Defence news update | bramosh | pakistan | china | nepal | russia | India


 


भारत ने चीन और नेपाल की चल को एक ही झटके मे उखाड़ फेका , हमने आपको कल news दी थी की नेपाल चीन द्वारा बनाए गए airport के लिए भारत से मदद चाहता है लेकिन भारत ने ऐसा करारा जवाब दिया जिसे से दोनों की चाल धरि धरि रह गयी , भारत ने बता दिया की ये दोनों aiirport चीन ने बनाए है , oprate भी चीन करता है इसलिए हमारी सुरक्षा को खतरा है और हम अपने airspace का access इन airport को नहीं देंगे , इससे होगा ये की न तो इन airoport को चीन चला पाएगा और न हो नेपाल ,



भारत के लिए russia और सऊदी अरब आमने सामने है , आपको बता दे कच्चे तेल को भरी मात्रा में सऊदी से खरीदने वाला भारत आज रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है और सऊदी से महीने दर महीने ये आकड़ा कम होता जा रहा है अगर बात करे पीछे २ महीनो की तो जहा भारत अपनी जरुरत का 37 % कच्चा तेल अप्रैल में खरीदता था आज मई में भारत ने इसे बढाकर 42 % तक कर दिया है और यही आकड़ा सऊदी के साथ 15 % से घटकर 12 % पर आ गया है , अब इसके लिए सऊदी अरब के अधिकारियो ने रूस से नाराजगी जताई है , 


पाकिस्तान चला था भारत की नक़ल करने लेकिन हवा निकल गयी , पाकिस्तान ने साल 2021 मे एक hydrogen प्लांट शुरू किया था जिसमे uk , dubai , और चीन जैसे देश भी शामिल है , आपको बता दे की ये एक बहुत ही छोटा सा प्लांट होने वाला था जिसके लिए 4 देशो का support था लेकिन ये project अभी भी वही है जहा साल २०२१ मे था यानि सिर्फ कागजो मे , जहा भारत बड़े बड़े hydrogen plant बिना किसी की मदद के लगता जा रहा है , तो पाकिस्तान भी भारत की नक़ल करना चाहता था बाकि इस पकिस्तान के हालत देकते हुवे इस project की हवा पाकिस्तान के साथ ही निकल गयी , 


2024 मे tejas पर अस्त्र , निर्भय , sram के साथ Bramosh लगाने की कोसिस की जा रही है जो लगभग सफल होती दिखाई दे रही है इसलिए bramosh का NG model taiyar कर लिया गया है 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका