Redmi Note 9 pro और Redmi Note 9 pro Max भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये
शाओमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 pro और Redmi Note 9 pro Max को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन की लॉन्चिंग पहले ऑफलाइन होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इवेंट का आयोजन ऑनलाइन किया गया। Redmi Note 9 सीरीज रेडमी नोट 8 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। दोनों फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो दोनों फोन में फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी दी गई है। तो आइए जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...
Redmi Note 9 pro की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। Redmi Note 9 pro में चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है।
Redmi Note 9 pro की बैटरी और कनेक्टिविटी
इसमें 5020एमएच की बैटरी मिलेगी लेकिन इसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर बॉक्स में मिलेगा। फोन में भारतीय नेविगेशन सिस्टम नाविक का भी सपोर्ट है। यह फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा जिनकी कीमतें क्रमशः 12,999 रुपये और 15,999 रुपये हैं। इस फोन की बिक्री अमेजन, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर से 17 मार्च से होगी।
Redmi Note 9 pro Max की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में भी 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में रेडमी नोट 9 प्रो की तरह चार रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है।
Redmi Note 9 pro Max की बैटरी और कनेक्टिविटी
इसमें भी 5020एमएच की बैटरी मिलेगी लेकिन इसके साथ बॉक्स में 33 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन में भारतीय नेविगेशन सिस्टम नाविक का भी सपोर्ट है। यह फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा जिनकी कीमतें क्रमशः 14,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये हैं। इस फोन की बिक्री अमेजन, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर से 25 मार्च से होगी।
ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME , FREELANCING JOBS , COPY PASTE JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,
INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS 2020, 2020, packing jobs
Comments
Post a Comment