Work from home business , work from home jobs , कुछ नया करोगे तभी कमाओगे मन चाहा पैसा , भेड़ चाल चलोगे तो लाइन में ही खड़े रह जाओगे ,

 कुछ नया करोगे तभी कमाओगे मन चाहा पैसा , भेड़ चाल चलोगे तो लाइन में ही खड़े रह जाओगे ,



नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है एकदम नया और आसान बिज़नेस जिसे आप अपने शहर से ही शुरू कर सकते है वो भी सिर्फ 5 से 10 हज़ार रूपये में , 

इस बिज़नेस के फायदे :

1.एकदम नया बिज़नेस है , नया प्रोडक्ट है इसलिए चलेगा ही चलेगा 

2.कम लागत में शुरू हो जाएगा 

3.गांव ,शहर , क़स्बा कहि भी चलेगा 

4.कम से कम 3 गुना मुनाफा देगा 

5.किसी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं 

6.किसी मशीन की जरूरत नहीं 

7.किसी लेबर की जरूरत नहीं 

8.हर रोज हाथो हाथ मिलेगा पैसा 


क्या है प्रोडक्ट : 

दोस्तों हम बात कर रहे है लाल केले की यानि RED BANANA , अभी तक 90 प्रतिशत लोग इसके बारे में नहीं जानते इसलिए ये सबके लिए आकर्षण का केंद्र होगा , इसके आलावा यह बाजार में मिलने वाले केले से काफी फायदेमंद भी , 




लाल केले के फायदे ,HEALTH BENEFITS OF RED BANANA :

पोषक तत्वों से भरपूर 

एक सामान्य लाल केले करीब 100 ग्राम का होता है, इसमें काफी कम मात्रा में फैट होता है और भारी मात्रा में फाइबर होता है। लाल केले (Red banana) कार्बोहाइड्रेट का एक अच्छा स्रोत होता है, जैसे सुक्रोज और फ्रुक्टोज। यह आपको तुरंत ऊर्जा देने का काम करता है और इससे आपके रक्तप्रवाह में तेजी आती है। इसके अलावा लाल केलों में भारी मात्रा में विटामिन सी, थीआमिन, विटामिन बी-6 और फोलेट जैसे तत्व होते हैं। 

1.डायबिटीज को करता है कंट्रोल

2.मौजूद होते हैं एंटीऑक्सीडेंट तत्व

3.ब्लड प्रेशर को करता है कम

4.आंखों के लिए फायदेमंद है लाल केले

5.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए लाल केला

6.पाचन क्रिया को सुधारने में लाल केले के उपयोग किया जाता है 

7.किडनी के स्टोन से बचाव करता है 

8.वजन कम करने में मददगार होता है 

9.शरीर में खून की मात्रा के लिए उपयोग किया जाता है लाल केला 

10.ऊर्जा का अच्छा माध्यम है लाल केला 

11.दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए उपयोग किया जाता है ,


कहा से खरीदे लाल केला : 

दोस्तों आप लाल केले को indiamart  से बहुत ही सस्ते दाम में खरीद सकते है , यह से आपको 25 रूपये किलो से लेकर 35 -40 रूपये किलो में अच्छे केले मिल जाते है , 






कहा पर और कैसे बेचे : 

दोस्तों लाल केला आपके यह कोई नहीं जानता होगा इसलिए आप इसे अपने यह की मंडी में भी ज्यादा अच्छे भाव में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते है , उदहारण के लिए अगर आप 10000 से भी बिज़नेस शुरू करते हो तो भी आपको करीब 400 किलो लाल केले मिलेंगे ( 25 रूपये किलो के भाव से ) और अगर आप इन्हे सिर्फ 35 रूपये किलो भी बेचे यानि एक किलो पर सिर्फ 10 रूपये बचाये तो भी आप हर दिन 4000 रूपये बचाएंगे , जोकि महीने का एक लाख बीस हज़ार ( 120000 ) होता है , और जब तक लोगो को इसके बारे में जानकारी होगी और यह एक normal Fruit हो जाएगा तब तक आप काफी पैसा कमा जाओगे , 



उदहारण के लिए अब से करीब 10 साल पहले ब्रोकली लोगो ने पहली बार देखी थी तब इसकी कीमत 200 रूपये किलो थी और अभी भी यह आम गोभी से काफी महंगी बिकती है , कारण की यह आम तरह की गोभी से अलग होती है और इसके फायदे ज्यादा होते है , 

इसी तरह से आप लाल केले से पैसा कमा सकते है , 

इसके आलावा अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर इसका स्टाल लगाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है  जैसे स्कूल , कॉलेज , कोर्ट , आदि , यहां पर अगर आप चाहे तो एक पीस को 10 रूपये तक बड़े आराम से बेच सकते है , 

आपके एक किलो पर कम से कम 10 पीस होंगे अगर 10 रूपये पीस के हिसाब से बेचते है तो यहां पर आपका एक किलो red banana , लाल केला 100 रूपये का बिकेगा , अगर दिन का आपने सिर्फ 10 किलो भी बेचा तो आपको 1000 रुपया आएगा , और इसमें आपका खर्चा सिर्फ 250 रूपये का होगा , इस तरह अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को काफी कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते है जैसे सिर्फ 1000 रूपये से , 


इस तरह अगर आप हज़ार रूपये के केले भी स्टाल लगाकर रोज बेच देते है तो भी आप यहां से कम से कम 3000 रूपये रोज बचाएंगे , 

दोस्तों अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो हमे सब्सक्राइब करे ये बिलकुल फ्री है और हमेशा फ्री ही रहेगा , इससे जो भी बिज़नेस आईडिया यहां छापेंगे वो आपकी दी गयी मेल id पर तुरंत पहोच जाएंगे , और बाकि लोगो को पता लगने से पहले आपको पता चल जाएगा किसी भी नए बिज़नेस के बारे में , 

FOLLOW US :







TAGS :


11 health benefits of red banana. 
7 Red Banana Benefits,
What are the benefits of red banana?

When should you eat red bananas?

Where can I find red bananas?

Are red bananas genetically modified?
red banana in india,

red banana nutrition,

red banana side effects,

when to eat red banana,

red banana price,

red banana malaysia,

red banana recipe,

red banana taste,
RED banana price in ,

 youtube,

 Facebook,

 google ,

 gmail, 

amazon, 

yahoo ,

yahoo mail ,

weather , 

netflix , 

Walmart , 

ebay , 

google translate ,









Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका