Mhashivratri 2023 /spirituality/religion/mahashivratri-2023-date-know-significance-of-this-festival-and-worship-method-in-hindi

Mhashivratri 2023 ,Hinduism ,Lord Shiva ,Festival ,Worship ,Night of Shiva ,Lingam ,Puja,Devotion ,Fasting ,Mantra chanting ,Moksha ,Spirituality ,Mahadev ,Nandi ,Parvati , Bhajan   Hastags : #shivaratri 2023 #maha shivaratri 2023  #MahaShivratri #Shivratri2023 #Bhakti #LordShiva #OmNamahShivaya #HarHarMahadev #ShivBhakt #ShivaPuja #Moksha #Spirituality #Nandi #Parvati #Shivling #JaiMahadev #MantraChanting

 

महाशिवरात्रि 2023 , 

इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी दिन शनिवार को पढ़ रही है , महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहर्त 17 फरवरी रात 11 बजकर 36 मिनट से शुरू होता है और 18 फरवरी रात 8 बजकर 2 मिनट तक रहेगा , 

महाशिवरात्रि का महत्व : 

महाशिवरात्रि , देवो के देव महादेव को प्रशन्न करने का सबसे सुबह दिन माना जाता है , कहा जाता है की महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव का प्रकाश के रूप मे अवतरण हुआ था , दूसरे शब्दों मे महाशिवरात्रि को भगवान शिव के जन्म दिन के रूप मे भी मनाया जाता है , पुराणों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन ही इस सृस्टि , इस दुनिया की शुरुआत हुयी थी , और इसी महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पारवती का विवाह हुआ था।  हिन्दू धर्म मे महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है और इसका बहुत बड़ा महत्व है ,

इस दिन की गई पूजा अर्चना का सेकड़ो गुना फल मिलता है , 


महाशिवरात्रि के दिन क्या करे क्या न करे। 

जैसा ही हर पूजा विधान का अलग अलग फल और अलग अलग तरीका होता है ठीक इसी तरह महाशिवरात्रि पर भी कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए , इस दिन एक छोटी सी पूजा आपके सारे कष्ट दूर कर सकती है वही एक छोटी सी गलती के कारण आपको बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , तो इस दिन कुछ मुख्य बातो का ध्यान रखना जरुरी है 


क्या करना चाहिए :

पूजा करते वक्त अगर संभव हो तो सफेद और लाल कपडे पहने , 

ॐ नमः शिवाय , हर हर माहदेव ,  श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मन्त्र का जाप करे , 

शिव को दूध , दही , जल , बेलपत्र , बेर अर्पित करे , 

बैल की सेवा करे , 

शिव के साथ साथ भगवान गणेश और माता पारवती और नन्दी का पूजन अवश्य करे , 

महाशिवरत्रि के दिन बेलपत्र पर चन्दन से शिव मन्त्र ॐ नमः शिवाय , हर हर माहदेव ,  श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  लिख कर शिव को अर्पित करे। 

तृकुण्ड का दर्शन जरूर करे। 


क्या न करे :

महाशिवरात्रि के दिन कला कपडा न पहने 

महाशिवरात्रि को जल मे अगर आप दूध या दही मिलाते है तो ताम्बे के लौटे का प्रयोग न करे। 

महाशिवरात्रि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठे और सनान कर ले , 

शिव को जल अर्पित करते समय ध्यान रहे की जल के छींटे आपके ऊपर न गिरे , और चढ़ाया हुआ जल पेरो तक न जाए ,

महाशिवरात्रि के दिन शिव को शंख से जल न अर्पित करे 

महाशिवरात्रि के दिन शिव को तुलसी न चढ़ाए 

शिवलिंग की परिकर्मा न करे 

शिवलिंग की जलाधारी को न लांगे 



महाशिवरात्रि के उपाय :

बीमारी दूर करने के लिए शिवरात्रि के उपाय :

अगर आपके घर मे कोई बीमार रहता है या आप बीमार रहते है तो 7 बेर लेकर अपने सर के ऊपर से घुमाकर , शिवमंत्र बोलकर शिव को अर्पित कर आए। 


व्यापर ,नौकरी , कर्जा , परेशानी के लिए : 

एक धतूरे को हल्दी मे डुबो लेना है , यानि धतूरे के चारो तरफ हल्दी से ढक दे , अच्छे से लेप चढ़ा दे , ये उपाय आपको रात को 12 बजे करना है अगर मदिर खुला हो तो मंदिर मे नहीं तो आप इसे अपने घर मे भी कर सकते है , इस हल्दी मे लिपटे धतूरे को शंकर भगवान को रात को 12 बजे अर्पित कर दे और आधा घंटा शिव मंत्र ॐ नमः शिवाय , हर हर माहदेव ,  श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  का जाप करे उसके बाद इस धतूरे उठा ले और लाल कपडे मे बांध कर अपने , office , अपने नौकरी के स्थान पर लटका दे , अपने खेत अगर आप किसान है तो इसे मिटटी के नीचे दबा दे इससे आपके सारे काम ठीक होने लगेंगे , 


मनोकामना पूर्ति के लिए शिवरात्रि के उपाय : 

अगर आपकी कोई मनोकामना है और वो पूरी नहीं हो रही तो आप शिवरात्रि से ये उपाय शुरू करना है इसमें आपको 3 दीये , दीपक लेने है , पहला दीपक शंकर भगवान के मंदिर मे , दूसरा दीपक , बेलपत्री के पेड़ के नीचे और तीसरा दीपक आंवले के पेड़ के नीचे जलाए , दीपक जलाते समय अपने मन की इच्छा मनोकामना कहे इससे आपकी मनोकामना बहुत जल्दी पूरी होगी।  


मनोकामना पूर्ति के लिए दूसरा और सरल उपाय :

एक काली मिर्च और सात ( 7 ) काले तिल लेकर अपनी हथेली पर रख कर अपनी मनोकामना बोले और शिवमंत्र , ॐ नमः शिवाय , हर हर माहदेव ,  श्री शिवाय नमस्तुभ्यं  का जाप करते हुए शिव को अर्पित करे , इससे आपकी मनोकमना जल्दी ही पूरी होगी। 


keywords :
Mhashivratri 2023 ,Hinduism ,Lord Shiva ,Festival ,Worship ,Night of Shiva ,Lingam ,Puja,Devotion ,Fasting ,Mantra chanting ,Moksha ,Spirituality ,Mahadev ,Nandi ,Parvati , Bhajan 

Hastags :
#shivaratri 2023 #maha shivaratri 2023 
#MahaShivratri
#Shivratri2023
#Bhakti
#LordShiva
#OmNamahShivaya
#HarHarMahadev
#ShivBhakt
#ShivaPuja
#Moksha
#Spirituality
#Nandi
#Parvati
#Shivling
#JaiMahadev
#MantraChanting
नोट : इस पोस्ट मे दी गयी सभी जानकारी मानव कल्याण के लिए दी गयी है , यह सभी जानकारी Internet और टीवी पर सुनी कथाओ के आधार पर बताई गयी है , इसके सच या झूठ आपकी श्रद्धा पर निर्भर करता है , हमने कोई भी जानकारी खुद से नहीं जोड़ी है इसलिए हम इनके सच या झूठ होने की दावेदारी नहीं करते , इन्हे मानना या ना मानना पूर्णतय आपका निर्णय है 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .