Aadhaar CArd upadet -Aadhaar card download -demographic update -Name and DOB update -know your bank account linked to Your aadhaar card
Aadhaar Card :
Aadhaar Card दोस्तों आपमें से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Aadhaar Card के बारे मे नहीं जनता होगा , Aadhaar Card के बिना आप कोई भी सरकारी या व्यक्तिगत काम नहीं कर सकते जैसे bank account खुलवाना हो , loan लेना हो , घर लेना हो , किसी सरकारी website पर अपना account बनाना हो , कोई वहां लेना हो या कुछ भी यहाँ तक की इसके बिना आप mobile की एक Sim तक नहीं ले सकते है , Aadhaar Card के बहुत सारे अनगिनत फायदे है , Govt ने Aadhaar Card को बनवाने की प्रकिर्या बहुत पहले ही शुरू कर दी थी ,
इसीलिए अब Govt इसमें update करवाना चाहती है , जिसका Aadhaar Card 10 साल से ज्यादा पुराना है उसे अपने Aadhaar Card मे कुछ documents update करने होंगे ,
ये इसलिए की हो सकता है आपने पिछले 10 सालो मे अपना पता बदला हो यानि आप एक शहर से दूसरे शहर या दूसरे मोहल्ले मे जा आप के घर का number आदि कुछ भी बदल गया हो तो आप इसे अपडेट कर सके जिसके चलते सरकार के पास आपका actual data हो , इसी के चलते अगर आप ये update नहीं करवाते तो आपका Aadhaar Card cancel हो सकता है ,
Aadhaar Card मे documents update करवाने के लिए आपको UIDAI की website पर जाना होगा यहाँ पर जाकर आप free मे अपने Aadhaar Card मे अपने documents update कर सकते है , इसकी पूरी प्रकिर्या आपको बता रहे है , इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं है ,
Table of content :
1 . Aadhaar Card क्या है ?
2 . Aadhaar Card मे Documents कैसे update करे ?
3 . Aadhaar Card कैसे Download करे ?
4 . Aadhaar Card मे Demographic Update कैसे करे ?
5 . Aadhaar Card के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल
1 . Aadhaar Card क्या है :
आपका Aadhaar Card , UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ) के द्वारा जारी किया गया एक card है जिसके ऊपर 12 NUMBER लिखे होते है , जिसे aadhaar number कहा जाता है . यह Aadhaar Number हर व्यक्ति का अलग होता है , इसी Aadhaar Number के अंदर आपकी सभी जानकारी छिपी होती है , वैसे तो इस कार्ड के ऊपर आपकी सभी details लिखी होती है जैसे नाम , पिता का नाम , आपकी जन्म तिथि , और आपका पूरा पता और mobile number . इसका फायदा यह होता है की हर सरकारी संस्था के पास Aadhaar card को access करने का अधिकार होता है , आपका aadhaar card या aadhaar number आपकी एक पहचान है जो हर जगह मान्य है , इसकी सबसे खास बात यह है की कोई भी व्यक्ति 2 Aadhaar card नहीं रख सकता ,
2. Aadhaar Card मे Documents कैसे update करे
Aadhaar card की official वेबसाइट पर जाए या दिए गए लिंक पर click करे
अपनी भाषा चुनिए
My Aadhaar पर click कीजिए
Update demographic data and check status पर click कीजिए
Login पर click करे
अपना Aadhaar Number दर्ज करे
इसके बाद आपके mobile पर एक OTP milega उसे दर्ज करे ,
Documents Update पर click करे
Next पर क्लिक करे और varify पर click करे
सभी दिशा निर्देश को अच्छी तरह से पढ़े
UIDAI ने documents की एक लिस्ट दी है जिनमे से कोई भी आप upload कर सकते है , इन सभी documents की लिस्ट आप को post के बाद मे मिलेगी ,
3. Aadhaar card कैसे Download करे ?
दोस्तों आप अपने Aadhaar card को free मे अपने घर पर अपने mobile या computer के माध्यम से download कर सकते है , आइये आपको इसका process बताते है ,
UIDAI की आधिकारिक website पर click कीजिए , यहाँ पर click करे
अपनी भाषा को चुने
Download Aadhaar card पर click कीजिए
यहां पर आपको 3 option दिखाई देंगे , ( aadhaar Number , Enrollment id , Virtual id )
आपके पास इनमे से जो भी हो आप उसका number दर्ज करे
captcha कोड दर्ज करे और Send OTP पर click करे ,
OTP दर्ज करते ही आपका aadhaar card download हो जाएगा
यह file जो download होगी इसे आप direct नहीं खोल पाएंगे इसके लिए आपको अपने नाम के शुरू के 4 अक्षर और अपनी जन्म तिथि के वर्ष को एक साथ लिखना होगा तब ही ये file open होगी ,
4 . Aadhaar card मे Demographic Update कैसे करे ?
दोस्तों demographic update के अंदर आप अपना नाम , gender , जन्मतिथि , address को update कर सकते है , Demographic update की एक लिमिट होती है जिसके अंदर आप सिर्फ 3 बार ही इसे update कर सकते है , हाँ आप अपने Address को कितनी बार भी update कर सकते है ,
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक website पर जाए , ( यहाँ click करे )
अपनी भाषा चुनिए
My Aadhaar पर click कीजिए
Update Demographic data & Check status का ऑप्शन मिलेगा इस पर click करे
अपना Aadhaar Number दर्ज करे
OTP दर्ज करे
Address update पर click करे , ( ध्यान दीजिए अभी सिर्फ यही option चल रहा है )
अपना नया Address दर्ज करे
UIDAI के द्वारा बताए गए documents मे से किसी एक को upload करे
50 रूपये का शुल्क लगेगा उसे भरे ,
5 . Aadhaar से link bank account कैसे check करे ?
Aadhaar card की आधिकारिक website पर click करे
login पर click कीजिए
अपना Aadhaar Number दर्ज कीजिए
Captcha Code दर्ज करे और send OTP पर click करे
Bank sending Status पर click करे
6 . PVC Aadhaar Card कैसे Apply करे
Aadhaar card की आधिकारिक website पर click करे
login पर click करे
अपना aadhaar number और captcha fill करे
Order Aadhaar PVC पर click करे
आपकी पूरी details खुल कर आ जाएगी
Next पर click करे 50 रूपये का शुल्क जमा करे
अपनी रशीद को download कर ले
UIDAI Official website : https://myaadhaar.uidai.gov.in/
Aadhaar Card FAQ :
Frequently Asked Questions
What is e-Aadhaar?
Is e-Aadhaar equally valid like physical copy of Aadhaar?
What is Masked Aadhaar?
How to validate digital signatures in e-Aadhaar?
What Is the Password of e-Aadhaar?
What supporting software needed to open e-Aadhaar?
How can Resident download e-Aadhaar?
From where Resident can download e-Aadhaar?
अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने में कौन से दस्तावेज लगेंगे?
क्या आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कराने के बाद ओरिजिनल आधार कार्ड घर पर आ जायेगा?
आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट हो गया या नहीं कैसे पता करें?
आधार कार्ड की History कैसे चेक करे?
खोया हुआ आधार कैसे प्राप्त करें?
Mask आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Comments
Post a Comment