Posts

Showing posts from January, 2020

यूपी-हरियाणा के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' को किया टैक्स फ्री

Image
अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रिलीज के दो हफ्ते बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इसके पहले फिल्म यूपी में टैक्स फ्री हो चुकी है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब तक 183 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।  200 करोड़ क्लब में शामिल होगी :  अजय की यह दूसरी फिल्म होगी जो 200 करोड़ क्लब में शामिल होगी। इसके पहले उनकी गोलमाल अगेन फिल्म 200 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताया है। सिंहगढ़ की जीत पर बनी है फिल्म :  तान्हाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार थे। जो सिंहगढ़ के युद्ध में मुगलों से लड़कर किला जीतने में सफल रहे थे। फिल्म में अजय के अलावा काजोल, सैफ अली खान और शरद केलकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। डायरेक्शन ओम राउत ने किया है।

राम मंदिर पर अयोध्या नाम से फिल्म बना रहीं हैं कंगना, शादी के सवाल पर कहा- स्वयंवर कराइए

Image
  राजधानी पटना में आयोजित भास्कर उत्सव के तीसरे दिन एक्ट्रेस कंगना रनोट पहुंचीं। शहर के बापू सभागार में पहुंचते ही कंगना ने दर्शकों से पूछा 'का हाल बा पटना'? जवाब मिला-सब ठीक बा। इसके बाद कंगना ने भोजपुरी में कहा- 'सभी भाई-बहिन के प्रणाम'। कंगना ने कहा, 'पटना आकर सबसे पहले उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया। इतना लिट्टी-चोखा खाया कि मुझे नींद आने लगी।' कंगना से अभिनेता रवि किशन से कई मुद्दों पर बात की। कंगना ने बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए। बातचीत के प्रमुख अंश : रवि किशन:  आप हमेशा बॉलीवुड में पंगा लेती रहती हैं। अपने कुछ पंगे सुनाएं? कंगना:  पंगों की लिस्ट लंबी है। सुनाने बैठूंगी तो सुबह हो जाएगी। बचपन में स्कूल में प्रार्थना करते समय हम गप्पे मार रहे थे, टीचर ने सिर पर छड़ी मारी। गुस्से में मैंने छड़ी तोड़ दी। प्रिंसिपल ने मां को बुलाया तो मां ने मेरा पक्ष लिया और कहा धूप में बच्चों को बैठाएंगे तो ऐसा ही होगा। रवि किशन:  क्या आप मां काली की भक्त हैं? कंगना:  हर लड़की में सिक्स सेंस होता है। मेरे बारे में लोग कहते हैं कि ये अकेली कैसे लड़ लेती है। इंडस्ट्री के

योगी कैबिनेट ने सबसे बड़ी कृषक कल्याण योजना को दी मंजूरी, ये भी लिए गए फैसले

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को किसानों पर केंद्रित सामाजिक सुरक्षा की सबसे बड़ी योजना को मंजूरी दे दी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 2.29 लाख खाताधारक व सहखाताधारक किसानों के साथ उनके आश्रित व बटाईदार शामिल हैं।  प्रत्येक किसान परिवार में औसत कम से कम पांच सदस्य शामिल मानने पर योजना के दायरे में करीब 10 करोड़ से अधिक किसान परिवार आएंगे। इसमें बटाईदारों की संख्या शामिल नहीं है। किसानों व बटाईदारों के आश्रितों को दुर्घटना में मृत्यु पर पांच लाख रुपये मुआवजा व दिव्यांग होने पर लाभार्थी को 1.25 लाख  से 5 लाख रुपये तक सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पूर्व से लागू मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना में केवल खतौनी में दर्ज खातधारक  व सह खातेदारकिसान शामिल थे। बीमा कंपनियों को जो प्रीमियम अदा किया जा रहा था, किसानों को उतना भी लाभ नहीं मिल पा रहा था।  एक वित्तीय वर्ष में बीमा कंपनियों को 675 करोड़ प्रीमियम दिया गया लेकिन किसानों को 200 करोड़ भी नहीं मिला। सरकार ने बीमा कंपनियों से योजना सं

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अलापा कश्मीर राग, ट्रंप ने फिर मदद की इच्छा जताई

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कश्मीर पर मदद करने की इच्छा जाहिर की है। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान यह इच्छा प्रकट की। ट्रंप ने मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से कहा, हमने कश्मीर सहित कई मसले पर चर्चा की। उन्होंने कहा, हम भारत-पाकिस्तान को लेकर कश्मीर मसले पर विचार कर रहे हैं। यदि हम इसमें मदद कर सके, तो जरूर करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले भी कश्मीर पर मध्यस्थता करने की मंशा जाहिर की थी। हालांकि भारत ने उसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि कश्मीर द्विपक्षीय मसला है और इस पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है। दोनों देशों को कहना चाहता था 'हैलो' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से उनके भारत और पाकिस्तान के दौरे को लेकर भी सवाल किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारत का दौरा करते हुए भी पाकिस्तान जाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तो हम (ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान) साथ हैं, इसलिए हमें वास्तव में

ट्रैक्टर पानी से चलेंगे, पंजाब में नई किट की लॉन्चिग फरवरी में: ईंधन खर्च आधा रह जाएगा

Image
गुजरात के वैज्ञानिकों और जिमपेक्स बायो टेक्नोलॉजी ने इस तकनीक को विकसित किया इसके तहत हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल होगा, खपत और प्रदूषण कम करने में कारगर 35 हॉर्स पावर से लेकर 90 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर्स पर ये किट लगाई जा सकेगी भविष्य में ट्रैक्टर डीजल की बजाय पानी से चलेंगे। गुजरात के वैज्ञानिकों और जिमपेक्स बायो टेक्नोलॉजी के मिहिर जय सिंह ने इसके लिए एक किट तैयार की है। इसका फरवरी में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ देश में किसान की खेती का खर्च कम होगा, बल्कि वायू प्रदूषण में भी भारी कमी आएगी।  35 हॉर्स पावर से लेकर 90 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर्स पर ये किट लगाई जा सकेगी। किट डीजल इंजन के साथ अलग से लगाई जा सकेगी। पाइप के जरिये इंजन में हाइड्रोजन फ्यूल जाएगा जो इंजन में दूसरे फ्यूल की खपत को भी कम करेगा और इंजन को भी ज्यादा ताकत देगा। उन्होंने कहा कि नई किट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे ट्रैक्टरों के जरिये होने वाला प्रदूषण बहुत ही कम हो जाएगा। ये किट एच 2 ईंधन सेल हाइब्रिड सिस्टम से बनी हैं। इस टेक्नोलॉजी के कई फायदे हैं और आने वाले समय में कंपनी की ओर स

शमा सिकंदर का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जमकर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें...

Image
टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्रियों में एक शमा सिकंदर आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर देखा जाता है कि कभी उनके जिम लुक पर तो कभी स्विमसूट लुक पर खबरें छपती हैं। टीवी सी रियल 'ये है लाइफ' से घर-घर में नाम कमा चुकी शमा एक बार फिर अपनी नई तस्वीरों से सुर्खियां बटोर रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी लोगों को उनकी ग्लैमरस तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों को दर्शक सोशल मीडिया पर तेजी से पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।  वह अक्सर जिम आउटफिट, वेस्टर्न और इंडियन ड्रेस, स्विमसूट और यात्रा के दौरान की तस्वीरें साझा करती हैं। शमा के इंस्टाग्राम अकाउंट की थोड़ी जांच-पड़ताल करने पर यह जानने को मिलता है कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.6 मिलियन (16 लाख) फॉलोअर्स है। वह कुल 121 लोगों को फॉलो कर रही हैं वहीं खबर लिखे जाने तक उन्होंने 2743 तस्वीरें पोस्ट की हैं। पोस्ट की संख्या से ही हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर कितनी अधिक सक्रिय हैं

कभी गरीबी में जीती थी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, आज है अरबों की मालकिन

Image
हंगर गेम्स सीरीज के जरिए दुनियाभर में 'एक्शन वुमन' के तौर पर पहचान बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस के एक्शन का कमाल तो सभी ने पर्दे पर देखा है। उनके अगाध धन के बारे में भी आप जानते होंगे, लेकिन केंचुकि के एक खेत से हॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बनने का पूरा सफर शायद की किसी को याद होगा। हम आपको बता रहे हैं गरीब मां-बाप की खूबसूरत बेटी हॉलीवुड में आकर कैसे बनी रियल एस्टेट क्वीन 15 अगस्त, 1990 को जेनिफर अमेरिका में एक गरीब परिवार में जन्मी थीं। जेनिफर का बचपन केंचुकि के एक खेत में बीता है, जिसे घोड़ों के लिए तैयार किया गया था। धन की कमी के चलते उनके पिता यहां खच्चर प्रजाति के घोड़ों को रखते थे। जेनिफर के माता-पिता मेडिकल ट्रीटमेंट में भी यकीन नहीं रखते थे। जब वे महज 18 महीने की थीं, तब कार की चपेट में आ गई थीं। एक बार एक घोड़े की लात लगने से उनकी टेलबोन में चोट आ गई थी। ऐसे मौकों पर भी उनके पैरेंट्स ने घरेलू उपचार का सहारा लिया था 29 साल की यह खूबसूरत एक्ट्रेस इन दिनों आर्टिस्ट क्रूक मरोनी से शादी को लेकर चर्चा में हैं। अकादमी अवाॅर्ड विजेता जेनिफर लॉरेंस ने हंगर

नागरिकता कानून को लेकर गुस्से में नसीरुद्दीन शाह, बोले- हमें सरकार मजबूर कर रही है

Image
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का कई बॉलीवुड सितारे समर्थन कर चुके हैं। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी इस कानून को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि सरकार लोगों को नागरिकता साबित करने के लिए मजबूर कर रही है। पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज को ही प्रमाण मानने से मना किया जा रहा है। ये दस्तावेज क्या नागरिकता का प्रमाण नहीं हैं? नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मेरे पास बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है और अब मैं इसे बनवा भी नहीं सकता। ये न होने के वजह से क्या हम सभी को बाहर कर देंगे। भारत में 70 साल रहने के बाद मैं खुद को भारतीय साबित नहीं कर पाया तो पता नहीं क्या होगा। इससे पहले एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि कि बड़े कलाकार राजनीतिक मामलों पर बोलने से कलाकार डरते हैं। न्होंने कहा, 'बॉलीवुड  में बहुत कम अभिनेता हैं जो वास्तव में राजनीतिक मामलों पर बोलते हैं। लेकिन कुछ यहां बोलने से डरते भी हैं, क्योंकि वे कई चीजों के खोने से डरते हैं। हालांकि, ऐसे कलाकार हैं जो वास्तव

दीपिका के सामने गोविंदा की भांजी आरती का खुलासा, 13 साल की उम्र में घर में हुई थी रेप की कोशिश

Image
इस बार 'बिग बॉस 13 वीकेंड का वार' में 'छपाक' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेगी। दीपिका पादुकोण, विक्रांत मस्सी और लक्ष्मी अग्रवाल घर के सदस्यों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे। मेकर्स ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें सभी प्रतिभागी अपने जीवन की कोई न कोई बुरी घटना का जिक्र सबके सामने करते नजर आएंगे। प्रोमो में आरती सिंह एक चौंकाने वाला खुलासा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने सबके सामने बताया,'13 साल की उम्र में मुझसे घर में बंद करके रेप की कोशिश की गई थी। उस बात के बारे में सोचकर आज भी मैं कांप रही हूं।' आरती की यह बात सुनकर सभी सन्न रह जाते हैं। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों से आंसू निकल आते हैं। इससे पहले आरती ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि दो साल तक उनके पास कोई काम नहीं थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गई थीं। Hindi News Bollywood Tv Govinda's niece Aarti singh revealed, at the age of 13, she was victim of rape attempt बिग बॉस 13 /  दीपिका के सामने गोविंदा की भांजी आरती का खुलासा, 13 साल की उम्र में घर में हुई थी रेप