Posts

Showing posts from July 24, 2023

खत्म होती जा रही चीन की दादागिरी , चीन के दुश्मन भारत से खरीद रहे Bramosh

Image
 दोस्तों चीन के बारे में तो आप सब जानते ही है ये हमेशा किसी न किसी देश की जमीन हड़पने में लगा रहता है और अपने पड़ोसियों को अपनी सेना और हतियारो के दम पर डराता रहता है , लेकिन धीरे धीरे भारत उसकी ये हेकड़ी निकालता जा रहा है क्योकि भारत तो चीन से डरता नहीं और जिस देश के साथ भी चीन दादागिरी करने की कोसिस कर रहा है वो सभी देश भारत से हतियार खरीद रहे है , इन हतियारो की खरीद से चीन को मिर्ची लगना तय है क्योकि ये तो चीन भी अच्छी तरह जानता है की भारत अपने सभी हथियार चीन को ध्यान में रखते हुए ही बनाता है इसलिए जब भी कोई देश भारत से हथियार खरीदता है तो चीन की सांसे फूल जाती है और वो हथियार खरीदने वाले देशो को धमकी दे डालता है , हाल ही में ऐसा ही फिलीपींस के साथ हुवा था , क्योकि चीन फिलीपींस की समुद्री सीमा मे घुसकर उस पर कब्ज़ा करना चाहता है , जिसके लिए अब फिलीपींस ने bramosh को तैनात करने का मन बनाया है और bramosh के होते हुए कोई भी समुद्री distroyer फिलीपींस की सीमा मे नहीं जा सकता क्योकि ब्रमोश को रोकना अभी तक ना मुमकिन है , तो इसके चलते अब चीन को फिलीपींस को तो भूलना ही पड़ेगा ,  लेकिन फिलीपींस क