HOW TO EARN FROM YOUTUBE WITHOUT DOING WORK , क्या आप जानते है YOUTUBE से आप बिना काम किये भी पैसा कमा सकते है , ये है कुछ तरिके
1 लाख रूपये महीना कमा सकते है ,यूट्यूब में सिर्फ एक बार काम करके कमा सकते है पुरे एक साल
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों YOUTUBE एक ऐसा प्लेटफार्म है की अगर आप इसे अच्छे से समझ गए तो आपको मालामाल कर देगा , वो भी बहुत कम इन्वेस्टमेंट में या फिर बिना इन्वेस्टमेंट के भी , यहाँ से कुछ लोग ऐसे भी है जो हर महीने करोड़ो रूपये भी कमा रहे है , अगर आपके पास लगन है और आप कुछ करना चाहते है और किसी टॉपिक बारे में जानकारी रखते है तो आप YOUTUBE से अपनी जिंदगी बदल सकते हो ,
आइये जानते है की अगर आपको कुछ नहीं भी आता तो भी आप YOUTUBE से कैसे कमा सकते है ,
1 . COOKING : अगर में आपसे एक सवाल करूं की क्या आपको रसगुल्ला बनाना आता है ज्यादातर का जवाब होगा ना , क्या आपको रबड़ी बनानी आती है नहीं , क्या आपको घेवर , गुलाब जामुन बनाने आते है तो ज्यादातर 90 % लोगो का जवाब होगा नहीं , लेकिन बहुत सारे लोग इसके बारे में सीखना चाहते है और YOUTUBE पर SEARCH करते है ,ये एक ऐसा CONTENT है जो जिंदगी भर चलेगा ,
इसके लिए आपको क्या करना होगा आपको एक हलवाई को 3 दिन के लिए किराये पर कर लेना है , 5000 से 10000 में आ जाएगा , इसके बाद आपको पता ही है की हलवाई पर कम से कम 50 - 100 अलग अलग तरह की मिठाई , और चाट आदि बनानी आती है आप उससे सभी की लिस्ट पूछिए की आपको क्या क्या बनाना आता है और उन सब के लिए क्या क्या सामान लगेगा , इसमें आपका सभी सामान में MAXIMUM 10 हजार लगेगा और इसके बाद आप हलवाई पर एक एक करके सभी चीज़े बनवाए ,और साथ ही साथ उनका वीडियो बनाते रहे , आपके पास कम से कम 150 वीडियो हो जाएंगी , आप इन्हे अच्छे से एडिट करे VOICE ओवर करे और हर 3 दिन में एक वीडियो UPLOAD कर दे , 150 मतलब आपको 450 दिन का काम आपने एक दो या तीन दिन में कर लिया , बस अगर अपने अच्छे से VIDEO EDIT की है VOICE OVER किया है तो धीरे धीरे आपका चैनल चलता रहेगा और आपको पैसा आता रहेगा ,
2 . PARLOR VIDEO : FACIAL , MAKEUP , HAIRSTYLE , MEHNDI , आदि ऐसे टॉपिक है जिन पर अलग अलग तरह से हजारो वीडियो बनाई जा सकती है , आप किसी PARLOR से CONTACT कीजिए , वो या तो PLASTIC के पुतले पर आपको किस तरह से MAKUP करते है किस तरह से HAIRSTYLE करते है , कैसे मेहँदी लगते है MEHNDI के DESIGN क्या है , फेसिअल में कौन कौन से किट आती है कौन सी अच्छी है आदि ये चीज़े बताएंगे तो आपके पास बहुत साडी VIDEO हो जाएंगी जिन्हे आप YOUTUBE पर अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो ,,
3 . HOME REMEDIES AND HEALTH TIPS : अगर आप इस काम में EXPERT है या आप किसी EXPERT को जानते है या फिर आप बाबा RAMDEV की VIDEO देख कर भी ये काम चला सकते है , और इसके लिए आपको कहि जाने की जरूरत नहीं है ये सब आपको YOUTUBE पर ही मिल जाएगा , अगर इन सभी CHIZO को अच्छी VIDEO के द्वारा समझाया जाए तो ये बहुत अच्छा टॉपिक है ,,
इसी तरह से आप और भी TOPIC SEARCH कर सकते है , सोच सकते है और उन पर काम कर सकते है और YOUTUBE से अच्छे पैसे कमा सकते है ,,
क्या आप जानते है YOUTUBE से आप बिना काम किये भी पैसा कमा सकते है , ये है कुछ तरिके
Comments
Post a Comment