हर महीने कमाए 15 lakh रूपये वो भी नए startup से , अपने शहर से
नमस्कार दोस्तों
आज इस post मे हम आपको एक ऐसे business के बारे मे बताएंगे जिससे आप हर दिन लाखो और करोड़ो रूपये तक कमा सकते है ये एक ऐसा business है जो आज लगभग हर इंसान या यूँ कहिये की हर घर की जरूरत है , हम बात कर रहे है medicine की , जब आप आपको कोई relative , दोस्त या कोई और भी हॉस्पिटल मे होता है या तो उसे doctor , medicine लिख कर देता है और कमाल की बात ये है की ये medicine सिर्फ hospital के medical store पर मिलती है या फिर stockist के पास मिलती है ,
अब ऐसे मे stockist के पास तो आप जा नहीं सकते इस मजबूरी मे आपको medicine , MRP पर ही खरीदनी पड़ती है , इसके solution के लिए आप एक काम कर सकते है एक app develop करे या कराए , जिस पर लोग अपनी medicine की slip upload कर पाए और 2 से 5 मिनट मे उन्हें medicine का पता चल जाए की mrp क्या है और आपको कितने मे पड़ेगी , इससे एक काम होगा की customer की अगर 1000 रूपये की medicine उसे 600 रूपये मे मिल रही है तो वो 10 से 20 minute इंतज़ार कर सकते है ,
इन 20 minute के अंदर आप उन्हें medicine पंहुचा दीजिए और अपना पैसा ले लीजिए ,
इस काम को कैसे करेंगे step by step
1 . सबसे पहले आप stockist के पास कुछ पैसे जमा करा दीजिए , और उनसे setting कीजिए की आप जो रेट medical store को देते है उसी रेट से थोड़ा ज्यादा पर आपसे हम खरीदेंगे , medicine पर MRP पर 90 % का discount होता है ,
2 . अपनी app का पहले एक शहर मे खूब प्रचार कीजिए हो सके तो google से प्रचार कराइये अपनी particular location के हिसाब से , google 20000 रूपये पर 20000 का फ्री बोनस देता है और इसी से आप अपनी app की reach घर घर पंहुचा सकते हो , आपकी अप्प download हो जाएगी , लोगो को आपकी app के बारे मे पता चल जाएगा ,
3 . अब जैसे ही लोगो को , patient को medicine की slip मिलेगी तो वो उसे आपकी app पर upload करेंगे , इसके बाद आप उसे stockist से पूछ कर दवाई का MRP और आपके यह से कितने की मिलेगी वो बता सकते हो , 99 % surity है की वो आपसे ही दवाई खरीदेंगे , बस आप उनसे location पूछिए और दवाई पंहुचा दीजिए और पैसा ले लीजिए
4 . Stockist का पैसा + extra commision उसे दे दीजिए और बाकि प्रॉफिट आपका ,
कितना होगा प्रॉफिट :
हम यह पर 1000 रूपये का उद्धरण लेकर चलते है ,
माना की दवाई का mrp 1000 रूपये है , वास्तव मे उस दवाई का मूल्य 150 से 200 रूपये ही होगा ,
अब 1000 की दवाई आपको पड़ी 200 की , आपने customer से लिए 600 , इसमें दोनों को 400 -400 का फायदा है , 400 customer को और 400 आपको ,
अब इन 400 मे से आप 50 रूपये डिलीवरी बॉय को दीजिए ,
आपको एक 1000 के order पर लगभग 300 रूपये बचेंगे
अगर एक छोटे से शहर की भी बात करे तो लगभग 10 लाख की दवाई रोज सेल होती है , इसमें से अगर आपने 20 % market भी capture कर लिया तो भी आप दिन का लगभग 50000 कमा जाएंगे ,
जोकि महीने का 15 lakh होता है ,
धीरे धीरे आप इस business को अलग अलग city मे expand कर सकते है
Note : यह पर दी गयी जानकारी निजी experience के आधार पर दी गयी है ,
हर महीने कमाए 15 lakh रूपये वो भी नए startup से , अपने शहर से
Comments
Post a Comment