Work From Home , कम लागत में गांव में शुरू होने वाले 9 बिज़नेस जो हमेशा देते रहेंगे कमाई

 नमस्कार दोस्तों ...

आज हम बताने जा रहे है गांव से शुरू होने वाले 9 बिज़नेस जिन्हे आप बहुत ही कम लागत में शुर हो जाते है और कभी ख़तम नहीं होंगे साथ ही साथ ये बिज़नेस बहुत ही प्रॉफिटेबल और  लाभदायक है  , जो आपको हमेशा मुनाफा ही मुनाफा देते रहेंगे , 

तो आइये दोस्तों शुरू करते  है 9 कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस 


1. FISH FARMING BUSINESS  : ( मछली पालन ) ; 



दोस्तों अगर आपके पास बहुत कम जमीं है और आपके आस पास कोई नदी , नहर या टूबवेल है झा से आप जरूरत पड़ने पर पानी ले सके , तो मछली पालन का कम आपको बाकि किसी भी खेती से अच्छा रहेगा , अगर आपके पास 1 बीघा जमीन है तो आप इस कम को 50 हज़ार रूपये में शुरू कर सकते है और हर महीने सभी खर्चा काटने के बाद 15 हज़ार रूपये महीना कमा सकते है , यह एक ऐसा बिज़नेस है जो आपको 12 महीने मुनाफा देगा , 


2. DAIRY FARMING BUSINESS , :



 दोस्तों गांव में आप डेयरी फार्मिंग यानि गाय, भेस पल कर और ढूढ का कम करके अच्छा पैसा कमा सकते है , इसके लिए अगर आप अपने दूध को आस पास के कसबे या शहर में ले जाकर बेचते है तो आपका मुनाफा काफी बढ़ जाता है , अगर आप गाय के दूध का व्यापार करना चाहते है तो आपको 2 से ३ लाख रूपये लगाने होंगे जिनसे आप हर महीने 30 हज़ार तक की बचत कर सकते है , 


3. Goat  Farming Business : बकरी पालन : 



दोस्तों बकरी पालन का कम भी एक बहुत ही प्रॉफिटेबल , मुनाफा देने वाला और कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस है , 


4. मशरूम फार्मिंग बिज़नेस : MUSROOM FARMING BUSINESS



 दोस्तों ये बिज़नेस बहुत ही प्रचलन में है , लोग इसे घर के एक बड़े कमरे से भी कर रहे है और लाखो रुपया कमा रहे है , अगर आपके पास जगह कम है और आप एक लाख से 2 लाख रूपये लगा सकते है तो कम शुरू होने के बाद आपको हर महीने 30 से 40 हज़ार की बचत होगी , 


5. POULTRY FARMING  , मुर्गा फार्म बिज़नेस :



 ये बिज़नेस भी बहुत प्रचलन में है आप इसे भी काफी कम पैसे से शुरू कर सकते है और हर महीने काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , 


6. ALOVERA FARMING ,एलोवेरा फार्मिंग बिज़नेस :



 एलोवेरा फार्मिंग का बिज़नेस भी एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है , अगर आप एलोवेरा फार्मिंग का बिज़नेस करते है तो इससे पहले आपको इसे खपत या खरीदने वाली कंपनियों से बात करनी होगी , इसे करने से पहले आपको बात जरूर कर लेना चाहिए , अगर आप ऐसा कर लेते है तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होता है , 


7. Cattle Feed Business :



 दोस्तों अगर आप गांव में है तो आपने देखा होगा की यह पर गाय , भेस , बकरी आदि बहुत ज्यादा होती है , यह पर इनके फीड का बिज़नेस भी बहुत चलता है अगर आप एक , दो लाख लगाकर एनिमल फीड की फैक्ट्री लगा लेते है तो आपको हर महीने 15 से 20  हज़ार का फायदा होगा , 


8. Bee Farming : 



दोस्तों bee Farming यानि मधुमखी पालन का बिज़नेस भी हमेशा मुनाफा देने वाला होता है , इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते है ऑर्डर हर महीने १० से १५ हज़ार रूपये कमा सकते है , 


9. FLOUR MILL , आटा चक्की का बिज़नेस :




 दोस्तों अगर आप छोटे स्टार पर कम करने चाहते है तो आप इस बिज़नेस से हर महीने 5000 रूपये कमा सकते है लेकिन अगर आप इसे थोड़े बड़े स्तर पर करे तो आप किसानो से अनाज खरीद लीजिए और और इनका आटा बनाने के बाद आप इसकी पैकिंग करने के बाद हर एक किलो पर 5 रूपये बचा सकते है यानि अगर आप हर दिन 200  किलो का भी सप्लाई करते है तो भी आप हर दिन 1000 रूपये कम सकते है या उससे ज्यादा भी कमा सकते है , इसे पैक करने के लिए आपको पैकिंग बैग अपने पास के शहर से मिल जाएंगे , 

इसे बेचने के लिए आप अपने पास के कसबे या शहर की करियाने की दुकानों से संपर्क करना होगा यह पर आप हर रोज काफी सारा माल सप्लाई कर सकते है , 

तो दोस्तों ये थे 9 ऐसे बिज़नेस जिन्हे आप गांव में शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है , 

दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी तो हमे सब्सक्राइब कीजिए ये बिलकुल फ्री है और हमेशा फ्री रहेगा , 

FOLLOW US : 





कम लागत में गांव में शुरू होने वाले 9 बिज़नेस जो हमेशा देते रहेंगे कमाई 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .