Crypto Market Crass , bitcoin price , क्यों गिर रही है Crypto Currency लोगो को हो रहा है बड़ा नुकसान , एक महीने में आधी रह गयी investment

 क्या है crypto का खेल क्यों लगातार टूट रही है crypto market , कौन है इसके पीछे ?



नमस्कार दोस्तों ..

दोस्तों पिछले कुछ दिनों ,में crypto currency यानि डिजिटल करेंसी का Craze लोगो के बीच देखने को मिल रहा है , यह पर कुछ लोग रातो रात करोड़पति बने तो कुछ रातो रात रोडपति , आज market में 11000 से ज्यादा crypto currency उपलब्ध है , और इन्हे खरीदने बेचने के लिए बहुत सारे Exchange ,

जैसे अगर भारत की बात करे तो WAZIRX INDIA का NO .1 एक्सचेंज है ठीक उसी तरह BINANNCE दुनिया का NO 1 एक्सचेंज है , यहां पर आप CRYPTO CURRENCY खरीद बेच सकते है HOLD कर सकते है और ट्रेडिंग कर सकते है , 

यहां सबकुछ बिलकुल stock market की तरह ही होता है , बस दिक्कत है तो यी की इस पर कोई भी नियम लागु नहीं होता , और इसके बढ़ने घटने की कोई सीमा नहीं होती , 

अगर बात करे एक दिन की तो यह पर कोई भी currency एक दिन में 1 लाख गुना भी बढ़ सकती है , 

दोस्तों Bitcoin दुनिया की पहली Crypto Currency है , इसी के बाद बाकि सभी crypto currency market में आयी , 

करीब 2 महीने पहले एक bitcoin की कीमत 52 लाख रूपये थी , 

लेकिन पिछले एक महीने से Bitcoin की कीमत लगातार गिर रही है और अगर आज यानि 22 जून की बात करे तो आज एक bitcoin की कीमत 22 लाख तक आ गयी थी और क्योकि bitcoin दुनिया की सबसे ज्यादा प्रशिद्ध Crypto currency है तो पूरी Crypto market भी Bitcoin की चाल को ही follow करती है , 

यानि Bitcoin की कीमत काम होती है तो बाकि सभी crypto Currency की कीमत भी गिर जाती है और bitcoin की कीमत बढ़ती है तो बाकि सभी Crypto currency की कीमत भी बढ़ जाती है , 

अब जैसा की Bitcoin की कीमत आधे से कम रह गयी है तो जितने भी लोगो ने एक महीने पहले Crypto market में Investment किया था उन सभी का पैसा भी आधे से कम रह गया है , 

ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी है जिनका पैसा सिर्फ एक चौथाई रह गया है , 

अगर सम्पूर्ण मार्केट या investors की बात करे तो अभी सभी नुकसान में है loose में है क्योकि crypto market लगातार गिरती जा रही है 

अब बात आती है की crypto market के गिरने के पीछे क्या कारण है ,

तो दोस्तों इसके दो कारण हमारे सामने आये है पहला tesla electric car company  के मालिक ELON MUSK के TWEET , ये भाईसहाब कभी भी crypto currency को लेकर कुछ उल्टा सीधा tweet कर देते है क्योकि इनके बहुत ज्यादा followers है तो वो उसे और भी retweet या forward कर देते है और एक गलत खबर पूरी दुनिया में फ़ैल जाती है और लोग ऐसे में अपनी होल्ड की हुयी crypto को sale करने लगते है और मार्किट गिर जाती है , लेकिन ये सिर्फ 2 ,4 दिन के लिए होता है उसके बाद market फिर से ऊपर आ जाती है , 




लेकिन इस बार पिछले एक महीने से या यूँ कहिये 22 MAY 2021 से crypto market में लगातार गिरावट आ रही है है इसके पीछे एक बड़ा कारण है की एक देश जिसमे सबसे ज्यादा Crypto Currency Mine की जाती थी या आसान भाषा में समझिये की जहा पर सबसे ज्यादा Crypto Currency बनाई जाती थी उसने crypto Currency को अपने यह पर बंद कर दिया , और उसी देश ने फिर अपने यहां के बैंको को निर्देश दिया की कोई भी बैंक crypto currency के ख़रीद बेच को सपोर्ट न करे , उस country या देश का नाम आप लोग जानते है , जोकि लोगो की खुशी देखकर दुखी हो जाता है , 

हम सबको पता है Covid -19 किसकी देन है , ऐसा करने के बाद उसने दुनिया पर राज करना चाहा , क्योकि Covid काल में सभी देशो की stock Market एकदम बहुत निचे आ गयी थी और ऐसे में उसने इन मार्किट में investment करनी शुरू की , Indian Govt ने इसकी investment पर रोक भी लगाई जिसके कारण वो अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया ,

अब उसे पता है की जिस देश के पास या जिस देश के लोगो के पास crypto Currency होगी व्ही भविष्य में आमिर देश भी बनेगा , क्योकि इसकी कीमत गोल्ड की तरह सब जगह एक लगभग एक जैसी ही होती है , 

तो अब ऐसा करके उसका मकसद सिर्फ यही है की वह लोगो के बीच डर बना दे , लोग इसे बेचे और वो इसे सस्ते भाव में खरीदे

और आने वाले समय में सबसे आमिर देश बन जाए , और आपको बता दे की वो होने इरादों में कामयाब भी हो रहा है क्योकि जैसा वो चाहता है ऐसा ही हो रहा है , 

लोग डर गए है और इसे सस्ते से सस्ते भाव में Sale कर रहे है इसीलिए मार्किट गिर रही है , 

ऐसे में आपको चाहिए की अगर आप और investment नहीं कर सकते तो कम से कम अपनी की हुयी investment को hold रखे , नुकसान में न बेचे , इसी में आप सब का फायदा होगा , तो चाल को समझे , नुकसान से बचे , 


क्यों गिर रही है Crypto Currency लोगो को हो रहा है बड़ा नुकसान , एक महीने में आधी रह गयी investment  


follow us :



Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका