G20 meeting -china india pakistan defence news today defence news

 इटली , जापान , ब्रिटैन तीनो मिलकर चीन का इलाज करने जा रहे है और इस project का announced भी कर चुके है , इस projet के अंदर ये 6th generation का fighter jet बनाने जा रहे है , ये एक इसका किसी के पास कोई तोड़ नहीं होगा ,आपको बता दे की खबरों की माने तो गुपचुप तरिके से भारत भी इसमें शामिल है , 



वही बारात के amca पर हुवे खुलासे से खबर मिली है की भारत amca के 2 varient बनाएगा जिसमे पहला 5th generation की technology तो व्ही दूसरा varient 6 generation की technology से less होगा , 


g20 के लिए पहुंचे कई देशो के delegation यहाँ की सुंदरता देख गदगद हो गए है , और इनमे से 6 देश ऐसे है जो अपने यहाँ की फिल्म का कुछ scnce यहां पर लेना चाहते है ये ठीक उसी तरह है जैसे भारत की कई फिल्मे विदेशो में shoot करने के लिए जाते है , 

दरअसल g20 की meeting को कश्मीर में करने का यही मकसद भी है की यहाँ पर tourism और investment को बढ़ावा मिले जिससे कश्मीर की उन्नत्ति तेज हो सके ,

चीन ,turky , सऊदी अरब इस मीटिंग में नहीं आ रहे ,चीन ने इस meeting में टांग अड़ाने की भी कोसिस की और कहा की वो किसी भी विवादित छेत्र में मीटिंग का विरोध करता है लेकिन वो भूल गया न ही तो ये un है जहा उसकी बात को तवज्जो दी जाए और न ही ये वीटो धारक देशो की मीटिंग जहां वो भारत के खिलाफ बोले और उसकी बात को मानना मजबूरी हो ,    



ऑस्ट्रेलिया में harris park का नाम बदलकर little india कर दिया गया है ये भारत के लिए एक बड़ी खबर है , ऑस्ट्रेलिया के इस इलाके में 45 % तक भारतीय दुकाने , भारतीय व्यापारी और भारतीय खाना मिलता है जिसे देश विदेश से लोग यहां खाने आते है , इसी के चलते इसका नाम little india रख दिया गया है 


ukraine रूस के युद्ध के कारन दुनिया के सभी think टैंक का मानना था की इस युद्ध के कारन रूस को बड़ा नुकसान होगा और रूस को पछाड़कर चीन दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली देश बन जाएगा , हाल ही में global fire power ने जो report जारी की है उसमे अभी भी रूस दुनिया की दूसरी सबसे powerful country है , ukraine युद्ध में indirectly एक तरफ आधी दुनिया से टक्कर लेने वाला रूस अभी भी अपनी postion पर कायम है व्ही चीन काफी सारे हतियार बनाने के बाद भी रूस को हिला नहीं सका , इससे पता लगता है की हमारा दोस्त कितना मजबूत है , 


Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका