Work From Home , सिर्फ 60000 लगाकर शुरू करे हल्दी का बिज़नेस हर महीने कमाई होगी 1 लाख 30 हज़ार रूपये

 नमस्कार दोस्तों .

आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा बिज़नेस जिसमे कम्पटीशन बहुत ही कम है और प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा है , इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की खा से आप कच्चा मॉल सबसे सस्ते में खरीद सकते है , कोनसी मार्किट सबसे बड़ी है कितना खर्चा आएगा , कोनसी मशीन आपको खरीदनी होगी , कितना आपकोप्रोफिट होगा , मॉल कहा बिकेगा और भी बहुत सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है , 



आज हम आपको बताने वले है हल्दी के बिज़नेस के बारे में यानि turmeric के बारे में जैसा की आप जानते है हल्दी का प्रयोग हर घर में होता है , हर सीज़न में होता है इसलिए ये बिज़नेस पुरे साल चलने वाला बिज़नेस है , अगर आप अपने मार्किट का survey करेंगे तो आप देखेंगे की आपको जगह जगह मिर्च आदि मसाले पीसने वाला मिल जाएगा पर आपको हल्दी पीसने वाला कोई नहीं मिलेगा , 

हल्दी के बिज़नेस करने के लिए जरूरी बाते :

सबसे पहले आप अपन लोकल मार्किट में जाइये और देखिये की आपके यह हल्दी रिटेल में किस प्राइस में बिक रही है ,

दूसरा जाने की उनकी व्होलसेल प्राइस क्या है वो भी पता करे ,

तीसरा हल्दी की quality किसी आ रही है , साथ ही साथ आप पता करे की इनकी डिमांड कितनी है ,

इसके बाद ही आप हल्दी का बिज़नेस शुरू करे ,


हल्दी की variety , किस्मे :

SUGUNA 

SUVERNA 

Sudarshana 

Parbha 

Pratibha 


सबसे पहले आपको बताते है की सस्ती हल्दी कहा से खरीदे : 

भारत में सबसे ज्यादा हल्दी तेलंगाना में पैदा होती है ,पुरे भारत की 40 प्रतिशत हल्दी तेलंगाना में ही पैदा होती है , इसके बाद महाराष्ट्र , तमिलनाडु ,गुजरात और ओडिशा है यह पर भी काफी मात्रा में हल्दी का उत्पादन किया जाता है , 

हल्दी का बिज़नेस करने से पहले आपको ये तय करना है की आप इसका manufacturing करेंगे या रिटेलिंग करेंगे , ये थोड़ा confusion करता है , 

लेकिन आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप बड़ी आराम से हल्दी के manufacturer बन सके है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है , 

शुरू में आपको अगर मशीन नहीं खरीदना है तो कोई बात नहीं है आप साबुत हल्दी खरीद लो और किसी third party से उसे पिसवा लो , 

अगर आप मशीन खरीदना चाहते है तो आपको खरीदनी है HEAVY HAMMER PULVERIZER  MS BODY MACHINE इसे आप indiamart और amazon दोनों से खरीद सकते है , मशीन खरीदते वक़्त आपको कई बातो का ध्यान रखना है जैसे उसकी production capacity , उसमे हल्दी आसानी से पीस जाती है , एक बार में पाउडर बन जाता है या बार बार उसमे डालनी पड़ती है , इसके लिए आपको बहुत ही heavy machine की जरूरत होगी , ये मशीन आपको 28000 से 30000 में मिल जाएगी और इसकी कैपेसिटी होती है 20 kg हर घंटे , 

अगर हो सके तो मशीन आपो लोकल मार्किट से ही खरीदे जिससे आपको उसमे सर्विस और गारंटी वारंटी से सम्बंधित दिक्कत न आये , 


कहा से मिलेगी सस्ती हल्दी : 

दोस्तों अगर बात करे तेलंगाना की तो वहा निज़ामाबाद है यहां पर हल्दी की बहुत बड़ी मंडी है यहां से आप बहुत ही कम दाम में और जितनी चाहिए उतनी हल्दी मिल जाएगी , अगर आप महाराष्ट्र की बात करे तो आपको नीमच , और सांगली में बहुत बड़ी बड़ी हल्दी की मंडी मिल जाएंगी , 

जैसा की आपको पता है दिल्ली की खारी बावली मार्किट एशिया की सबसे बड़ी मार्किट है यहां से भी आपको जितनी चाहिए हल्दी मिल ही जाएगी , अगर रेट की बात करे तो यहां पर आपको 55 रूपये से लेकर 70 रूपये किलो में हल्दी आपको मिल जाएगी , अगर आपको हल्दी कम रेट में खरीदनी है तो सिंगल टुकड़ा हल्दी होती है जोकि आपको बहुत ही कम रेट में मिलेगी , 

यहां से हल्दी लेने  के बाद आप इसका पॉवडर बनाए जोकि आपको मात्र सभी खर्चे लगाने के बाद 60 रूपये किलो तक पड़ेगी , 

इसके बाद आप इसके 50 ग्राम 100 ग्राम के छोटे छोटे पैक बनाए और 250 ग्राम और 500 ग्राम और 1 किलो  के पैकेट बनाए , मार्किट में ये सभी तरह के पैकेट आराम से बिकते है , लेकिन 50 ग्राम 100 ग्राम और 250 ग्राम के पैकेट ज्यादा बिकते है ,

कितना होगा फायदा : 

अब अगर रिटेल में बात करे तो 50 ग्राम का पैक आपका 10 रूपये में और 100 ग्राम का पैकेट आपका 20 रूपये में बिकता है  

इस तरह आपकी  रिटेल में 200 रूपये किलो हल्दी बिकती है और थोक भाव यानि wholesale में 140 से 150 रूपये किलो हल्दी बिकती है , 

यानि आपको एक किलो हल्दी बेचने पर अगर आप रिटेल में बेचते है तो 100 रूपये बचेगा और अगर आप wholesale में बेचते है तो 50 रूपये बचेगा , 

इस तरह अगर आप दिन का 100 किलो हल्दी होलसेल में बेचते है तो आपको 5000 रूपये हर दिन बचेगा और अगर आप हर दिन सिर्फ 10 किलो हल्दी बेचते हो तो आपको 1000 रूपये बचेगा , 

कुल मिलकर आपको 110 किलो हल्दी पाउडर आपको मात्र 10000 रूपये का पड़ेगा सभी खर्चो के साथ जिसमे आपकी पैकिंग  , लेबॉर, टैक्स सभी आ जाते है और आपको 100 किलो हल्दी होलसेल में बिकेगी 15000 की जिसमे आपको 5000 रूपये प्रॉफिट होगा , 

और रिटेल में अगर आप जितना भी बेचे उस पर आपको एक किलो पर 100 रूपये की बचत होगी , 


लगने वाले लाइसेंस :


GST NUMBER 

FOOD LICENCE 

TRADEMARK 


FOLLOW US :




सिर्फ 60000 लगाकर शुरू करे हल्दी का बिज़नेस हर महीने कमाई होगी 1 लाख 30 हज़ार रूपये 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .