कैसे बनाए सस्ता और अच्छा डिटर्जेंट पाउडर घर से ही , DETERGENT POWDER RAW MATERIAL AND WORK , HOW TO START A DETERGENT POWDER BUSINESS



आज इस पोस्ट में हम आपको डिटर्जेंट पाउडर यानि सर्फ़ के बारे में बताएंगे
जैसा की आप जानते है डिटर्जेंट पाउडर एक ऐसी चीज़  है जो हर घर में काम आती है या फिर यूँ कह लीजिए की जहा पर इंसान रहता है वह पर
डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल होता है ,
मार्किट में बहुत सारी कंपनी है जो डिटर्जेंट पाउडर बेचती है और काफी अच्छा मुनाफा कमाती है , आज हम आपको डिटर्जेंट पाउडर के बारे में पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप अपने घर पर ही अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट पाउडर बना सकते है सिर्फ 30 मिनट में ,

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए आपको सामान क्या चाहिए
डिटर्जेंट पाउडर बनाने में जो सामान मिलेगा वो कहा से मिलेगा
 कौन सा मेटेरियल क्या करता है




तो चलिए दोस्तों शुरू करते है सर्फ़ बनाने में काम आने वाले समान कौन कौन से है
एसिड स्लरी : एसिड स्लेरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है , सबसे अधिक DDBS ( dodycyl Benzene Sulphonate )  नाम से मिलने वाली चलती है , यह गहरे काले रंग की होती है इसे हार्ड एसिड स्लेरी भी कहा जाता है ,
दूसरी होती है हलके लाल और काले रंग की इसे LABSA  यानि Linear Alkyl Benzene Sulphonic Acid है ,

कास्टिक सोडा . कास्टिक सोडा २ तरह का होता है , आपको छोटे वाला कॉस्टिक सोडा लेना है , कास्टिक सोडा कभी भी सूखा नहीं मिलाया जाता इसको पहले प्लास्टिक के बर्तन में पानी में भिगोदे और पूरी तरह से ठंडा होने दे ,

सिलिकेट (सोडियम सिलिकेट)  :

सोडा ऐश : ( सोडियम कार्बोनेट ) दोस्तों जिसे आप हिंदी में कपडे धोने का सोडा कहते है , या वाशिंग सोडा कहते है वहीँ सोडा ऐश होती है , आपको हमेशा हलके भार वाला सोडा ऐश ही प्रयोग में लाना है क्योकि इसकी सफाई करने की ताकत ज्यादा होती है ,

सोडियम बाइकार्बोनेट : इसे सामान्य भासा में खाने का सोडा , मीठा सोडा और ठंडा सोडा भी कहा जाता है

सोपस्टोन पाउडर : यह वजन बढ़ने के काम आता है , परन्तु इसे काम ही मात्रा में मिलाना चाहिए क्योकि यह पानी में नीचे बैठ जाता है ,

SLS : Sodium Lauryl सल्फेट  यह झाग बनाने के काम आता है ,

कलर ग्रनुलेस : वाशिंग पाउडर में जो रंगीन , छोटे छोटे कण आप देखते है वह यही होते है और काफी सस्ते आते है , यह कपड़ो की चमक को बनाए रखने का काम करता है

CMC  : Carboxymethyl सेल्यूलोस, यह एक कपड़ो का रंग दूसरे पर नहीं चढ़ने देता , और मेल को दुबारा कपड़ो पर नहीं चढ़ने देता , साथ ही साथ यह क्लीनिंग एजेंट भी होता है ,

CBSX : यह एक तरह का व्हाइटनर होता है जो वाशिंग पाउडर में मिलाया जाता है , यह कपड़ो में चमक लाता है, यह महंगे वाशिंग पाउडर में इस्तेमाल किया जाता है ,

STPP : sodium tripolyphosphate , यह यौगिक कैल्शियम, मैग्नीशियम, और कपड़े से लोहे के साथ-साथ पानी को नरम करने के लिए, एक वेग बनाने के बिना अच्छी तरह से काम करता है।

यूरिया: आप सोडा ऐश की मात्रा काम करके यूरिया मिला सकते है ,

दोस्तों आपको डिटर्जेंट पाउडर कैसे बनाना है यह वीडियो में दिखाया  गया है वीडियो का लिंक नीचे दिया गया है ,


https://youtu.be/wZeBDIdelJw




आप यह सारा सामान यानि डिटर्जेंट पाउडर बनाने का सारा सामान किसी भी शहर के लोकल मार्किट से ले सकते है या फिर indiamart  से भी माँगा सकते है ,

कैसे बनाए डिटर्जेंट पाउडर  सिर्फ 10 रूपये किलो पढ़िए हमारी अगली पोस्ट में ,
दोस्तों अगली पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे आप सस्ता और अच्छा डिटर्जेंट पाउडर बना सकते है और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है , 
हमारी हर पोस्ट की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमे अभी ऊपर सब्सक्राइब वाले बटन पर जाकर सब्सक्राइब करे



Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .