4 best business idea , 4 business sector for all for now and forever -4 ऐसे Business जो कभी बंद नहीं होंगे हमेशा बढ़ते ही रहेंगे और हमेशा Profit ही profit देती रहेंगी ,

 4 ऐसे Business जो कभी बंद नहीं होंगे हमेशा बढ़ते ही रहेंगे और हमेशा Profit ही profit देती रहेंगी ,


नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट में हम बात करेंगे 4 ऐसे बिज़नेस के बारे में जो पहले भी थे आज भी है और कल भी रहेंगे , ये business समय के साथ साथ बढ़ रहे है और बढ़ते ही रहेंगे , आज बहुत बड़ी कंपनी भी इन  business को कर रही है और बहुत से लोग इन्हे बहुत छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर रहे है , आप भी इन्हे छोटे से इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है और धीरे धीरे बहुत आगे तक ले जा सकते है ,तो आइये जानते है इन 4 evergreen Business के बारे में 




1 Medical Sector : मेडिकल सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो हमेशा रहेगा और हमेसा बढ़ता ही रहेगा , आप इस sector में जॉब करे या खुद इसका business शुरू करे ये कभी खतम नहीं होगा , लेकिन ध्यान रहे technology का जमाना है अगर आप medical sector  में कुछ नया technology ला सके तो बहुत अच्छा होगा , उदहारण के लिए अभी कोई भी ऐसी company या app नहीं है जो आपको 1 घंटे के अंदर medicine पहुंचा सके , आप एक ऐसी Application , बनवा सकते है जिस पर लोग आर्डर करे और उन्हें उनकी मेडिसिन 1 घंटे में मिल जाए , city में ये business बहुत चल सकते है , इसमें आपको कुछ लड़के रखने होंगे जो आपके आर्डर को पहुंचा सके , 

इसमें आपको क्या फायदा होगा , इसमें आप किसी बड़े wholesaler से बात कीजिए जिसके पास लगभग सभी कंपनी की सभी medicine उपलब्ध हो , आपको पता ही है ज्यादातर लोग दवाई mrp और ज्यादा से ज्यादा 10 % discount पर खरीदते है या उन्हें मिलती है , 

लेकिन आपको पता ही है की दवाई में एक बहुत बड़ा मार्जिन छुपा होता है , आप इस बीच के मार्जिन को रक् सकते है और बहुत अच्छा कमा सकते है , बाकि आप अपना खुद का दिमाग लगाए , 

और अगर आपके पास पैसा है तो आप खुद लाइसेंस लेने के बाद medicine wholesale कीजिए और उसके साथ साथ एक application डेवेलोप करा सकते है जिससे लोग उस app पर ऑर्डर करे और दवाई उनके पास पहुंच जाए , 



2 Education Sector : Education Sector भी एक ऐसा sector है जो कभी खतम नहीं होगा , आपने देखा होगा की आज कल ऑनलाइन बहुत सारी app आ गयी है जो हर महीने लाखो करोड़ो कमा रही है , इस सेक्टर के अंदर आप अपना coaching center खोल सकते है , school खोल सकते है , अपना app बना कर ऑनलाइन क्लास दे सकते है , ब्लॉग लिख सकते है , या सबसे आसान आप इसके लिए YouTube Channel खोल सकते है , Youtube पर आप Class 1 से शुरू कीजिए और 10 या 12 क्लास तक धीरे धीरे वीडियो अपलोड करते जाइये , ये एक ऐसा काम है जो अभी से शुरू होकर life टाइम चलेगा , और आपकी हर एक video life time चलेगी ,




3 FOOD SECTOR : हर इंसान को हर रोज खाना चाहिए , ये एक ऐसा business है जो कभी कम नहीं होगा ,हमेशा बढ़ता ही रहेगा , इस sector के अंदर आप 5000 से लेकर जितना आप चाहे पैसा लगा सकते है और कमा सकते है , आप इसमें टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते है , चाय की दुकान खोल सकते है , फ़ास्ट फ़ूड की शॉप खोल सकते है , कोई special खाना रख सकते है , इस sector में इतनी संभावनाए है की आप सिर्फ 2 से 3 घंटे काम करके भी 1000 से 2000 रूपये कमा सकते है , आपने बहुत सी जगह देखा होगा की कुछ टपरी लगाने वाले कुछ समय के लिए खड़े होते है और बहुत सारी sale करके चले जाते है , 




4 Transportation : Transport का मतलब होता है एक सामान को दूसरी जगह पहुंचना और इसके बदले में पैसा लेना , Transport का मतलब सिर्फ गाड़ियों से ही नहीं होता , बहुत बड़ी बड़ी कंपनी जिन्हे आपने कभी न कभी जरूर इस्तेमाल किया होगा वो सभी एक तरह से transportation का business करती है , जैसे amazon , flipkart , zomato , swiggy , ola uber  ये सभी कंपनी directly और indirectly transportation का काम करती है , ola ,uber को तो आप सीधे सीधे transportation की कंपनी कह सकते है लेकिन सभी eCommerce से जुडी कम्पनिया जैसे amazon ये भी एक तरह से transportation का काम करती है , इनका कोई भी सामान अपना नहीं होता ये एक sellar से सामान उठाकर आप तक पहुँचती है और बीच में commission लेती है , 

आप भी कुछ ऐसा सोचिये की आप नया कुछ कर सके , या इन्ही के बीच कुछ और रास्ता ढूंढ सके , या ऐसा ही business शुरू कर सके , 



उम्मीद करते है आपको सभी business पसंद और समझ आये होंगे , अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ,,  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका