Business idea। सिर्फ 40000 लगाकर शुरू करे ये business। हर महीने कमाई होगी 2 लाख से ज्यादा। मॉल घर पर मिलेगा। घर से मॉल बिकेगा।

 BUSINESS, 

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे एक ऐसे PRODUCT के BUSINESS के बारे मे जो लोगो के लिए बहु लाभदायक है और आप इसके बिज़नेस बहुत ही ज्यादा सस्ते मे कर सकते है।  




येह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आसानी से आपके शहर से भी मिल जाएगा , लेकिन इसका वास्तविक दाम बहुत कम होता है और यह बाजार मे बहुत ज्यादा दामों पर बेचा जाता है , 

आपको भी ऐसे ही करना है आपको यह WHOLESALE RATE मे खरीदना है और RETAIL मे SALE करना है , ये WHOLESALE मे कहा से मिलेगा ये भी बताएंगे और आप इसे RETAIL मे कहा पर बेच सकते है ये भी बताएंगे। 

अब सवाल ये आता है की लोग इसे खरीदेंगे क्यों , इसके फायदे क्या होते है , तो सबसे पहले इसके फायदे जानते है 


1 .आपके बढे हुए वजन को बहुत तेजी से कम करता है। 

2 . मधुमेह की समस्या मे लाभदायक है 

3 . सिर दर्द मे दवाई की तरह तेजी से काम करता है। 

4 . ह्रदय के लिए लाभदायक है। 

5 . कोलोस्ट्रोल को कम करता है।  

6 . एकाग्रता को बढ़ाता है।  

7 . एंटीऑक्सीडेंट होता है।  

8 . भूख पर नियंत्रण करता है।  

9 . कैंसर मे भी लाभदायक है। 

10 . रक्तचाप ( BP ) की समस्या को दूर करता है।  

11 . हड्डियों को मजबूत बनाता है। 

12 . एंटी एजिंग की समस्या को दूर करे। 

13 . बालो के लिए फायदेमंद। 


अब इसके फायदे जान चुके है आपको पता चाल गया होगा की लोग इसे क्यों खरीदते है। 


अब बात करते है इसके WHOLESALE RATE के बारे मे की आप इसे कितने रूपये किलो खरीद सकते है। 

सबसे पहले आप इसे बड़े COFFEE उत्पादक राज्य जैसे कर्नाटक , केरल ,तमिलनाडु के सेलर से DIRECT कांटेक्ट करे यहाँ से आपको सबसे सस्ते मे COFFEE मिल जाएगी , 

इससे अलग आप INDIAMART से भी इसे ले सकते है यहाँ से आपको 200 रूपये किलोग्राम मे आपको अच्छी COFFEE मिल जाएगी , यहाँ से आप जितना ज्यादा मॉल खरीदेंगे उतना ज्यादा आपको सस्ते मे मिलेगी। 


अब बात करते है की यह MARKET मे कितने दाम मे मिलती है , अगर आप इसे LOCAL MARKET से लेने जाएंगे तो आपको 1000 रूपये की 1 किलोग्राम COFFEE मिलेगी। 










और अगर आप इसे ONLINE , AMAZON।  FLIPKART जैसी WEBSITE पर देखेंगे तो आपको यह 900 रूपये से लेकर 3500 रूपये किलोग्राम तक मे मिलेगी। 




कितना होगा प्रॉफिट :

आपको एक किलो GREEN COFFEE मिलेगी 200 रूपये मे , और अगर आप इसे बहुत ज्यादा अच्छी PACKING मे पैक करेंगे तो आपको इसे पैक करने मे 100 रूपये का खर्चा आएगा जिसमे आप इसे स्टील के PREMIUM डिब्बी मे पैक कर सकते है , इसके आलावा अगर आप इसे NORMAL पैकिंग मे पैक करेंगे  तो आपको 15 रूपये मे एक किलो पैक हो जाएगी। 

लेकिन जितनी अच्छी आप पैकिंग करोगे उतना ही अच्छा आप MARKET मे दाम तय कर सकते हो ,

अभी हम नार्मल PACKING की बात करते है , 

जिसमे 200 रूपये की COFFEE , 15 रूपये की पैकिंग , 85 रूपये का सभी अन्य खर्चा , 

कुल मिलाकर 300 रूपये किलो आपको पड़ेगी , 

अगर आप मार्किट मे इसे 1200 रूपये किलोग्राम मे बेचते हो तो आपको एक किलो पर 900 रूपये बचेंगे ,

इसके आलावा अगर आप बहुत अच्छी COFFEE लेते हो जो की 500 रूपये किलो तक मे मिलती है और PACKING और अन्य खर्चा 200 रूपये लगते हो और SUPER PREMIUM QUALITY मार्किट मे देते हो तो आप इसे 3500 रूपये किलो ग्राम मे भी SALE कर सकते हो ,

यहाँ पर आपको एक किलो बेचने के बाद 3500 - 700 = 2800 रूपये बचेंगे 


हमारी सलाह  ये है की आप दोनों तरह की COFFEE की PACKING करे क्योकि MARKET मे हर तरह का ग्राहक है , 


अब मानते है की आप हर दिन NORMAL COFFEE को 5 किलो सेल होता है , और प्रीमियम का सिर्फ एक किलो SALE होता है तो आपको बचेगा , 

900 जो की NORMAL COFFEE के एक किलो के सेल पर प्राप्त होगा तो 5 किलो पर आपको 900 x 5 = 4500 

और PREMIUM COFFEE पर 2800 हर एक किलो पर मिलेगा , तो एक किलो पर आपको 2800 रूपये बचेगा 

कुल बचत : 2800 + 4500 = 7300 हर दिन बचेगा ,

जोकि महीने का 7300 X 30 : 219000 ( 2 लाख 19 हजार रूपये )



कम शुरू करने का खर्चा :

GST NUMBER , 500 रूपये 

FOOD LICENCE , 1500 रूपये 

TRADEMARK , 12000 रूपये 

कंपनी REGISTRATION , 3000 रूपये 

BANK ACCOUNT , 1000 रूपये 

ELECTRICITY CONNECTION , 5000 रूपये 


कुल DOCUMENT खर्चा जोकि एक बार होगा : 500 + 1500 + 12000 + 3000 + 1000 + 5000 = 23000 रूपये 


मशीन : WEIGHT MACHINE , 1000 रूपये 

PACKING MACHINE: 1500 रूपये, 

GRINDER, 5000 रूपये 


यह खर्चा भी आपका एक बार लगेगा :

7500 रूपये 

30500 कुल खर्चः 


कहा पर बेचेंगे : 

AMAZON , FLIPKART , SNAPDEAL, TATA CLIQ, RELIANCE MART , BIG BASKET , PAYTM MALL , और भी बहुत सारी कंपनी है , सभी से एक एक किलो का आर्डर भी आये तो 7 किलो PRODUCT होता है , 

हमने ऊपर आपको सिर्फ 5 किलो के हिसाब से PROFIT दिखाया है ,


NOTE : आपको PROFIT आपके SALE पर निर्भर करेगा। जितनी आपकी सेल होगी उतना ही जयादा प्रॉफिट होगा। आप QUALITY और पैकिंग अच्छी रखे ज्यादा प्रॉफिट होगा।  

किसी भी BUSINESS को करने से पहले आप उसकी जानकारी जरूर ले , पहले पूरी अच्छी तरह समझे अच्छा लगे तो ही शुरू करे।


Business idea। सिर्फ 40000 लगाकर शुरू करे ये business।  हर महीने कमाई होगी 2 लाख से ज्यादा।  मॉल घर पर मिलेगा।  घर से मॉल बिकेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .