TOP 10 WEB 3.0 CRYPTO FOR INVESTMENT , crypto मे इन्वेस्टमेंट करने के लिए web .3 .0 के 10 क्रिप्टो जो देंगे ज्यादा से ज्यादा return

 नमस्कार दोस्तों 




दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे web 3 .0 पर आधारित Crypto के बारे में , यहाँ पर आपको बताएंगे top 10 web 3 .0 के crypto के बारे मे जोकि आपको आने वाले एक साल मे बहुत अच्छा return देंगे , ये सभी crypto आपको Binance crypto exchange पर मिल जाएंगे , 


No .1. Helium : 

Helium Decentralized block Chain पर IOT DEVICES के लिए काम करता है ,यह Low energy लेता है डाटा को radio तरंगो द्वारा Blockchain तक पहुचता है , helium एक new algorithm जिसे proof of Coverage कहते है उसे इस्तेमाल करता है 


NO.2. FILECOIN : 

Filecoin डाटा का storage करने के काम आता है जैसे अभी क्लाउड्स का इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही Filecoin के network का इस्तेमाल किया जाता है , Filecoin के नेटवर्क पर किसी भी तरह की file को स्टोर किया जा सकता है फिर वो audio हो ,video हो इमेज हो कोई भी File इसके network पर store की जा सकती है , क्योकि यह blockchain पर काम करता है तो इसे safe भी माना जाता है 


NO.3 KUSAMA :

Kusama एक पुराना और बहुत शक्तिशाली network है , developer इसका इस्तेमाल अपने develop किये गए project मे से कमिया ढूंढ़ने और उन्हें दूर करने के लिए करते है , Developers इसके नेटवर्क पर अपना स्थान पाने के लिए parachain का इस्तेमाल करते है बोली लगाते है और अपना स्थान पक्का करते है 


NO.4 POLKADOT :

Polkadot के बारे मे ज्यादातर लोग नहीं जानते की ये भी web 3 .0 का ही एक पुराना प्रोजेक्ट है जो इस नै technology को भी support करता है , कुछ लोग इसे seeking Scalability मे ether से compare भी करते है , ether की अपेक्षा इसमें kam फीस लगती है और fast speed प्रदान करता है , Investors का मानना है की Polkadot market leader के रूप मे उभर कर सामने आ सकता है ,


NO.5 BTT 

BTT एक पुराना project है जोकि web 3 .0 पर काम करता है , BTT का old btt से new btt मे 1 :1000 मे conversion हो चूका है , बिटटोरेंट दुनिया का पहला टोरेंट ट्रैकर और सबसे शक्तिशाली पीयर-टू-पीयर नेटवर्क है, जैसे ही इसके network पर कोई फाइल आती है यह उसे टुकड़ो मे बात देता है और जब फाइल किसी को भेजी जाती है तो यह उसे एक पूरी फाइल के रूप मे प्राप्त होती है ,इसके नेटवर्क से जो भी व्यक्ति फाइल download करता है वह automatic ही इसके system का हिस्सा बन जाता है , 


NO.6 KADENA :

kedana एक scalable pow layer one block chain पर काम करता है जो ये claim करता है की वो एक second मे 4 लाख 80 हजार transaction कर सकता है , kedana हमारी सबसे बड़ी crypto Currency Bitcoin के विपरीत और ethereum जैसे smart Contract Capabilities प्रदान करता है 


NO.7 ZCASH :

Zcash पहली ऐसी crypto currency है जो privacy को बहुत ज्यादा ध्यान मे रखते हुए बनाई गयी है , इसे बिलकुल Bitcoin की तरह ही बनाया गया है , जानकारों की माने तो यह bitcoin के जैसा ही है सिर्फ privacy के मामले मे यह bitcoin से अलग है और bitcoin से ज्यादा privacy प्रदान करता है ,


NO.8 FLUX 

Flux , developers को अपने network पर यह facility प्रदान करता है की वह उसके network पर web 3.0 based application बना सके , वेबसाइट develop कर सके और अपना कोई भी project web 3.0 पर बना सके ,


NO.9 LIVEPEER (LPT )

Livepeer एक decentralized , वीडियो streaming network है जो Ethereum Blockchain पर बनाया गया है , यह सीधे web 3.0 पर वीडियो प्रसारित करेगा , cost  मे कम होगा , यह मुख्यता दो बातो पर focus कर रहा है  एक real टाइम video distribution और दूसरा encouraging network participants . 


NO.10 OCEAN PROTOCOL :

Ocean एक web 3 .0 का प्रोजेक्ट है जोकि web 3.0 पर कोई भी project बनाने के लिए सभी tools प्रदान करता है , इस टोकन के अंदर बहुत ही capabilities है , जानकारों का मानना है की अगर कोई web 3.0 के project मे investment करना चाहता है तो यह एक सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है , 


crypto मे इन्वेस्टमेंट करने के लिए web .3 .0 के 10 क्रिप्टो जो देंगे ज्यादा से ज्यादा return 


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .