defence news update -china -ukraine-india-germany -jet engine- submarine -rafale

 तुर्की की अर्थव्यवस्था एकदम से निचे गिर गई है , तुर्की के इतिहास मे ये ये उनकी मुद्रा सबसे lowest value पर है , अब जैसे जैसे उनकी currency की value गिरेगी वैसे वैसे वहा पर महंगाई बढ़ेगी , अभी तक पिछले एक साल मे ये 60 % तक गिर गया है , 




भारत एक और इतिहास रचने जा रहा है भारत अब elctrolizer export करने वाला है , इससे सभी बड़े तेल supplier देशो को झटका लग्न तय , भारत energy sector मे एक कदम आगे बढ़ा चूका है जिसके सफल होते ही import तो छोड़िये भारत सीधा बड़ा और लीडिंग exporter बन जाएगा , भारत अब renuable energy पर अपने एक project MAHIR के अंदर शुरू किया गया है , भारत की एक कंपनी Greenzo energy अपना पहला elctrolizer बना चुकी है और इसका आर्डर पहले से ही उसके पास है , 


हमने कल ही आपको बताया था की भारत के लिए जर्मनी , पनडुब्बी बनाएगा , france रफाल देने को उतावला है तो  वही अमेरिका सबसे शक्तिशाली jet engine देने को तैयार है लेकिन अब हल ही मे एक और खबर निकल कर आ रही है जिसमे कहा गया है की जर्मनी भी भारत को शक्तिशाली engine देने के लिए तैयार है लेकिन ये इंजन fighter jet के नहीं बल्कि artilary gun के होंगे जो दुश्मन पर ज्यादा दूर और खतरनाक तरिके से बम वर्षा कर पाएंगे , ये engine k9 system मे लगाए जाएंगे , अभी हाल मे ये 18 से 54 किमी तक कर सकता है , अभी भारत के पास 100 की संख्या मे k9 system है ,लेकिन भारत ऐसे ही advanced k9 system बनाने की बात कर रहा है , 


दोस्तों अगली जो खबर है वो एक बहुत बड़ी खबर है दरअसल रूस भारत का अहसान मान रहा है की भारत ने उसकी ऐसी ऐतिहासिक मदद की , ये सारा मामला जुड़ा हुवा है g20 से , पिछले साल की G20 meeting indonesia मे हुयी थी जहा पचिमी देशो के दबाव मे आकर यूक्रेन को भी इस मीटिंग मे बुलाया गया था जबकि ukraine g20 का सदस्य नहीं है लेकिन दबाव इतना था की indonesia को ukraine को बुलाना पड़ा , वहा पर प्लान ये था की रूस को बदनाम किया जाए , तो इसमें पुतिन नहीं गए , 

इसी बात को repeat करते हुए अब ये सभी देश चाहते है की यूक्रेन को भारत मे होने वाली G20 meeting मे बुलाया जाए लेकिन भारत ने साफ कर दिया है की भारत ukraine को नहीं बुला रहा है और इसी बात को देखते हुए रूस भी खुश है और उम्मीद है की इस बार पुतिन g20 मे भारत मे आएँगे , 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .