Online aadhaar card update- address update in Aadhaar card online कैसे update करे ?
Aaadhaar Card Update online / Aadhaar card मे address / documents कैसे update करे ? Aadhaar Card : दोस्तों Aadhaar Card भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक card है जिसके द्वारा आपकी पहचान होती है , यह हर जगह जरुरी है आपको आपकी पहचान बताने के लिए , bank account खुलवाने के लिए , Sim लेने के लिए , सरकारी योजना ( GOVT . Scheme ) का फायदा लेने के लिए , driving licence , property की खरीद बेच के लिए आदि कहने का मतलब है की Aadhaar Card बहुत ही जरुरी dcument है जो आपके पास होना चाहिए , भारत मे अब लगभग हर इंसान के पास Aadhaar Card है लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपके Aadhaar Card मे आपकी कुछ details गलत होती है , इसलिए आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उसे ठीक कराने के लिए भी आपको इधर उधर के बहुत चक्कर काटने पड़ते है , लेकिन अब आप इसे online भी update कर सकते है , दोस्तों Aadhaar Card Portal मे दिनों दिन कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहे है जिसके चलते अभी जब हम ये पोस्ट लिख रहे है उस समय आप सिर्फ अपना पता / Address ही update कर सकते है , AAdhaar card मे पता क्यों बदलना चाहिए :