Top 15 Online earning Business Idea , 15 ऐसे business जिनसे आप घर बैठे लाखो रुपया वो भी बिना पैसे लगाए

 नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे 15 ऐसे काम के बारे में जो आप घर से बिना कोई पैसा लगाए शुरू कर सकते है , इनमे से कुछ business आप अपने mobile से ही शुरू कर सकते है , तो आइये जानते  है इन सभी business के बारे में , 





Blogging

Affiliate Marketing

Online Selling

Dropshipping

Social Media Influencer

App Development

Website Designing

YouTube

Online Typing Jobs

Content Writing

Social Media Marketing

Search Engine Optimisation

E-Commerce Niche Store

Photo Selling

Freelancing 


अब इन सभी business के नाम जान चुके हो , अब एक एक करके इन सभी business या काम के बारे में Details से जानते है ,


Blogging: 

blogging आप फ्री में शुरू कर सकते है ,वास्तव में blogging क्या होती है ,अगर आप किसी भी topic पर कोई intrest रखते है और आप उस topic के बारे में दुनिया को बताना चाहते हो तो इसे आप blogging के माध्यम से बता सकते है , Blogging एक तरह से लिखने का काम होता है ,जैसे अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है ये ही blogging होती है , Blogging को आप फ्री में शुरू कर सकते है , इसके लिए आपको google  की Blogger.com पर अपना अकाउंट बनाना होगा यह बिलकुल free है और इसे आप सिर्फ 5 मिनट में बना सकते है , 

अब बात आती है आप किस टॉपिक पर लिख सकते है तो नीचे हम आपको कुछ topic बता रहे है जिन्हे blogging की भाषा में niche बोलते है , तो ये है blogging के लिए कुछ खाश topic 


Education 

traveling 

Business Idea 

Food 

Automobile 

Mobile Phone 

Technology 

Share Market 

CryptoCurrency 

Fashion  

Health 


और भी बहुत सारे Topic ऐसे है जिनके ऊपर आप लिख सकते हो और इन्हे आप अपनी भाषा में लिख सकते हो , 

अब बात आती है इनसे पैसा कैसे आता है , तो इसका सीधा और सरल उदहारण ये है की आप जो post पढ़ रहे हो इसी website पर आपको कुछ advertisment भी दिखाई दे रहे होंगे , बस यही होता है पैसे आने का जरिया , इनमे कुछ add ऐसे होंगे जिन्हे आप देखना चाहते हो आप उस add पर क्लिक करोगे तो हमे कुछ पैसे आएंगे , इसी तरह से आप Blogging कर सकते हो और पैसा कमाना शुरू कर सकते हो ,

India में ऐसे बहुत से लोग है जो Blogging से हर महीने 20 लाख तक भी कमाते है ,


Affiliate Marketing :

 Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दूसरी company का मॉल सेल करवाना और इसके बदले commision लेना , इसे सीधी भाषा में समझिये , Amazon पर लाखो से ज्यादा prodcut है , आप amazon affiliate पर अपना अकाउंट बनाए , कोई भी product search करे और इसका लिंक copy करके अपने whatsapp ,facebook ,msg द्वारा अपने जानने वालो और अपना social media Friends तक शेयर करे , आप जो product शेयर कर रहे हो , हो सकता है आपके friends में से कोई उसी product को खरीदना चाहता हो तो अगर आपका friend या आपका known इस product को खरीदता है तो इसके बदले आपको कुछ commision मिलता है , india में भी ऐसे बहुत से log है जो इस काम से हर महीने लाखो रुपया कमाते है , नीचे कुछ बड़ी कंपनियों के नाम दिए गए है जिनके साथ जुड़कर आप affiliate marketing कर सकते हो ,


Amazon 

Flipkart 

Meesho 

ये कुछ बहुत बड़ी कंपनी है जिनसे लोग ज्यादातर खरीदारी करते है , इनसे अलग और भी बहुत सारी वेबसाइट है जिनके साथ मिलकर आप affiliate marketing शुरू कर सकते हो और हर महीने पैसा कमा सकते हो ,



Online Selling : 

ऊपर हमने आपको कुछ वेबसाइट बताई है जैसे इन पर कोई न कोई सेलर अपना सामान बेचता है ऐसे ही आप भी अपना सामान बेच सकते हो , इसमें आपको कुछ रूपये की छोटी सी investment करनी होगी जैसे 20000 से 25000 , 

इतने पैसे में आप mobile accessories का काम शुरू कर सकते है , आप ऑनलाइन के साथ साथ इस काम को offline करके भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हो , इसके आलावा आप कपडे ,खिलोने ,कॉस्मेटिक आदि का online selling करके पैसा कमा सकते हो ,


Dropshipping: 

Dropshipping का मतलब है किसी बड़ी कंपनी सामान सेल करने से है , इसे ऐसे समझिये जैसे एक तरह से affiliate marketing है ये उसी का एक दूसरा रूप है , इसमें आप अपने एक अलग store बनाओगे , इस उसी website पर बन जाएगा , फिर आपको ये prodcut का लिंक शेयर करना होगा इसमें rate भी आप खुद तय करेंगे और उस product को pramote करेंगे , ऐसे में जब भी आपका product सेल होगा तो commision आपको मिलेगा , आप alibaba , aliexpress कई वेबसाइट से ये काम कर सकते हो ,



Social Media Influencer: 

Social media Influencer आप normally होते ही है कैसे अगर आपका Facebook ,Instagram ,moj ,pintrest ,linkden , youtube  और भी बहुत सारी website या कंपनी है इनमे से अगर किसी पर भी आपका अकाउंट है तो आप social media influencer है , बस आपको उस अकाउंट को बढ़ाने की जरूरत है ,आप इन पर अच्छी अच्छी  ज्यादा से ज्यादा पोस्ट डालिये , इन पर जैसे जैसे आपके followers बढ़ेंगे वैसे वैसे आपको पैसा आना शुरू हो जाएगा , आप इनसे आप कई तरह से पैसे कमा सकते है , जब आपके पास अच्छे followers हो जाएंगे तब आपको कई कंपनी contact करेंगी और अपनी add कराएंगी जिसके बदले आपको अच्छा पैसा मिलेगा , और दूसरा आप अपने Facebook page ,और instagram को monetize कर सकते है इसके बदले जैसे जैसे आपके views बढ़ेंगे आपके पैसे भी बढ़ते जाएंगे , 


App Development :

 आज के समय हर आदमी कोई न कोई app develop करा रहे है ,आज हर कंपनी अपने app develop करा रहे है , अगर आप अच्छे से app development की कोडिंग सीख लेते है  तो इस sector में अपार संभावनाए है।  इसमें आपका कोई पैसा नहीं लगता बस आपकी मेहनत लगती है और इस काम से आप हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है 



Website Development : 

Website development एक बहुत अच्छा business है ,आजकल हर business ऑनलाइन हो रहा है , इसमें हर कोई अपनी website develop करा रहे है ताकि कोई घर बैठे उनके सभी business के बारे में जान सके और enquary कर सके , ऐसे में वेबसाइट development एक अच्छा business है ,


Youtube : 

आज के समय Youtube एक ऐसा Famous Video Platform है जिसे हर कोई जनता है , यहाँ लाखो लोग हार रोज video upload करते है तो करोड़ो लोग वीडियो देखते है , Youtube से हर महीने लाखो लोग बहुत अच्छी कमाई करते है , हमारे इंडिया की बात करे तो यहाँ से भी बहुत से ऐसे youtuber है जो हर महीने लाखो रूपये कमाते है , अगर आप कुछ अलग कर सकते है तो योबे पर हर तरह की वीडियो चलती है , अगर आप youtube पर वीडियो बनाना चाहते है तो blogger वाली जो लिस्ट है व्ही से भी कुछ Topic ले सकते है और इसके अलग अगर आपके दिमाग में कोई और ऐसा topic है जिस पर आप permanent video बना सके तो आप वो topic आप ले सकते है , और धीरे आप यहाँ से कमाई शुरू कर सकते है , 


Online typing Job : 

Online Typing Job आज कल बहुत ज्यादा popular हो रही है ऐसे में blogger हो या बड़ी वेबसाइट हो या और भी बहुत से field है जहा online typing job की जरूरत पड़ती है , ऐसे में आप अपना प्रोफाइल बना कर social media पर शेयर कर सकते है , freelancing website पर जाकर अपना online typing का प्रोफाइल बना सकते है , वहा से आपको धीरे धीरे order मिलने शुरू हो जाएंगे और आप धीरे धीरे अच्छा कमा सकते है , 


Content Writing : 

Content Writing की आज के समय में बहुत ज्यादा मांग है , आप content writing के प्रोफाइल के आधार पर अपना खुद का प्रमोशन कर सकते है , freelancing website पर जा सकते है , जैसे freelancer ,upwork ,fiver ऐसी ही वेबसाइट है जहा से आप बहुत सारा काम पकड़ सकते है और अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है , यहाँ पर आपको एक topic दिया जाएगा और आपको उसके ऊपर ही लिखना होगा।  उसी के आपको पैसा मिलेगा। 


Social Media Marketing :

 Social media Marketing एक ऐसा business है ,,काम है जो आपको जिंदगी भर कमा के दे सकता है , अगर social media पर अच्छे followers है तो आपको कई ऐसी कंपनी contact करेंगी जो आपको जिंदगी भर पैसा देंगी , जैसे Angelone , upstox आदि ऐसी कंपनी है जो आपको बहुत पैसा कमा सकती है।  

ये कंपनी आपको एक लिंक बना कर देंगी जिसे share करने के बाद लोग इस लिंक से aaccount खोलेंगे , आपको पता है ये दोनों stock market की कंपनी है अब लोग अकाउंट खोलते है तो वो कभी न कभी share भी खरीदेंगे और बेचेंगे तो जैसे ही brokrage के रूप में कंपनी को कुछ पैसा जाएगा उसी के हिसाब से आपको भी जिंदगी भर पैसा आता रहेगा 


Search Engine Optimization: 

Search engine optimization (SEO ) बहुत सारे नए लोग अपनी website बनवा लेते है और उसके बाद उनकी website पर trafic नहीं आता , यानि search करने पर भी उनकी website search में नहीं आती तो ये कमी होती है key words की , backlinks की और अच्छे से seo न करने की , इसके लिए seo करना जरूरी है , अब ये बात कैसे होती है ये हर कोई नहीं जानता है , तो ऐसे में सो के बारे में जानने वाले लोगो की बहुत मांग है , जितना जरूरी कोई website बनवानी है उतना ही जरुरी seo करना है , इसलिए इस field से आप अच्छा पैसा काम सकते है ,


ECommerce Store :

Ecommerce Store आप बिना पैसे लगाए कर सकते है , amazon जैसी website आपको ये store open  करने का ऑप्शन देती है यहाँ पर आप अपना Ecommerce Store खोल सकते है और amazon के सारे product अपलोड कर सकते है , अपने amazon store को प्रमोट कर सकते है और इस से अच्छा कमाई कर सकते है , 


Photo Selling : 

अगर आपको अच्छी फोटो लेनी आती है तो आप इन्हे कई ऐसी website है जहा पर इन्हे सेल करके अच्छा और life time पैसा कमा सकते है , इन website के नाम है Getty ,shutter stock , Istock आदि , 


Freelancing : 

Freelancing आज के समय में एक ऐसा काम है जिसके द्वारा आप घर बैठे अच्छा काम कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है , इसके तहत अगर आपके अंदर कोई भी talant है जैसे writing ,accounting , teaching , या कुछ भी आप अपने हिसाब से इन website से काम पा सकते है और अच्छी कमी कर सकते है , कुछ freelanching website के नाम दे रहे है जिन पर जाकर आप अपना अकाउंट बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है 

Freelancer 

Upwork 

Fiverr 

Guru 

Toptal 

आदि ऐसी ही website है।  


उम्मीद करते है आपको ये काम पसंद आये होंगे , इन में से कोई भी काम अगर करना चाहते है तो उससे related video आप Youtube पर देख सकते है , 


Top 15 Online earning Business Idea , 15 ऐसे business जिनसे आप घर बैठे लाखो रुपया वो भी बिना पैसे लगाए 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका