6 best Business Idea ,Free में शुरू होने वाले 6 Business ,कमाई होगी लाखो में , कोई भी कही से भी शुरू कर सकता है
नमस्कार दोस्तों
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे काम जो no Investment यानि बिना लगत के शुरू हो जाएंगे , और कभी खतम नहीं होनेगे , इसमें किसी कोई कोई भी नुकसान नहीं होगा , इन कामो में कमाई की कोई सीमा नहीं , आप चाहे तो इस काम से हर महीने 10 लाख भी कमा सकते है , ये सभी ऐसे काम है इनमे आप जितनी मेहनत करोगे उतना ही पैसा आयेगा , और आता रहेगा , इनमे से कई काम ऐसे है जिन्हे एक बार करोगे तो life time यानि जिंदगी भर पैसा आता रहेगा , तो चालिये जानते है इन कामो के बारे में ,
1 , LIC agent : lic agent बनकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है , lic agent बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके बारे में किसी को बताना नहीं पड़ता , और अगर बात करे customer की तो अभी तक सिर्फ 25 से 30 percent लोगो के पास ही Lic की policy है , ऐसे में आप धीरे धीरे शुरू कीजिए , plan को अच्छे से अच्छे तरिके से बताइये , इस काम से आप अच्छा पैसा कमा सकते है ,
2 Mutual Fund Selling : Mutual फण्ड एक ऐसी इन्वेस्टमेंट है जो लोगो के पैसे को कई गुना करने की हिम्मत रखता है , अगर आप mutual fund सेल करते है तो आपको अच्छा commission मिलता है , लोगो को investment के लिए जागरूक कीजिए जोकि बहुत जरूरी है , उन्हें भविष्य में होने वाली परेशानी ,महंगाई की तरफ ध्यान दिलाइये , और mutual fund सेल कीजिए , इससे सामने वाले का भी profit होगा और आपको भी एक अच्छा कमीशन भी मिलेगा
3 Insurance Agent : कुछ ऐसे insurance होते है जो हमे करने ही होते है और कुछ ऐसे होते है जिन्हे हम अपने बच्चो के लिए करते है , जैसे Bike ,car या यूँ कहिये vehicle insurance जो हमे करने ही पड़ते है , आप इन्शुरन्स के agent बनकर लोगो को ये facility दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है , इसके आलावा आप term plan , यानि term insurance , health insurance आदि तरह के insurance सेल कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो ,
4 SUB BROKER , Partner : अगर आप लाइफ टाइम earning करना चाहते है तो किसी भी स्टॉक मार्किट की कंपनी जैसे angel broking ,(angel one ), upstox , grow , alice blue , कोटक securities , आदि कम्पनी के sub broker बन सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है , sub broker बनने के लिए आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा ,लेकिन अगर आपके पास अच्छा network है तो आप free में इनके partner बन सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है ,
5 , GST filling ,ITR filling : अगर आप को खुद इस field का ज्ञान है तो आप इसे खुद कर सकते है या फिर किसी CA से बात करके उनकी फीस पहुंचने के बाद मार्किट में अपने रेट के हिसाब से customer ला सकते हो और बीच के commission से आप अच्छा खासा कमा सकते हो ,
6 GST SUVIDHA KENDRA : ये एक ऐसी कंपनी है जो बहुत सारी Facility एक ही जगह provide करती है , आप इसका सेण्टर ले सकते हो , और ऊपर बताए सरे काम इसके साथ ही कर सकते हो , इनमे से कुछ काम तो आप professional तरिके से इसी कम्पनी के साथ मिलकर भी कर सकते हो ,
कैसे करे काम शुरू :
किसी भी काम को शुरू करने से पहले सबसे पहले लोगो को उसके बारे में पता होना चाहिए की यह काम कहा पर होता है , इसके लिए आप अपने visiting card या पम्पलेट प्रिंट कराए और अपने शहर में ज्यादा से ज्यादा बटवाए , इससे लोगो को आपके बारे में पता चलेगा और आपके ग्राहक बढ़ेंगे तो आपका काम जल्दी चलेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा profit होगा ,
6 best Business Idea ,Free में शुरू होने वाले 6 Business ,कमाई होगी लाखो में , कोई भी कही से भी शुरू कर सकता है
Comments
Post a Comment