एक अच्छा business man आपको क्या दे सकता है ? Mukesh ambani ने हमे क्या दिया ? Relince ने public के लिए क्यों लगाए 20000 करोड़
नमस्कार दोस्तों
इस पोस्ट में हम एक बहुत ही गंभीर और मुख्य विषय पर बात करेंगे ,
एक देश के लिए हर चीज और हर group का होना जरुरी है , एक देश में गरीब का होना भी जरुरी है और एक देश में अमीर बहुत अमीर या एक बड़े businessman का होना बहुत जरुरी है ,
अगर एक businessman चाहे तो आपको कई सुविधाए दे सकता है वो भी फ्री में ,
बात करते है 2014 की 3G data speed होती थी और 1 GB डाटा के लिए 253 RS का recharge करना होता था , बड़ी बड़ी कंपनियों ने सभी को खूब लुटा , क्योकि और कोई option नहीं था , Pvt कंपनी तो छोड़िये सरकारी कंपनी BSNL भी इसमें पीछे नहीं थी ,
इसके बाद market मे Entry होती है jio 4 G की , आते ही बड़े बड़े record बनाए , free मे sim और पहले 3 महीने सबकुछ फ्री , unlimited डाटा free , 3 महीने पुरे होने वाले ही थे की फिर से 3 महीने free , जो लोग अपने आप को बड़े बड़े अमीर कहते थे उन्होने भी इस sim को line मे लग कर लिया क्योकि हर महीने हजारो रूपये का data free मिल रहा था ऊपर से JIO digital voice और कई अलग अलग benefits भी दिए गए ,
करीब एक साल तक ये सिलसिला चला , और Airtel जैसी बड़ी कंपनी भी घाटे मे आ गयी , विदेशी कंपनी vodaphone को idea के साथ merge होना पड़ा . सभी network provider कंपनी को दिन पर दिन घाटा हो रहा था पर यह पर एक group था जिसे फायदा हो रहा था और वो थी आम जनता ,
Reliance jio ने एक साल बाद पैसे लेने शुरू किये वो भी काफी अच्छे ऑफर के साथ जितने रूपये 1 GB डाटा आता था उतने ही रूपये मे पुरे महीने daily 4G डाटा और साथ मे unlimited calling और msg की सुविधा दी . अब से पहले ऐसा कोई recharge नहीं था जिसमे single recharge मे सभी benefits मिले .
अब बाकि कंपनियों को अपना कुछ नुकसान पूरा करना था या बंद होने से बचना था तो कम से कम Reliance jio की तरह का same recharge और same benefits लेकर आने पड़े ,
इससे लोगो को फायदा ये हुवा की किसी भी network मे अब महीने का recharge 200 से 300 के बीच होने लगा और लोगो को 1 gb से लेकर 3 gb तक डाटा और unlimited calling मिलने लगी
ये reliance jio के chairman Mukesh ambani की तरफ से public को पहला तोहफा था ,
लेकिन दूसरा तोहफा भी Reliance Jio ने अब public को दे दिया , आपको याद होगा आईपीएल / IPL 2023 . Reliance ने अपने Jio cinema पर बिलकुल फ्री दिखाया . और इसे दिखाने के लिए Reliance jio को 20000 करोड़ रूपये खर्च करने पड़े .
Reliance jio ने 20000 करोड़ रूपये खर्च किये इससे आगे चलकर उन्हें भी बहुत फायदा होगा लेकिन instantly जो फायदा हुआ है वो public को हुआ है .
ऐसा करने से Hotstar लाइन पर आ गया जो hotstar match दिखाने का 150 से लेकर 300 रूपये का अलग से subscription देता था और लोग मजबूरी मे लेते भी थे क्योकि कोई और option नहीं था .
अब hotstar समझ गया की भारत मे ये लूट ज्यादा दिन नहीं चलेगी और धीरे धीरे उसके users कम हो रहे है उसका business खतम हो रहा है तो इसी के चलते अब Worldcup 2023 disney + Hotstar पर आप फ्री मे देख सकते है .
तो एक businessman चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है अब अगर आप free मे unlimited 5G का मजा ले रहे है और free मे worldcup देख रहे है तो Mukesh ambani को Thanks बोल सकते है .
इस post के बारे मे आपकी क्या राय है हमे commnets करके जरूर बताए
Comments
Post a Comment