4 Best Ways Of Investment , ये है 4 तरह की investment जो आपको धीरे धीरे करोड़पति बना देंगी

 नमस्कार दोस्तों 



दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे आपकी investment के बारे में , इस पोस्ट में हम जानेंगे की हमे अपना कितना पैसा कहा invest करना चाहिए , 

दोस्तों investment के हम सभी के पास बहुत सारे अलग अलग रास्ते होते है , जैसे FD , STOCK MARKET , Mutual FUND , Crypto Market , Gold , Property , आदि।  


ज्यादातर लोग Property में इन्वेस्ट करते है जैसे की प्लाट लेकर छोड़ देना ,और जब price बड़े तब बेच देना , यह एक long term investment होती है , आज इस पोस्ट में बात करेंगे FD , STOCK MARKET , Mutual FUND और Crypto market के बारे में , 


उद्धरण के लिए हम लेते है की अगर आपको हर महीने 10000 रूपये investment करना है तो आप कितना % कहा कहा invest कर सकते है जिससे की आपकी इन्वेस्टमेंट safe राजे , ज्यादा return मिले और अगर आपको कभी पैसे की जरूरत पड़े तो आप इस्तेमाल कर सके और आपको नुकसान भी ना हो ,

1. BANK FD: ,

 दोस्तों यहाँ सबसे पहले हमने बैंक FD  को इस लिए लिया है की यहाँ पर आपको सालाना 5 से 6 % गारंटीड return मिलता है , आप कुछ भी करे लेकिन यहाँ आपको नुकसान नहीं होगा , 

BANK FD के अंदर आप अपनी investment का 50 % हिस्सा डालिये , यानि अगर आपको हर महीने 10000 रूपये investment करना है तो आप इसमें 5000 रूपये डालिये , यहाँ से जब आप चाहे अपनी fd बंद कर सकते है जितने दिन आपकी FD रहेगी उतना ब्याज आपको मिल जाएगा , ये एक ऐसी investment है जो जरूरत के वक्त आपको कभी धोखा नहीं देगी , हमेशा आपका पैसा आपको ज्यादा ही मिलेगा , 

अगर bank FD की बात करे तो आप कम से कम 7 दिन की FD कर सकते है , और ज्यादा आप अपने हिसाब से जितना भी चाहे कर सकते है , 

बैंक FD के लिए कोई minimum या maximum amount limit नहीं है , 


2 STOCK MARKET :

 दूसरे नंबर पर आता  है स्टॉक market , शेयर market , बहुत से लोग जिन्हे stock market के बारे में जानकारी नहीं है वो इसे जुआ भी बोलते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है , stock market में investment करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिसके बाद आपको हमेशा profit होगा , 

सबसे पहले आपको रातो रात करोड़पति बनने का सपना छोड़ना होगा 

उधार लेकर कभी पैसा ना लगाए 

जितना आपका budget या investment की रकम है उससे ज्यादा कभी ना लगाए 

long term investment करे 

अच्छे stock ,share चुने , ज्यादा लालच के चक्कर में आकर नए और छोटे share में पैसा ना लगाए ,

सबसे बड़ी बात stock मार्किट हो या कोई भी market कभी भी हमेशा एक जैसी नहीं रहती , ऊपर नीचे होती रहती है , इसलिए जब भी market गिरे तो घबराए नहीं , ज्यादा समय तक रुके , जितना ज्यादा रुकेंगे उतना ही फायदा होगा ,

Stock market में आप अपने investment का 25 % हिस्सा अच्छे और बड़े stocks में investment कर सकते है ,


3  MUTUAL FUND :

 तीसरे नंबर पर आता है mutual fund , अगर आपको stock मार्किट में पैसा लगाना नहीं आता और आप चाहते है की आपको stock market जैसा ही return मिले तो mutual Fund आपके लिए best है , यहाँ पर बहुत बड़े बड़े experts होते है जो आपके पैसे को share market में ही अच्छी जगह invest करते है , mutual fund में आप दो तरह से investment कर सकते है , पहला SIP , यानि हर महीने एक fix amount आप इसमें investment कर सकते है ये 500 रूपये से लेकर कुछ भी हो सकता है , mutual fund में ज्यादातर लोग SIP ही चुनते है , और दूसरा एक साथ यानि अगर आपको 10000 रूपये लगाने है तो आप एक ही बार में इसे इन्वेस्ट कर सकते है , 

Mutual Fund में आप अपनी investment का 15 % हिस्सा Invest कर सकते है यह आपको समय के साथ साथ बहुत अच्छा return देगा , Mutual fund में भी आप share market की तरह जितने लम्बे समय के लिए रुकेंगे उतना ही ज्यादा फायदा होगा ,


4 CRYPTO MARKET : 

आज के समय crypto market एक बहुत ही ज्यादा popular मार्किट है , इसमें आपको सबसे ज्यादा return 

 मिल सकता है , यह market 24 x 7 खुली रहती है , यहाँ आपको एक घंटे में 100 गुना फायदा भी हो सकता है , लेकिन ध्यान रहे इसका उल्टा भी हो सकता है , ज्यादातर young Generation बाकि विकल्प को छोड़कर crypto की तरह ज्यादा रुझान रखते है , लेकिन crypto market एक ऐसा market है जहा आपको कम पैसे लगाकर भी बहुत ज्यादा return मिल सकता है , लेकिन फिर भी आपको इसमें ज्यादा investment नहीं करनी चाहिए , 

अगर आप हर महीने एक fix अमाउंट कहि invest करना चाहते है तो उस amount का 10 % हिस्सा ही crypto में लगाए , और अपने इस 10 percent हिस्से को भी 70 % top 100 crypto में 20 % meme Token में और 10 % new projects पर invest करना चाहिए। 



note : हम कोई financial Adviser नहीं है , हम आपको कहि भी invest करने के लिए FORCE नहीं कर रहे है , किसी भी FIELD में investment करना आपका अपना निर्णय होगा , कोई भी investment करने से पहले सोचे ,समझे और अपना खुद का निर्णय ले। 


ये है 4 तरह की investment जो आपको धीरे धीरे करोड़पति बना देंगी 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .