Defence News - india-china -pakistan-ukraine-russia-fighterjet-missile-tank -drdo-agni5


 

cloud computing / cloud storage , 

online storage 

भारत के अंदर 1 trillion Rupees , की investment करेगा 

इससे पहले भी amazon ने एक और investment का ऐलान किया है 

इसके हो जाने से भारत पुरे asia में number 1 बन जाएगा 


चीन में covid का xbb varient दुबारा से एक्टिव हो गया है और इसके चलते चीन की sarkari news agency इस खबर को दबाने में लगी है , चीन में लगी ज्यादातर विदेशी company , Bankruptcy के और बढ़ रही है यही भारत के लिए एक बहुत बड़ा मौका भी है क्योकि खबरों की मने तो ये varient इतना तेजी से फेल रहा है की हर हफ्ते 65 लाख लोगो को संकर्मित कर रहा है , ये हुवा है चीन की लोकल medicine की वजह से जो covid को रोकने में तो कमयाब रही लेकिन दुबारा न हो इसके लिए immunity boost नहीं कर पाई , चलो चीन के नादर जो भी हो रहा है लेकिन भारत के लिए एक अच्छा मौका है की ये कंपनी चीन से हटकर भारत आ जाए , 


एक वक्त था जब चीन ने भारत की agni 5 का मजाक उड़ाया था , फिर वही agni5 थी जिसके लिए चीन un तक पहुंच गया था की भारत की इस missile की मारक अक्षमता बहुत ज्यादा है , भारत इसे छुपा रहा है , चलो खेर ये बात तो छोड़िये चीन अब दुनिया की नजरो में अपनी technology को लेकर गिरता जा रहा है , 

एक खबर की मने तो चीन अपने df 26 के upgraded version की testing कर रहा था जोकि पूरी तरह से फ़ैल हो गया है इसी तरह से कुछ दिनों पहले चीन का hypersonic missile की testing भी fail हुयी थी और वही भारत है की दिन पर दिन नए झंडे गाड़ता जा रहा है , 

वो बात और है की चीन बही भी भारत से काफी आगे है लेकिन अगर भारत यु ही आगे बढ़ता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत चीन को पीछे छोड़ देगा , 


भारत ने g20 को जिस मकसद से कश्मीर में किया था वो पूरा होता दिख रहा है जहां एक तरफ हर कश्मीरी इस G20 meeting के हो जाने से खुश है वही G20 meeting में आए 17 देशो ने बड़ी बात कह दी की भारत की सेना के होते हुए कश्मीर में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है इससे जहा पाकिस्तान को मिर्ची लगनी तय है तो भारतीयों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है , 


indian navy , sea gardian की lease को बढ़ने का काम कर रही है पहले us से इन्हे january 2024 तक लिया गया था लेकिन अब इनकी खूबी को देखते हुए और इनकी जरुरत को महसूस करते हुए इनकी lease को बढ़ने का काम शुरू किया गया है और उम्मीद है की जिनका समय बढ़ाया जाएगा , 


भारतीय navy ने एक और milestone हासिल किया है इसके चलते कल पहली बार Airforce के MIG29 के fighter jet ने indian navy के ins vikrant पर सफलता पूर्वक night landing कर ली है , 


economics times की report से खुलासा हुआ की पाकिस्तान ukraine को पहले से ही लगातार हथियार supply कर रहा है लेकिन ऐसा करने वाला पाकिस्तान अकेला नहीं है इसमें कुछ chines कंपनी भी शामिल है जो पाकिस्तान का सहारा लेकर ukraine को हथियार supply कर रहे है , 


जैसा आप सभी लोग जानते है की भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Genset manufacturer और exporter भी है , भारत के बने Genset आपको दुनिया के कोने कोने में देखने को मिल जाएंगे ,  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .