कोई भी Cryptocurrency , बिटकॉइन आदि खरीदे सिर्फ 100 रूपये में , How and from where to buy Cryptocurrency , Bitcoin
दोस्तों लोगो का रुझान दिन पर दिन क्रिप्टोकोर्रेंसी की तरफ बढ़ता जा रहा है पहले विदेशी लोग इसमें investment करते हे लेकिन अब भारतीय लोग भी इसे बढ़ चढ़ कर खरीद रहे है , कमल की बात यह है की मार्किट लगभग हर दिन एक नै cryptocurrency launch हो रही है ,
तो दोस्तों अब अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कहा से और कैसे खरीद सकते है वो भी सिर्फ 100 रूपये की छोटी सी रकम से ,
दोस्तों आपको पता होगा की जैसे stock मार्किट में कोई भी शेयर खरीदने के लिए Demat account की जरूरत होती है ठीक उसी तरह आपको cryptocurrency खरीदने के लिए भी अकाउंट बनाना होता है ,
इसके लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है जहा पर आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है और मात्र 100 रूपये से भी cryptocurrency खरीदना शुरू कर सकते है ,
ऐसे में हम आपको Wazirx cryptocurrency एक्सचेंज के बारे में बताने जा रहे है , आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी अपना कॉउंट बना सकते है या फिर सीधा playstore से wazirx के नाम से application डाउनलोड कर लीजिए ,
नीचे फोटो में आपको दिखाया गया है ,
इसके बाद आप यह पर अपना मोबले नंबर और email id देकर यह पर अपना account बना सकते है सिर्फ 10 से 15 मिनट लगेंगे और आपका अकाउंट खुल जाएगा ,
इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज , कागजात की जरूरत पड़ेगी जैसे
aadhar card
pan card
bank डिटेल्स
mobile number
email id
बस ये सभी डिटेल्स आपको डालनी होगी और इसके बाद आप अपना अकाउंट बना पाएंगे और कोई भी cryptocurrency खरीद पाएंगे ,
यह पर आप कम से कम 100 रुपया जमा कर सकते है ,
नोट: हम यह पर आपको सिर्फ बाजार के रुझान को देखते हुवे सिर्फ विकल्प के बारे में बता रहे है , हम यह पर किसी भी तरह की investment की सलाह नहीं देते और साथ ही किसी भी तरह की application और exchange का समर्थन नहीं करते , कहि भी investment करने से पहले आप अपना खुद का निर्णय ले , किसी भी तरह के profit या loose से हमारा कोई लेना देना नहीं है , अपनी investment और उससे होने वाले लाभ , हानि के आप खुद जिम्मेदार होंगे ,
धन्यवाद
कोई भी Cryptocurrency , बिटकॉइन आदि खरीदे सिर्फ 100 रूपये में
tags :
cryptocurrency, digital currency, Bitcoin, Ethereum, Binance coin, dogecoin, dogecoin, elen musk, today bitcoin price, price prediction, best cryptocurrency exchange, how to buy cryptocurrency, top 10 cryptocurrency,
Comments
Post a Comment