कुछ points में समझिये की आप नौकरी करेंगे या फिर business आपके लिए ठीक है , देखिये की आपके गुण किस तरह के है ?

 नमस्कार दोस्तों 


इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे की आप नौकरी करेंगे या बिज़नेस करंगे , मतलब इस पोस्ट में आप अपने आप को जानेंगे , 

यहाँ पर हमने कुछ पॉइंट्स दिए है जो business के लिए अलग है और नौकरी  के लिए अलग , ये आप देखिये की आपके गन किन point से मिलते है यही बताएंगे की आप नौकरी  करंगे या फिर business 




JOBS 

अगर निचे दिए गए पॉइंट्स आपसे मिलते है तो आप नौकरी करंगे 


IF YOUR DRAM NOT BIG  : अगर आप एक सामान्य से मकान ,छोटी गाड़ी , बाइक से खुश है और आपको बड़े मकान की इच्छा नहीं है तो आप नौकरी  के लिए ठीक है ,


IF YOU WANT TO LIVE LIFE SIMPLE : अगर आप सामान्य जीवन जीना चाहते है थोड़े से खुश है आपको ज्यादा की इच्छा नहीं है तो आप नौकरी ही करंगे ,


IF YOU CAN'T TAKE RISK : अगर आप थोड़े से नुकसान से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है , आपको कई दिन तक नींद नहीं आती तो आप नौकरी ही करेंगे ,



IF YOU CAN LISTEN TOO MUCH : अगर आप office में कोई कुछ भी कहे उसे नजरअंदाज कर सकते है या सुन सकते है और इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप नौकरी ही करेंगे , 


IF YOU DON'T TRUST YOURSELF : अगर आपको अपने आप पे भरोषा ही नहीं है आप किसी काम को करने से पहले ये सोचते है की ये काम होगा ही नहीं , आप अपने काम पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते आपके काम बार बार गलत होते है और आप उससे नहीं सीखते तो आप नौकरी ही करेंगे , 


IF YOU CHANGE YOUR DECISION TO QUICK : अगर आप कोई निर्णय लेते है और उस पर कुछ दिन काम करते है और उसके बाद कुछ और लोग आकर कह देते है की ये गलत है और आप अपना निर्णय दुसरो के कहने पर बदल देते है तो आप नौकरी के लिए ही ठीक है ,



BUSINESS 

अगर निचे दिए गए पॉइंट्स आपसे मिलते है तो आप business करंगे 


DREAM BIG : अगर आपके सपने बड़े है , आपको बड़ा घर चाहिए , बड़ी गाड़ी चाहिए , नौकर चाहिए , एक बड़ा सा ऑफिस चाहिए और आप इसे पाने के लिए दिन रात एक करने को तैयार है तो आप business करेंगे ,

 


IF YOU CAN DO VERY HARDWORK  : अगर आप 9 से 6 के टाइम से अलग भी खूब दिल लगाकर काम कर सकते है , आपको इसमें कोई दिक्कत परेशानी नहीं आती तो आप business करेंगे ,


IF YOU HAVE KNOWLEDAGE OF MARKETS , PRODUCTS DEMAND , TECHNOLOGY : अगर आप मार्किट को समझते है और जानते है की कोनसी technology मार्किट में काम कर रही है , कोनसा सामान ज्यादा sale हो रहा है उसके पीछे क्या कारन है अगर आप ये जानने की कोशिश करते है तो आप business करेंगे ,


IF YOU CAN TAKE RISK  : अगर आप risk ले लेते है और fail भी हो जाए तो आप इसे एक experince की तरह देखते है तो आप बिज़नेस करेंगे , 


IF YOU HAVE FULLY FAITH ON YOURSELF : अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है की में जिस काम को शुरू करूँगा इसे में खुद भी कर सकता हूँ , कोई मेरा साथ दे या न दे इस business को में खुद भी चला सकता हूँ तो आप business के लायक है , 


DECISION TAKING POWER : अगर आपके अंदर निर्णय लेने की हिम्मत है और उस पर अड़े रहने की हिम्मत है , और अगर आपका निर्णय कभी गलत भी हो जाता है और उससे आप सीखते है की कहा गलती हुयी है तो आप business के लायक है , 



कुछ points में समझिये की आप नौकरी करेंगे या फिर business आपके लिए ठीक है , देखिये की आपके गुण किस तरह के है ?


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .