Hero Super Splendor देगी अब और भी ज्यादा माइलेज, BS6 इंजन में हुई लॉन्च

Hero MotoCorp ने अपनी Hero Super Splendor को अपग्रेड करते हुए इसका BS6 कंप्लाइंट वाला मॉडल लॉन्च कर दिया है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में 1 अप्रैल 2020 से केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में कंपनी लगातार अपने लाइन-अप को अपग्रेड कर रही है। इसी कड़ी में अब Hero Super Splendor BS6 को लॉन्च किया गया है। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक के ब्रेक्स, सस्पेंशन और डायमेंशन में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक के दो वेरिएंट्स में आपको नए कलर स्कीम भी मिलेंगे। BS6 Hero Super Splendor में आपको Hero का i3S or 'idle start stop system' तकनीक मिलेगा, जिससे बाइक चलाते समय आपको बेहतर राइडिंग का अनुभव मिलेगा।

Comments
Post a Comment