GOOD NIGHT SHAYARI , GOOD NIGHT PHOTO , GOOD NIGHT IMAGE , GOOD NIGHT




1. हम तो देखेंगे तेरी दर्दो वफ़ा कौन सी है
जिसपे मरता है सारा जहां वो वफ़ा कौन सी है
करदे क़त्ल या लगले सीने से
बता दोनों में से तेरी रजा कौन सी है ,,





2. ढूंढेगी निगाहे तो कोई मिल ही जाएगी
पर कौन तुम्हारी तरह चाहेगी
देखेगी वो भी प्यार भरी नजरो से
पर वो तुम्हारे जैसी नजर कहा से लाएगी ,,





3. यूँ मिली जो निगाहे मोहब्बत इत्तफाक हो गई
रह में चलते चलते मुलाकात हो गई
जब से बसाया है उन्हें अपनी निगाहो में हमने
पता नहीं चलता कब दिन और कब रात हो गयी ,,





4. बैठेंगे चांदनी रात में
जहां चाँद सितारों की बरसात होगी
जी रहे है इसी आस में की
एक दिन तुमसे मुलाकात होगी ,,





5. कलम उठती है मगर लफ्ज़ नहीं मिलता
जिसको ढूंढ़ता है दिल वो सनम नहीं मिलता
यूँ तो फिरते है वो जमाने के साथ
मगर एक मेरे लिए ही उन्हें वक़्त नहीं मिलता ,,




6. में गा तो लेता पर ये आवाज़ बेवफा है
में बजा तो लेता पर ये साज़ बेवफ़ा है
बनाने को तो में ताजमहल भी बनवा देता
पर अपनी तो मुमताज भी बेवफा है ,,





7. आँखों में अगर आंसू हो तो होठो पर मुस्कराहट लानी पड़ती है
मोहब्बत कम्बखत चीज़ ही ऐसी है
जिससे हो उसी से छुपानी पड़ती है ,,


tags : good night shayari ,  good night photo , good night image , good night sms , good night message  ,

Comments

Popular posts from this blog

IPL schedule 2025 with venue and time -ipl 2025 -full overview tata ipl 2025

हर महीने 27 लाख और सालाना 3 करोड़ 62 लाख की कमाई देने वाला बिज़नेस लागत भी है कम

घर बैठे कीजिए लहसुन , गार्लिक पेस्ट की पैकिंग का काम , हर महीने कमाए १ लाख रूपये