pmssy govt scheme hindi - Govt .Scheme -pradhan mantri swasthya suraksha yojana PMSSY full details - all about PMSSY

प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना यानि PMSSY एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है , इसे साल 2003 मे शुरू किया गया था , इस scheme के अंदर भारत के उन क्षेत्रों मे स्वास्थ्य लाभ पहुंचना है जहा तक अभी स्वास्थ्य लाभ कम मिल पाते है या नहीं मिल पाते , ऐसे क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सम्बंदि बुनियादी ढांचे को मजबूत करना इस scheme का मुख्य उद्देश्य है , इस योजना PMSSY के दो मुख्य उद्देश्य है जिसमे पहला देश के अंदर नए AIIMS की शुरुआत करना और दूसरा अभी हाल मे जो सरकारी मेडिकल कॉलेज / hospital है उनका आधुनिकरण करना और उनमे सेवाओं का आसानी से उपलब्ध कराना इस योजना के दो मुख्य उद्देश्य है , इसी योजना के अंतर्गत मुख्यता स्वास्थ्य सेवा , स्वास्थय से जुडी समस्याओ का अध्धयन करना , और उन्हें बेहतर बनाने से है , अगर एक लाइन मे कहा जाए तो ये PMSSY एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत नए medical college और हॉस्पिटल खोले जाएंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ उन्हें आसान बनाया जाएगा , इस पोस्ट मे आगे हम PMSSY के लाभ , विशेषताओ , चुनौतिओं और इसके क्या प्रभाव होंगे उसके बारे मे विस्तार से जानेंगे , प्रधानमंत