कैसे सिर्फ 23 रूपये से शुरू करे अपना बिज़नेस हर दिन 96000 रूपये तक कमाए ? BEST WORK FROM HOME BUSINESS IDEA

नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप एक बहुत छोटी सी लगत में हरसिंगार , ( नाईट जास्मिन , या पारिजात ) का बिज़नेस शुरू कर सकते है और हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते है , 





दोस्तों हरसिंगार का पौधा औशधीय गुणों से भरा हुवा है , इसकी , पत्ती , छाल , फूल सभी चीजे इस्तेमाल में लाई जाती है , 

इसके के क्या क्या फायदे है और यह किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है इसके लिए दिए गए नीले रंग की लेन को क्लिक करे ,


दोस्तों मुख्यता आप हरसिंगार का बिज़नेस दो तरह से कर सकते है ,

1. एक हरसिंगार के पाउडर का बिज़नेस 


2. हरसिंगार के ESSENTIAL OIL का बिज़नेस 


दोस्तों ऊपर दिए गए दोनों ही बिज़नेस आप बड़ी आसानी से और घर से शुरू कर सकते है वो भी बहुत कम लागत में , 


१. हरसिंगार के पाउडर का बिज़नेस :

आप इसे घर पर भी बना सकते है या ये पाउडर आपको 350 रूपये किलो मिलता है और अगर आप चाहे तो मात्र 40 रूपये किलो आप इसे घर पर भी बना सकते है , 

घर पर बनाने के लिए आपको इसकी सुखी पट्टी लेनी है और बारीक पीस लेनी है , बस बन गया आपका पाउडर . अगर आपको अपने आस पास या लोकल मार्किट से यह पट्टी नहीं मिलती तो आप इन्हे indiamart  से 23 से 35 रूपये किलो में खरीद सकते है और उसके बाद आप इनका पाउडर बना कर बेच सकते है , 

आप यही 40 रूपये में बना हुआ पाउडर amazon जैसी बड़ी sities पर 2250  रूपये किलो में बिकता है , सभी SCRENSHOT निचे दिए गए है 

BUY HARSINGAR LEAVES FROM INDIAMART AT 23 RS / KG



SALE HARSINGAR POWDER ON AMAZON AT 2250 / KG






कितना होगा मुनाफा :

अगर आप घर पर पाउडर बनांते है और इसे मार्किट रेट से कुछ कम दामों पर बेचते है तो आपको हमने दिखाया है 2250 रूपये का एक किलो बिक रहा है इस तरह अगर आप सिर्फ 2000 रूपये किलो बेचेंगे तो आपको कम से कम 1800 रूपये का फायदा होगा एक किलो पाउडर बीकने पर 


कैसे : 

पाउडर बना 40 रूपये किलो 

बाकि सभी खर्चे : बहुत अच्छी पैकिंग + ट्रांसपोर्ट + लेबर + टैक्स = 260 ( ज्यादा से ज्यादा )

कुल बचत : 2000  - 300 ( 40 +260 ) = 1700 एक किलो पर 


, लेकिन अगर आप इसे बना बनाया खरीदे तो आपको बचेगा :


2000  -  610 ( 350 का  पाउडर आया  + 260 बाकि सभी खर्चे ) = 1490 एक किलो पर 


2 . हरसिंगार के तेल का बिज़नेस : 



     दोस्तों अगर आप चाहे तो इस तेल को बड़ी आसानी से घर पर भी बना सकते हो , 

अगर आप इसे घर पर बनाएंगे तो यह आपको मात्र 500 से 600  रूपये का एक किलो बन कर तैयार हो जाता है , लेकिन अगर आप इसे मार्किट से खरीदेंगे तो यह आपको 10500  रूपये का एक किलो / लीटर पड़ता है ,

स्क्रीनशॉट निचे दिया गया है , 

BUY HARSINGAR OIL FROM INDIAMART AT 10500 RS / KG 

SALE HARSINGAR OIL ON AMAZON AT 56100 RS / KG 




कितना होगा मुनगा : दोस्तों आपको बता दूँ की आपका यही 600  रूपये किलो का प्रोडक्ट 55000  रूपये से भी ज्यादा का एक किलो बिकता है , अगर आप इसे घर पर बनाते है तो और मार्किट रेट से इसे कुछ कम भी सेल करते है तो भी आप क्लो प्रोडक्ट बेचने पर कम से कम 35000 रूपये बचाएंगे , 


कैसे : मार्किट में यही आयल 55000 का का किलो बिक रहा है , अगर आप इसे मार्किट से काफी सस्ता यानि 40000  रूपये किलो बेचे तो , 

आपका एक किलो तेल  = 600 रूपये 

बाकि सभी खर्चे = 4400  रूपये ( पैकिंग , टैक्स आदि )

इस तरह , 40000  - 5000 ( 600 + 4400  ) = 35000  एक किलो बेचने पर फायदा 


अगर आप इसे बना बनाया खरीदते है तो भी आप 25000 रूपये एक किलो पर बचाएंगे 

40000 - 15000 ( 10500 का एक लीटर आयल + 4500 बाकि सभी खर्चा ) = 25000 



दोसो इस तरह से आप एक किलो हरसिंगार पाउडर बेचने पर 1490 से 1700 रूपये बचाते हो , 

और एक किलो हरसिंगार आयल बेचने पर 25000 से 35000 रूपये बचाते हो ,


अगर हर रोज सिर्फ एक एक किलो प्रोडक्ट और कम से कम बचत की भी बात करे तो 1490 + 25000 = 26490 रूपये की बचत होती है हर रोज , 

जोकि महीने की 26490 * 794700  रूपये होती है और सालाना 9536400  रूपये होती है , 


कहा और कैसे बेचे :

 दोस्तों आपको मॉल बनाने या खरीदने के बाद इसे अपने ब्रांड नाम से अच्छी तरह पैकिंग करना है जिसके लिए आपको gst  नंबर और fssai  यानि फ़ूड लाइसेंस की जरुआत होगी , अगर आपके पास ये नहीं है तो आपको ये बनवाने पड़ेंगे , 

इसके बाद आप इन दोनों प्रोडक्ट को ऑनलाइन और offline बेच सकते हो , 

ऑनलाइन बेचने के लिए आप , amazon , Flipkart , Indiamart , स्नैपडील , आदि पर फ्री में रजिस्टर कर सकते हो और आपने सामान बेच सकते हो , 

FOLLOW US :







Comments

  1. Very nice information sir pls send contact number

    ReplyDelete
  2. OUR NGO REQUIRED NATIONAL LEVEL STATE LEVEL DISTRICTS LEVEL CITY LEVEL PRESIDENTS & COORDINATORS FINANCE DIRECTORS PROJECTS DIRECTORS PROGRAMME DIRECTORS HEALTH CAMPAIGN DIRECTORS& EDUCATION DIRECTORS FROM ALL OVER INDIA WHO CAN SUPPORT & BUILD A TEAM ON NATIONAL STATE DISTRICTS &CITY LEVEL YOU CAN EARN 2OK MONTHLY CALL US AT 8520934730

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका