प्रीति जिंटा के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने जब इस बिजनेसमैन को दी थी धमकी, हो गया था हंगामा
उगाही, हत्या और धमकी देने के कई मामलों में वांछित और 15 साल से फरार चल रहे अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रवि पुजारी की गिरफ्तारी करीब 25 दिन पहले हुई थी। अब उसे पुलिस अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है। रवि पुजारी का बॉलीवुड से खास कनेक्शन रहा है। शाहरुख, सलमान, अरजीत सिंह, करिश्मा कपूर और महेश भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियों को धमका देने वाला रवि पुजारी, प्रीति जिंटा का फैन बताया जाता है। प्रीति जिंटा ने 12 जून 2014 को अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 30 मई 2014 को हुए आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ की। इस शिकायत के कुछ दिन बाद नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया भी मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। नुस्ली वाडिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें ये धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की तरफ से दी गई। ये धमकी उन्हें फोन और SMS के जरिए दी गई। फोन करने वाले अपना नाम रवि पुजारी बताया। नुस्ली के बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया से रवि पुजारा बोल रह