राम मंदिर पर अयोध्या नाम से फिल्म बना रहीं हैं कंगना, शादी के सवाल पर कहा- स्वयंवर कराइए

Image result for kangana ranaut images 
राजधानी पटना में आयोजित भास्कर उत्सव के तीसरे दिन एक्ट्रेस कंगना रनोट पहुंचीं। शहर के बापू सभागार में पहुंचते ही कंगना ने दर्शकों से पूछा 'का हाल बा पटना'? जवाब मिला-सब ठीक बा। इसके बाद कंगना ने भोजपुरी में कहा- 'सभी भाई-बहिन के प्रणाम'। कंगना ने कहा, 'पटना आकर सबसे पहले उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया। इतना लिट्टी-चोखा खाया कि मुझे नींद आने लगी।' कंगना से अभिनेता रवि किशन से कई मुद्दों पर बात की। कंगना ने बेबाकी से सभी सवालों के जवाब दिए। बातचीत के प्रमुख अंश:
रवि किशन: आप हमेशा बॉलीवुड में पंगा लेती रहती हैं। अपने कुछ पंगे सुनाएं?
कंगना: पंगों की लिस्ट लंबी है। सुनाने बैठूंगी तो सुबह हो जाएगी। बचपन में स्कूल में प्रार्थना करते समय हम गप्पे मार रहे थे, टीचर ने सिर पर छड़ी मारी। गुस्से में मैंने छड़ी तोड़ दी। प्रिंसिपल ने मां को बुलाया तो मां ने मेरा पक्ष लिया और कहा धूप में बच्चों को बैठाएंगे तो ऐसा ही होगा।
Image result for kangana ranaut images
रवि किशन: क्या आप मां काली की भक्त हैं?
कंगना: हर लड़की में सिक्स सेंस होता है। मेरे बारे में लोग कहते हैं कि ये अकेली कैसे लड़ लेती है। इंडस्ट्री के माफिया एक तरफ और मैं एक तरफ। ये सब मेरे मां बाप के आशीर्वाद और महादेव की कृपा है। मैं अपने दिल की करती हूं। लोगों को चाहे जैसा लगे।
रवि किशन: बिहार आप दूसरी बार आई हैं कैसा लग रहा है?
कंगना: मगध का इतिहास हम बचपन से पढ़ रहे हैं। बचपन में पहली बार आई थीं, तब घूम नहीं पाई थी। मेरे योग गुरु सुरेंद्र नारायण वह पटना के हैं। 
रवि किशन: बिहार के कई दिग्गजों को इतिहास है। बिहार बेस कोई फिल्म करना चाहती हैं?
कंगना: मैं चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हूं। फिल्म इंडस्ट्री ने इतिहास के साथ न्याय नहीं किया है।
Image result for ravi kishan image
रवि किशन: जब आप शूटिंग नहीं करती तब क्या करती हैं?
कंगना: मेरा भांजा है। उसके साथ खेलती हूं। पहले और चीजें करती थीं। लेकिन, अब उसके साथ ही खेलती हूं। उसके साथ बच्चा बनकर वक्त बिताती हूं।
रवि किशन: कौन सा खेल पसंद है?
कंगना: मणिकर्णिका के लिए तलवारबाजी सीखी थी। यह खेल पसंद आया। अब पंगा के लिए कबड्‌डी खेली तो इसमें भी मजा आया।
रवि किशन: फिल्मों के लिए अपने आप को कैसे तैयार करती हैं?
कंगना: मैं जो किरदार करती हूं, उसमें खो जाती हूं। इससे लोगों का प्यार मिलता है। लोगों ने मेरी कमियां इग्नोर भी की हैं।
Image result for kangana ranaut images

रवि किशन: पंगा लोग परिवार सहित क्यों देखें?
कंगना: पंगा पारिवारिक फिल्म हैं। यह एक परिवार की कहानी है। यह फीलगुड फिल्म है। आपको मजा आएगा।
रवि किशन: आप साधारण लड़की होती तो क्या करतीं?
कंगना: यह बहुत पेचीदा सवाल है। हो सकता है कोई अच्छा बिहारी लड़का मिलता तो यहीं सेटल हो जाती।
रवि किशन: आप इटेलियन मॉडल जैसी लगती थीं, क्यों वजन बढ़ाया आपने?
कंगना: मुझे खाने का बहुत शौक है। जयललिता पर बन रही फिल्म में थोड़ा वजन बढ़ाना जरूरी था, इसलिए बढ़ाया।
रवि किशन: कंगना किस तरह की इंसान हैं? आप कौन हो?
कंगना: मैं बहुत ही सही इंसान हूं। हर शेड है मुझ में। ओवरऑल मैं बहुत सही हूं।
Image result for ravi kishan image
रवि किशन: आप शादी कब करेंगी?
कंगना: आप मेरे लिए स्वयंवर रखिए यहां पर। हमारे शास्त्रों में लड़की के लिए स्वयंवर का वर्णन है। लड़की खुद पसंद करके लड़का चुनती थी। अब यह परंपरा खत्म हो चुकी है, मैं अपने लिए लड़का कैसे पसंद करूं।
रवि किशन: आप सबसे अमीर हीरोइन हैं। कितना पैसा है आपके पास?
कंगना: एक हद तक इंसान को पैसों की जरूरत होती है। मैंने अपने गांव वालों के लिए मंदिर बनवाया। रामकृष्ण मिशन के लिए अस्पताल बनवाया। मैं इसी तरह के काम करती हूं। हमें तय करना चाहिए कि अपनी कमाई का एक हिस्सा लोगों के साथ बांटेंगे।
रवि किशन: कंगना की अंग्रेजी पर लोगों ने खूब ताने कसे। अब कंगना फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं। आपकी इंग्लिश टीचर का नाम क्या है।
कंगना: मुंबई में नवाज हैं, वो पारसी हैं। उनके इंस्टीट्यूट में पूजा हैं जो मुझे अंग्रेजी सिखाती हैं। तानों की परवाह मैंने कभी नहीं की। 

रवि किशन: आपके हेयर स्टाइल का क्या नाम है?
कंगना: करली हेयर ही मेरे बालों का नाम होगा। मुझसे पहले किसी हीरोइन ने अपने नेचुरल करली हेयर यूज नहीं किए। इसका श्रेय मुझे जाता है।
रवि किशन: खाना बनाती हैं, क्या पसंद है?
कंगना: मैं इंडियन खाना बनाती हूं। गाजर का हलुआ, राजमा-चावल, कड़ी-चावल और एकदम गोल रोटी बेल लेती हूं। जयललिता के लिए वेट बढ़ाना है, इसलिए सब खा रही हूं।
रवि किशन: कोई ऐसा रोल जिसे देखकर लगा हो, इस एक्ट्रेस से बेहतर मैं कर लेती।
कंगना: नहीं ऐसा तो नहीं लगा, लेकिन कुछ फिल्में हैं, जिसे देखकर लगा कि मैं यह रोल करती। मदर इंडिया में नरगिस वाला रोल करना पसंद है।
रवि किशन: एक लाइन में खुद को कैसे बयां करेंगी?
कंगना: आप पूरी जिंदगी को कैसे एक लाइन में समेट सकते हैं। (रवि ने कहा- मैं खुद को औघड़ कहता हूं, कंगना बोलीं- मैं धाकड़ हूं।
रवि किशन: आपने अपनी फिल्म प्रोडक्शन शुरू की है, क्या नाम रखा है?
कंगना: मणिकर्णिका फिल्म के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है। इससे पहली फिल्म अयोध्या राम मंदिर पर फिल्म बना रहे हैं। हमें तो अपने देश के लिए जीना है।
रवि किशन: बहुत सारे राजनीतिक दल आपको आमंत्रित कर रहे हैं। राजनीति में आएंगी क्या?
कंगना: मेरे दादाजी एमएलए रह चुके हैं। मेरी इच्छा है कि मैं फिल्मों में रहूं। अभी तो कोई इरादा नहीं है। लेकिन, राजनीति में रवि किशन जो मजा ले रहे हैं, वो मैं भी लेना चाहती हूं।

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका