Indian defence news , खालिस्तानी फिर हुए सक्रीय , चार देश कर रहे एक साथ हमला ,

indian defence news , pakistan , china , ukraine , russia , khalistani, punjab , tank , missile , agni 5 , DRDO , tejas , rafale

 

बांग्लादेश पर अब बैन लगाना या free trade agreement को ख़तम करने की मांग जोरो पर है  , बांग्लादेश free trade की आड़ में कई भारत विरोधी कदम उठा रहा है , आपने सोचा है की भारतीय बाजार से पुराना मोठे वाला 5 का सिक्का क्यों गायब हो गया इसके पीछे बांग्लादेश की तस्करी , बांग्लादेश ने पुराने 5 रूपये के सिक्को को भारत से मनागने शुरू किये और उस एक 5 रूपये के सिक्के से 6 रेजर ब्लेड बनाए जाते थे जिनकी मार्किट में 12 रूपये से 18 रूपये की कीमत होती थी , इसी के चलते सप्लाई से ज्यादा इसकी डिमांड बढ़ने लगी , और जैसे ही इसका पता RBI को लगा तो उसने तुरंत इन सिक्को में लगे मटेरियल को हटा कर इन सिक्को का वजन और मटेल बदल दिया नए सिक्के पिले रंग के मार्किट में देखे जा सकते है , 

ठीक ऐसा ही बांग्लादेश अब footwear , textile , और cosmetics आइटम्स में भी कर रहा है और ये सब चीन की मदद से हो रहा है , भारत सर्कार को अब एक बार फिर से जूट वाला रास्ता अपनाना पड़ेगा , एक वक्त था जब भारत की जुट इंडस्ट्री बांग्लादेश में बने चिन्स जूट के कारन खतरे में आ गयी थी इसके चलते भारत सर्कार को इस पर anti dumping duty ओरबाकि tax को बढ़ाना पड़ा था , वहीं कदम अब भारत को फिर से उठाने की जरुरत है , 


 चीन से निपटने के लिए भारत की और बढ़ी तैयारी, लद्दाख में तैनात किया 'ध्रुवास्त्र'; अक्साई चिन में घुसकर मचा देगा कोहराम , यह एक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है जिसे DRDO ने बनाया है , और अब इसे लद्दाख में तैनात कर दिया गया , इसका परिक्षण april 2022 में किया गया था , यह missile 7 km तक वर कर सकती है यानि 7 km दूर से ही दुश्मन के टैंक को तबाह कर सकती है ,


UAE में 27 फरवरी से 17 मार्च के बीच मिलिट्री एक्ससरसीसे होंगी जिसमे हमारा स्वदेशी विमान तेजस भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचेगा , भारत के आलावा 10 अलग अलग देश इस मिलिट्री एक्ससरसीसे में हिस्सा लेंगी , 


पाकिस्तान , कनाडा , बिर्टेन और ऑस्ट्रेलिया में बैठे आतंकी , भारत में खालिस्तानियों को फंडिंग कर रहे है , ये कोसिस है हिन्दुओ और सीखो में दरार डालने की , ये कोसिस है भारत की सम्प्रभुता को खतम करने की , ये कोसिस है लोक सभा चुनाव मे किसी को न जितने देने की , पंजाब मे खालिस्तानियों के आका कहे जाने वाले अमृत पल सिंह पंजाब को अलग देश बनाने की मांग कर रहे है , और इन्हे फंडिंग हो रही है पाकिस्तान और बाकि कुछ देशो से , ये भारत को तोड़ने की खतरनाक साजिश है , 


जैसा की आप जानते है रूस भारत को su 57 लड़ाकू विमान और और उसकी technoligy भी देना चाहता है , ऐसा इसलिए क्योकि रूस भारत को पहले से हतियार सप्लाई करता आ रहा है और वो भारत पर आँख बंद करके भरोषा करता है , अब इसमें एक कड़ी और जुड़ गयी है जिसके तहत russia , अपने सबसे advanced sprut light tank भारत को offer किये गए है , ये टैंक नदियों नालो और पहाड़ो ार से आराम से दौड़ सकता है और दुश्मन पर हमला कर सकता है , 



Indian defence news , खालिस्तानी फिर हुए सक्रीय , चार देश कर रहे एक साथ हमला , 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .