Work from home , low investment Business , 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 बेहतरीन Business , Part - 2

 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 जबरदस्त business भाग - 2 

दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने आपको 5 बिज़नेस बताए थे जोकि 10 से 20 हज़ार रूपये में शुरू हो जाते है , अब आइये इस पोस्ट में हम आपको आगे के और 5  बिज़नेस बताते है , 



1 . सिलाई मशीन :

 दोस्तों एक साधारण सिलाई मशीन आपको 3 से 4000 में मिल जाती है वही अगर आप एक अच्छी गुणवत्ता की सिलाई मशीन खरीदते है तो यह आपको 10000 तक की मिलेगी , दोस्तों अगर आपको सिलाई पहले से आती है तो इसके द्वारा आप काफी सारे काम कर सकते है जैसे बैग सिलाई का काम , taddy बनाने का काम , लेडीज बुटीक खोल सकते है , इसके द्वारा आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है , अगर आपको सिलाई नहीं भी आयति तो आपको 2 से 3 महीने सिलाई सीखनी होगी , 




2 . पेन मेकिंग मशीन :

 दोस्तों यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हर जगह चलता है मार्किट में २ से 3 रूपये में बिकने वाला पेन आप मात्र 60 पैसे में बना पाएंगे , अगर आप किताबो की दुकानों पर बात कर लेते है और उन्हें यह पैन 1 रुपया 30 पैसे का देते है तो आपका यह पेन काफी अच्छा बिकेगा , इस तरह से अगर आप हर दिन का 100 पैकेट भी बेचेंगे तो आपको सभी खर्चा काटने के बाद 500 - 600 रूपये की बचत होगी , 

यह मशीन आपको 15000 रूपये में मिल जाती है , जिसके द्वारा आप हर दिन 1000 पेन बना सकते है , 




3 . पापड़ मेकिंग मशीन :

 दोस्तों आपको पता है की पापड़ की मांग हमेशा बनी रहती है , क्योकि पापड़ एक ऐसी वास्तु है जिसके बिना खाने का स्वाद और खाने को अधूरा माना जाता है , इसके आलावा पापड़ को ऐसे भी खाया जाता है , आपने देखा होगा रेलवे स्टेशन के बहार , बस स्टैंड पर , सिनेमा हाल , पार्को में इसकी बिक्री बहुत ज्यादा होती रहती है इसलिए इसकी बिक्री और मांग हमेशा और हर सीज़न में बनी रहती है इसलिए ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे कभी नुकसान नहीं होगा , दोस्तों अगर आप पापड़ का बिज़नेस करना चाहते है तो आपको पापड़ बनाने की मशीन लेनी होगी जिसकी कीमत अलग अलग है लेकिन अगर आप सबसे छोटी मशीन लेना चाहते है तो यह आपको 15 से 20 हज़ार में मिल जाएगी , 




4 . मसाला मेकिंग मशीन :

 दोस्तों मसाले एक ऐसी चीज़ है जिसका उपयोग हर घर में होता है यानि जब तक इंसान रहेगा तब तक इनकी मांग बनी रहेगी और आपको हमेशा फायदा होता रहेगा , इसके द्वारा आप हल्दी , मिर्च , धनिया , हल्दी आदि सभी को पीस कर पाउडर बना सकते है और इस पाउडर को मार्किट में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है , इसके लिए आपको एक मशीन लेनी होगी जिसे फ़ूड पुल्वेरीज़ेर मशीन कहते है , यह मशीन एक घंटे में 10 से 20 किलो मसाला पीस देती है , इस मशीन को आप 15000 से 20000 में ले सकते है , और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है , 




5 . दाल मेकिंग बिज़नेस : 

दाल मेकिंग बिज़नेस भी एक अच्छा बिज़नेस है इसमें आप साबुत अनाज की दाल बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है , इसमें आप चना , मुंग ,उर्द ,मसूर ,मटर आदि की दाल बनाकर मार्किट में बेच सकते है , इसके आलावा आप लोगो के अनाज की दाल बनाकर दे सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है , आपने देखा होगा की चना और चने की दाल में भी कितने पैसे का अंतर होता है इसी तरह बाकि सभी अनाज और उसकी दालों में बहुत पेसो का अंतर होता है , इसलिए आप इस बिज़नेस से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , अगर आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आपको एक मिनी दाल मेकिंग मशीन खरीदनी होगी जिसकी कीमत 14000 से शुरू हो जाती है , इसके आलावा आप अपने सामर्थय के हिसाब से कोई भी मशीन खरीद सकते है , 




दोस्तों ये थे हमारे आज के 5 नए बिज़नेस इससे अगले 5 बिज़नेस हम आपको अगले पोस्ट में बताएंगे , 

दोस्तों किसी भी बिज़नेस के बारे में जानकारी के बीएन उसे शुर न करे अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है 

Work from home , low investment Business , 10 से 20 हज़ार में शुरू होने वाले 5 बेहतरीन Business , Part - 1

link :

https://www.newsheadlinesplus.com/2021/01/me-low-investment-business-10-20-5.html

part - 1 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका