Crypto market News -क्या है crypto का खेल , पुराने लोग भी फस रहे है और नए लोग भी कमा रहे है पढ़िए , सोचिये ,समझिये




 

Crypto की दुनिया और आप ,

नमस्कार दोस्तों ...

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे crypto currency के बारे में और वो आपके साथ केसा व्यव्हार करती है ,आप इससे कब पैसे कमाते है , कब आपको लगता है की नहीं क्रिप्टो मेरे लिए नहीं , कब आपको लगता है मेरी किस्मत खराब है , कब आप हताश हो जाते है और कब दूसरे लोग इससे कमा जाते है ,आज इस पोस्ट में आपको ये सब बाते पता लगेंगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सोचेंगे की है ऐसा ही है और आप नुकसान से भी बच जाएंगे और profit भी कमाएंगे ,


क्या होती है क्रिप्टो इसे जानने के लिए सबसे पहले आपको block चैन को जानना होगा , block chain एक ऐसी technology है जिस पर किसी एक का नियंत्रण नहीं होता ,इसे बाकि सभी technology की तरह hack नहीं किया जा सकता , और ये बहुत safe , सस्ती और fast है , इस technology के भी दो रूप होते है 

1 . Public block chain 

2 . Private Block chain 


public block चैन वो टेक्नोलॉजी है जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं होता इसी technology पर मजाक मजाक में एक कॉइन लॉन्च किया गया और इसे धीरे धीरे लोगो ने खरीदना शुरू किया , शुरुवात में लोगो ने इसका मजाक उड़ाया फिर धीरे धीरे लोगो की इसकी जानकारी हुयी और लोगो ने इसे खरीदना शुरू किया और आज इसकी कीमत 40 लाख से ज्यादा है इसी coin का नाम है bitcoin , 

Bitcoin दुनिया की सबसे पहली Crypto Currency है जो block Chain पर बनाई गयी है , ज्यादातर लोगो को पता है जिन्हे नहीं पता उन्हें बता दे की bitcoin को किसने बनाया इसे आज तक कोई नहीं जनता , बस इतना जानते है की उसका नाम stoshi nakamota था या है बस इससे ज्यादा कुछ नहीं , बिटकॉइन साल 2008 के आस पास मार्किट में आया और साल 2012 में लोगो ने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखानी शुरू की , 


इसको देखते देखते इसी की तरह की technology पर काम करके कुछ और crypto बनाए गए जैसे ethereum , सोलाना, cardano , आदि लेकिन इन सभी क्रिप्टो में और bitcoin में एक बहुत बड़ा अंतर है की bitcoin को छोड़कर सभी crypto के founder यानि बनाने वाले का नाम हर कोई internet से पता कर सकते है , वो सभी लोग मौजूद है और उनसे मिला जा सकता है , 


फिर धीरे धीरे इन्हे देखते हुए और भी बहुत सारी crypto जोकि block chain पर तो है लेकिन उनके काम अलग अलग है वो बनाई जाने लगी , और इसके आलावा कुछ ऐसी crypto भी बनाई जाने लगी जिनका कोई काम नहीं है कोई प्रोजेक्ट नहीं है लेकिन अगर profit देने की बात करे तो वो सबसे ज्यादा profit भी देती है इन्हे कहते है meme coin , इसका सबसे बड़ा उदहारण है doge Coin और shiba Inu , इन दोनों ने बहुत ज्यादा return दिया है , 

shiba inu जब आया तो इसे कुछ ही लोगो ने लिया लेकिन जिन्होंने मात्र 1000 रूपये का भी लिया वो आज करोड़पति है , शुरुवात में shiba inu एक meme coin था जिसका कहि कोई इस्तेमाल नहीं था अब आकर शीबा inu ने कुछ project start किये है यानि shiba inu अब meme coin नहीं है 


crypto की दुनिया में लोग bitcoin , ethereum को देखकर कम ही लोग दिलचस्पी ले रहे थे की meme coin और बाकि कुछ crypto ने एक साल के अंदर लाखो गुना प्रॉफिट दिया बस एक को प्रॉफिट हुआ उसने 10 को बताया और 10 ने 100 को इसी तरह crypto के बारे में लोग जानने लगे और उसी तरह के प्रॉफिट के लालच में पैसे लगाने लगे , 

लोगो ने रातोरात करोड़पति बनने के सपने देखने शुरू कर दिए ऐसे में बहुत से fake coin ,scam coin और scam करने वाले लोगो ने भी market में entry शुरू कर दी , बस यही से असली खेल शुरू हुआ , 

और आज हालत ये है की हर दिन सेकड़ो की संख्या में crypto market में आते है और इनमे से ज्यादातर आपको लूटने के चक्कर में आते है , 

आप नए crypto से शीबा inu की तरह पैसा कमाना चाहते है और 10 डॉलर ,20 डॉलर ,50 -100 डॉलर और कुछ लोग तो बिना सोचे समझे 1000 डॉलर तक भी लगते है और कुछ दिनों तक ये crypto बढ़ते भी है ऐसे में लोग इनमे और ज्यादा पैसा लगते है और ये धीरे धीरे market से हजारो करोड़ लेकर चले जाते है , 

ऐसे चलते हुए पूरी crypto market बदनाम होती है और लोग सोचते है की crypto market का scam है जबकि ऐसा नहीं है , crypto market आने वाले समय का भविष्य है बस जरूरत है सही और गलत को पहचानने की , 

आज भी crypto market किसी भी field से ज्यादा return और कम समय में देती है , 

आने वाले समय में blockchain technology हर industries में इस्तेमाल होगी , इसी से पता चलता है की ये एक बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी है , 

ऐसे में आपको चाहिए की आँखे बंद करके किसी भी क्रिप्टो में पैसा न लगाए , अगर आप क्रिप्टो से पैसा कमाना चाहते है तो अच्छे crytpo में पैसा लगाए वो आपो रातोरात करोड़पति तो नहीं बनाएंगे लेकिन आपके पैसे को लेकर भागेंगे भी नहीं , 

इसके आलावा अगर आप कुछ नई और छोटी crypto में भी पैसा लगाना चाहते है तो कम से कम investment करे , 

यहाँ पर हम आपको कुछ अच्छे crypto के नाम बता रहे है जिसमे आप लम्बे समय के लिए investment करके अच्छा पैसा कमा सकते है 





1 . Bitcoin 

2 . Ethereum 

3 . Binance coin 

4 . Solana 

5 . cardano 

6 . polygon matic 

7 .XRP 

8 . vechain 

9 . polkadot 

10 . avalanche 

11 . terra 

12 . Mana 

13 . SandBox 

14 .gala games 

15 . wazirx token 

16 . ethereum classic 

17 . pancake swap 

18 . chainlink 

19 . Tron 

20 . uniswap 



Crypto में कितना पैसा लगाए : 



दोस्तों जो लोग crypto के expert है वो अपने हिसाब से पैसा लगा सकते है क्योकि उन्हें जानकारी है लेकिन नए लोग या तो top 10 क्रिप्टो के अंदर पैसा लगाए , या फिर उतना ही पैसा लगाए जितना डूब जाने पर आपको दिक्कत न हो , यानि कम से कम , 


अभी किसी हालत है crypto market की : 




अभी के समय crypto market की हालत ऐसी है जो किसी की भी समझ से परे है पिछले 6 महीने से मार्किट में UP ,DOWN का खेल चल रहा है जिसे पूरी तरह से कोई भी समझने में समर्थ नहीं है , यहाँ पर बड़े बड़े धुरंदर भी नुकसान उठा रहे है और छोटे और नए लोग profit भी ले रहे है , कुछ का पैसा डूब रहा है तो कुछ का पैसा 10 गुना तक भी हो रहा है , ऐसे में हम सभी को चाहिए कम से कम Investment करे , अच्छे crypto में investment करे और लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करे , रातो रात करोड़पति बनने के सपने न देखे , अपने portfolio को बार बार न देखे , और अगर आपको लगता है कोई crypto बहुत ऊपर तक जा सकती है तो उस crypto मी आप अपने हिसाब से order लगा कर छोड़ दे , 



Note : हम किसी भी तरह से crrypto के against नहीं है और न ही favor में  , ये सभी विचार हमारे अकेले के है ,आपके विचार बेसक हम से अलग हो सकते है , क्योकि हर इंसान का अपना अलग अलग experience है , अगर crypto में invest करना है तो अपने risk पर करे , 


क्या है crypto का खेल , पुराने लोग भी फस रहे है और नए लोग भी कमा रहे है पढ़िए , सोचिये ,समझिये 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .