भारत अमेरिका चीन यूक्रेन रूस तुर्की , defence news alert


 

भारत ने सभी दशो की मदद की थी इसी में तुर्की भी आता है , 

भारत ने तुर्की को भी अनाज भेजा लेकिन तुर्की ने क्या किया उन्होंने ये अनाज नहीं लिया और कहा की ये अनाज खराब है खाने लायक नहीं है , इससे भारत के अनाज की और भारत की international बेइज़्ज़ती भी करने की कोसिस की गयी , भारत ने इसी अनाज को egypt को भेजा जिन्होंने ने इस अनाज को लिया और इसे अच्छा भी बताया और इसके बाद भारत को और अनाज का आर्डर भी दिया , 

आप यद् होगा की un के साथ मिलकर तुर्की ने रूस और यूक्रेन के बीच एक समझौता करवाया जिसमे ये बात तय हुयी की रूस यूक्रेन के व्यापारिक शिप पर हमला नहीं करेगा , 

और इसी के चलते यूक्रेन का अनाज तुर्की पहुंचने लगा , लेकि ये डील सिर्फ 18 मई तक थी जिसके खतम होने से पहले ही तुर्की ने इस डील को बढ़ने के लिए एड़ी छोटी का दम लगाया और अब इस डील को finally 2 महीने के लिए extend कर दिया गया , लेकिन 2 महीनो के बाद क्या , यूक्रेन से अनाज आ नहीं पाएगा , भारत अनाज देगा नहीं , इनके पास इतना पैसा है नहीं की 2 महीने में साल का अनाज लेकर स्टोर कर ले , अब आएगी अकाल ठिकाने , 


पूरी दुनिया पर आ रही है मुसीबत और कारन है अमेरिका , दरअसल अमेरिका की एकनॉमी इस वक्त बहुत ही ज्यादा बुरे वक्त से गुजरने जा रही है , 31 trilion $ का कर्ज और उसे चुकाने के लिए पैसा नहीं , और $ छपने की बात कर रहा अमेरिका , इसके लिए सिर्फ १२_13 दिन बचे है अगर क़िस्त नहीं दे पाया और और दिवालिया घोसित हुआ तो दुनिया भर के शेयर मार्किट में कोहराम मच जाएगा ,

अब होने क्या वाला है अमेरिका की सर्कार debt celing बढ़ने की बात कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टियों ने मना कर दिया है अगर पार्टी मानेंगी तो बात बनेगी नहीं मानेंगी तो अमेरिका के साथ साथ संकट आना तय है , खेर कोई भी देश अपने देश की फजीहत नहीं करना चाहती तो उम्मीद ये है की महीने के अंत तक विपक्षी पार्टी मन जाए और अमेरिका पर और कर्ज तो बढ़ेगा लेकिन default होने से बच जाएगा 



अब से 7 -8 साल पहले प्रधानमंत्री अमेरिका गए थे और tesla के मालिक elon musk से मिले और tesla को भारत लेन की कोसिस की जिससे भारत में investment आ सके और भारत के लोगो को रोजगार मिल सके लेकिन उस वक्त elon मुश्क ने हलके में लिए और tesla चली गयी चीन , elon musk भारत को हलके में लेते हुए ये छह रहे थे की चीन में गाड़ी बनाएंगे और भारत में बेचेंगे , 

लेकिन भारत ने भी शर्त राखी की भारत में बनेगी तो भारत में बिकेगी , 

अब जब से apple ने भारत में अपनी manufacturing शुरू की है और बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाया है तब से बाकि कम्पनिया भी भारत आना चाहती है और इन्ही में एक है टेस्ला , अब से एक महीने पहले ये खबर खूब viral हुयी की elon musk ने pm मोदी को follow किया , और अब एक महीने बाद telsa भारत आना चाहती है इसके लिए बातें जारी है , 


वक्त बड़ा बलवान होता है ये कुछ भी करवा देता है चीन ने भी भारत के आगे हाथ फैला दिए है , अब कल ही हमने आपको खबर दी थी की चीन ने ऑस्ट्रेलिया , श्री लंका और इंडोनेशिया से मदद मांगी थी लेकिन भारत से नहीं इसी के चलते अब चीन ने भारत से भी मदद मांगी है और कहा की भारत इसे ढूंढ़ने में हमारी मदद करे और भारत ने मदद करते हुवे कई अहम् जानकारी चीन को दी है जिसम जहाज के डूबने की जगह भी शामिल है , 


भारत अमेरिका चीन यूक्रेन रूस तुर्की , defence news alert 


Note : These all information collect from internet we can't provide gaurantee that these all are 100% correct or note . There may be some fluctuation in these news . 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका