शेरनी टीम बनाई जाएगी। यह टीम शाम होते ही सक्रिय हो जाएगी और शहर की सुनसान सड़कों पर गश्त शुरू कर देगी। जहां भी कोई युवती अकेले दिखेगी, टीम उसे उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी। इसके अलावा दो महिला पेट्रोलिंग यूनिट भी गठित की जाएंगी। ये टीम सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, पार्क समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर नजर रखेगी। डीएम के. विजयेंद्र पां

भारत फिर से बनेगा सोने की चिड़िया / कहां मिला सोने का भंडार , भारत को मिला स्वर्ण भंडार, सोनभद्र की हरदी पहाड़ी में 3000 टन सोना होने की पुष्टि

Image
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में लगभग 3,000 टन सोना मिला है, जो भारत के पास मौजूदा स्वर्ण भंडार का करीब पांच गुणा है।सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रक्ष के हरदी पहाड़ी में वर्षों पहले सोना मिलने की पुष्टि संबंधित अधिकारियों ने अब की है। जिला खनन अधिकारी के के राय ने बताया कि यहां सोन पहाड़ी और हरदी इलाकों में सोने के भंडार मिले है। उन्होंने बताया कि सोने के भंडार का पता लगाने का काम पिछले दो दशक से चल रहा था। इन ब्लॉक की ई-निविदा के जरिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होगी। सोन पहाड़ी में करीब 2943.26 टन और हरदी ब्लॉक में 646.16 टन सोना मिला है। राय ने बताया कि सोने के अलावा इलाके में अन्य खनिज पदार्थ भी मिले हैं। विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार भारत के पास इस समय 626 टन स्वर्ण भंडार है। सोने का नया भंडार इसका करीब पांच गुणा है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपए है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनका संबंध रामायण काल से है। जिले में दो जगहों पर पाए गए सोने के भंडार को लेकर सालों से चर्चाएं जारी हैं। जियोलॉजिकल सर्वे आ