6 ऐसे business जो हर जगह चलेंगे , कम पैसे मे शुरू होंगे , और लाखो मे कमाई कराएंगे।
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे business जिन्हे आसानी से शुरू किया जा सकता है , कम से कम investment मे शुरू किया जा सकता है , lifetime चलने वाले business है और हर जगह चलने वाले business है , बात करे इन business की कमाई की तो कमाई की कोई limit नहीं है मतलब जितनी मेहनत उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते है , तो आइये बात करते है इन business के बारे मे
1 , Tea पैकिंग business : इस business मे आप हर दिन 5000 से 10000 रूपये भी कमा सकते हो , फ़िलहाल अगर बात करे सिर्फ 50000 रूपये महीने की तो ये बड़ा ही आसान है , आपको करना क्या है ये जान लीजिए , सबसे पहले आपको ये पता करना है की wholesale मे सबसे सस्ती और अच्छी चाय पत्ती कहा से मिलती है , उसके बाद आप चाहे तो अपना एक छोटा सा brand बनाकर आप अच्छी चाय लोगो तक पंहुचा सकते है , ये business की पूरी प्रकिर्या हम किसी दूसरी पोस्ट मे बताएंगे। इस पोस्ट मे हम आपको सिर्फ business के overview देंगे।
2 , मसाला business : ये भी रोजमर्रा की जिंदगी मे काम आने वाला product या कहिये की business है , इसे भी आप कम पैसे मे शुरू कर सकते है , सबसे पहले आप अपना एक ब्रांड बनाइये उसके बाद आप साबुत मसाले खरीदे जैसे हल्दी , मिर्च ,धनिया आदि इसके बाद इन्हे पीस कर powder बना कर packing करके बेचे इसमें बहुत अच्छा मुनाफा होता है ,
3 , चप्पल manufacturing और retailing : यहाँ पर 2 business है जिन्हे आप कर सकते हो , पहला की आप wholsale मे दिल्ली या कही और से भी आपको मिले तो wholesale मे लेकर रिटेल कर सकते है इसमें सिर्फ 10 हजार की जरूरत होगी ,
दूसरा आप चप्पल manufacturing का काम शुरू करे इसमें लगभग 30 से 40 हजार रुपया लग जाएगा , और रही बात income की तो इस business से आप करीब 30000 रूपये महीने का कमा लेंगे।
4 , Mobile accessories और tampered glass making : Mobile accessories का काम और business भी बहुत ही प्रॉफिटेबल और कम पैसे मे शुरू होने वाला business है , इस business को 20 से 25 हजार मे भी शुरू कर सकते है , धीरे धीरे tampered glass मेकिंग मशीन भी रखे जिससे बहुत profit होता है , जब आपका काम चल जाए तो आप अपनी दुकान के मे mobile repairing का काम भी शुरू कर सकते है ,
5 , Detergent Powder : इस काम को आप सिर्फ 15 से 20 हजार मे शुरू कर सकते है और धीरे धीरे करके आप इससे बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है , Deteregent powder के साथ साथ detergent cake , फिनाइल , toilet cleaner आदि का काम भी शुरू कर सकते हो , इन सभी मे लगभग एक जैसा ही raw materiel लगता है ,
6 , Jeans , Shirt , का business : अगर आप किसी बड़े शहर जैसे दिल्ली के किसी wholesale बाजार मे जाकर दुकान के लिए jeans और radymade शर्ट के प्राइस पता करेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा , 1000 रूपये तक मे बिकने वाली जीन्स wholesale मे 300 रूपये तक मिल जाती है जिन पर कंपनी का ही tag लगा होता है और MRP 3000 तक लिखा होता है ,
दूसरा shirt आपको जो 500 से 700 मे मिलती है वो शर्ट आपको 100 से लेकर 200 और 300 रूपये मे आपको 1000 रूपये मे बिकने वाली मिल जाती है , अगर आप अच्छे से अपनी मार्केटिंग करे तो यहाँ पर आप बहुत कम पैसा लगा कर हर महीने लाखो रूपये कमा सकते हो ,
तो दोस्तों ये थे कुछ आसान से business जो कम पैसे मे शुरू हो सकते है , और अच्छा profit दे सकते है , अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे शेयर कीजिए , और अगर आपको कोई और business idea समझ आता है तो comments करे।
6 ऐसे business जो हर जगह चलेंगे , कम पैसे मे शुरू होंगे , और लाखो मे कमाई कराएंगे।
tags :
Business idea , Low Investment , profitable business , work from home
Comments
Post a Comment