work from home , कम लागत में घर से शुरू कीजिए ये बिज़नेस हर महीने होगी लाखो की कमाई
कम लागत में घर से शुरू कीजिए ये बिज़नेस हर महीने होगी लाखो की कमाई
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये एक बहुत ही आसान और बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस आईडिया जिसे आप पाने घर से शुरू कर सकते है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है , ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसके बारे में अभी कोई नहीं जनता , इस प्रोड्कट की डिमांड दिन पर दिन बढ़ रही है और इसे करने वाले बहुत काम है इसलिए इसमें आपको कोई कॉम्पिटिशन भी नहीं मिलेगा और आप दिन रात कमाएंगे ,
दोस्तों ये बिज़नेस है हरी मिर्च के पाउडर का , आपने लाल मिर्च पाउडर देखस होगा , भूरी मिर्च , काली मिर्च सभी के बारे में सुना होगा और देखा होगा , लेकिन हरी मिर्च पाउडर का बिज़नेस बिलकुल नया है इसलिए इसमें फायदा भी बहुत ज्यादा है , आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते है ,
अगर आप अपने आस पास के मार्किट में इसे लेने जाएंगे तो ये आपको नहीं मिलेगा , अभी ये सिर्फ ऑनलाइन ही मिल रहा है और आपको बता दे की ये 1800 रूपये किलो तक बिक रहा है ,
आप इस पाउडर को बड़ी आसानी से अपने घर पर बना सकते है और ऑनलाइन के साथ साथ अपने आस पास के बाज़ारो में बेचकर भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है ,
कैसे बनाने हरी मिर्च का पाउडर :
सबसे पहले आप हरी मिर्च ले , इसके बाद आप चाहे तो इन्हे बीच से काटे और दो हिस्सों में बाट दे जिस तरह आचार के लिए मिर्चो को लम्बी काटते है , और आप चाहे तो इन्हे ऐसे ही धुप में सूखा दीजिए , जब ये मिर्च अच्छी तरह से सुख जाए तब आप इन्हे अपने घर की मिस्क्सि की सहायता से इन्हे पीसकर पाउडर बना सकते है ,
लगने वाले लाइसेंस :
दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए मुख्यता तीन लाइसेंस की जरूरत होगी ,
1 . GST NUMBER
2 . FOOD LICENCE
3 . TRADEMARK
बिज़नेस करने के लिए जरूरी सामान :
1. पैकिंग के लिए बॉक्स , या जिपर पोलेथिन बैग ,( किसी भी शहर की प्लास्टिक मार्किट से आराम से मिल जाती है )
2. आपके ट्रेडमार्क या ब्रांड नाम के स्टीकर , ( प्रिंटिंग प्रेस से प्रिंट हो जाते है )
3. एक मिक्सर ग्राइंडर ( आप घरलू मिक्सर ग्राइंडर से काम शुरू कर सकते है )
4. पैकिंग मशीन ( छोटी मशीन जो की 1000 रूपये की आ जाती है )
5 . तराजू ( 700 - 1500 )
बिज़नेस शुरू करने के लिए लगने वाला खर्चा :
दोस्तों इस बिज़नेस को आप 20 से 25 हज़ार में शुरू कर सकते है
इसमें करीब 12500 रूपये में आपके लाइसेंस बनेंगे जो की एक बार होने वाला खर्चा है
5000 में अच्छी मिक्सर ग्राइंडर आ जाएगी
जिपर पोलेथिन बैग आपको 2 रूपये पीस के हिसाब से मिल जाते है
स्टीकर आपका 2 से 3 रूपये में दोनों साइड का बन जाता है ,
इसके आलावा आप हरी मिर्च मार्किट से खरीदते है तो अभी के समय ये 30 रूपये किलो मिल रही है और मात्र 2.5 किलो हरी मिर्च को सूखने के बाद एक किलो पाउडर बन जाता है जोकि आपका ज्यादा से जयादा 80 रूपये में पड़ेगा , और पैकिंग करने के बाद 100 रूपये किलो , और आपका यही प्रोडक मार्किट में 1500 रूपये किलो बिक रहा है , इस तरह आपको एक किलो powder बेचने पर 1400 रूपये का फायदा होगा ,
अगर आप हर दिन सिर्फ एक किलो प्रोडक्ट भी बेचते है तो आपको हर महीने 42000 रूपये और 2 किलो बेचते है तो 84000 रूपये ,
ठीक इसी तरह अगर आप हर दिन 10 किलो तक प्रोड्कट बेचते है तो आपको 420000 रूपये बचेंगे ,
कहा पर बेचे :
ऑनलाइन थोक भाव में बेचने के लिए आप exportindia.com और indiamart पर बेच सकते है ,
रिटेल में ऑनलाइन सेल करने के लिए आप amazon , flipkart , snapdeal , paytm mall , जैसी बड़ी कंपनियों पर बेच सकते है ,
follow us :
youtube,
Facebook,
google ,
gmail,
amazon,
yahoo ,
yahoo mail ,
weather ,
netflix ,
Walmart ,
ebay ,
google translate ,
Comments
Post a Comment