Nokia 9 PureView हुआ 15,000 रुपये सस्ता, इसमें हैं 5 रियर कैमरे
Nokia 9 PureView की नई कीमत 34,999 रुपये 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था Nokia 9 PureView इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलेगा स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर नोकिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टपोन Nokia 9 PureView की कीमत में 15,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। Nokia 9 PureView को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि भारत में Nokia 9 PureView को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। Nokia 9 PureView की स्पेसिफिकेशन नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वॉड एचडी प्लस पोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए रियर पेंटा लेंस (5) कैमरे हैं, जिसमें आपको 5 कैमरे मिलेंगे। इनमें से तीन लेंस 12 मेगापिक्सल मोनोक्रोम और 2 कैमरे 12 मेगापिक्सल RGB हैं। नोकिया 9 प्योरव्यू में 20 मेग