How to apply PAN CARD online / Pan card download / Pan card status check online

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट मे बात करेंगे की आप अपना panCard online कैसे download कर सकते है , दोस्तों pan card जोकि बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, किसी भी bank के काम या किसी भी सरकारी काम मे panCard माँगा जाता है , 

भारत मे pan card तीन संस्थाओ के द्वारा बनाया जाता है , 

इनमे से जिस भी संस्था से आपने Pan card apply किया है  उसी की website पर जाकर आप Pan card downlaod कर सकते है , download हुआ Pan card हर जगह मान्य है , Pan card apply की तिथि से 90 दिनों तक आप इन तीनो संस्थाओ की website से free मे pan Card download कर सकते है , इसके बाद आपको कुछ छोटा सा शुल्क देना पड़ता है जोकि 10 रूपये से कम है , इसे आप Online / netbanking / credit या Debit card से दे सकते है ,

तो आइये जानते है की आप PanCard कैसे download कर सकते है  



Pan card बनाने वाली 3 कंपनियों के नाम : 

1 . NSDL : National Securities Depository Limited. 

2 . UTIITSL : UTI Infrastructure Technology and Services Limited 

3 . INcome tax department 


जब भी आप pan card apply करते है तो आपको एक slip मिलती है उसी के ऊपर company का नाम लिखा होगा जिसके द्वारा Pan card apply हुआ है , 


निचे हम आपको तीनो कंपनी के link दे रहे जिसमे आप अपने Pan Card download कर सकते है और अपने Pan card का status देख सकते है , 


DOWNLOAD PAN CARD 

Click kijie 


NSDL PAN CARD DOWNLOAD 

UTIITSL PAN CARD DOWNLOAD 

INCOME TAX PAN CARD DOWNLOAD 



PAN CARD STATUS CHECK 


NSDL PAN CARD STATUS CHECK 

UTIITSL PAN CARD STATUS CHECK 



PAN CARD OFFICIAL WEBSITE 


How to apply new Pan card : दोस्तों pan card को apply करने के लिए आपको form 49A को भरना होता है , 


आइये बताते है इसे कैसे भरा जाता है , pan card apply online 


  सबसे पहले आप official website open करे , उसके लिए आप यहाँ पर क्लिक करे 


Generate Token Number :


New pan card पर click करे 

1 . पहले column में indian citizen form 49A को चुने 

2 . category मे Individual चुनिए अगर आप अपना खुद का pan card बनवाना चाहते है , अगर किसी company का pan card बनवाना चाहते है उसके लिए यही पर अलग option दिए गए है 

3 . अपना Title चुने (श्री/श्री मती/कुमारी)

4 . अपना नाम दर्ज करें (प्रथम+मध्यम+अन्तिम)

5 . अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |

6 . E-Mail ID दर्ज करें |

7 . अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |

8 . कैप्चा कोड दर्ज करें तथा आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें


Next Step : Personal Details :

यहाँ पर आपको कुछ option दिखाई देंगे 

1 . Submit scanned Image through E - Sign पर click करे 

2 . यहाँ पर आपको option मिलेगा / physical pan card और soft copy / यहां पर आपको Physical Pan card पर click करना है , 

3 . aadhaar card के अंतिम चार अंक दर्ज करे 

4 . Aadhaar card के अनुसार अपना नाम भरे 

5 . अपने माता पिता का नाम दर्ज करे 

6 . अपने Pan Card पर अपनी माता का नाम अंकित कराना है या पिता का वो चुने और आगे बढे , 


Next Step : Contact and Other details 

अपना Source of Income चुने / आपको कमाई कहा से होती है वो बताना है ( नौकरी है / Business है / दुकान है )

अपने पते का प्रकार चुने ( Offiec / Residence )

इसके आगे अपने सभी चीजे दर्ज करे 

जैसे ( गली no , ward no , मकान no , colony ,ग्राम , मोहल्ला , तहसील , जिला , राज्य , pin code )


Next step : AO Code

यहां पर आपको अपने area का code दर्ज करना है ,अगर आपको नहीं पता तो आप आगे दिए गए column मे search कर सकते है ,


Next Step : Documents Details :

यहां पर आपको पहचान / पता / जन्मतिथि का option मिलेगा , इनमे से किसी एक को चुने 

जिसे आपने चुना है उसी के लिए documents  upload करे 

Declaration में आपको अपना पूरा नाम दर्ज करना है तथा Himself/ Herself का आप्शन चुनना है |

Place के स्थान पर अपने जनपद का नाम दर्ज करें |

अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देना है |

अपने सभी Enclosure की PDF कॉपी को अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें | 


इन चारो Steps को complete करने के बाद pan card का शुल्क रूपये 107 जमा करवाने है , इन्हे आप online / offline / दोनों तरह से कर सकते है .


पैन कार्ड क्या है?


पैन कार्ड, जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर भी कहा जाता है, एक 10-अंकीय अक्षरांकीय संख्या है जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह एक अद्वितीय पहचान संख्या है जो किसी व्यक्ति या व्यवसाय को उनके वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने और आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करती है।


पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?


भारत में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह भारतीय नागरिक हो या विदेशी नागरिक, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में पैन कार्ड प्राप्त करना अनिवार्य है, जैसे कि:


यदि आपकी कुल आय 2.5 लाख रुपये या उससे अधिक है।

यदि आप किसी कंपनी या फर्म में निवेश करते हैं।

यदि आप म्यूचुअल फंड, शेयरों या अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करते हैं।

यदि आप बैंक खाता खोलते हैं।

यदि आप कोई संपत्ति खरीदते हैं।

पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज


पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:


पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि।

पता प्रमाण: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आदि।

जन्म प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, आदि।

पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?


पैन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, आपको अपने नजदीकी पैन सेवा केंद्र पर जाना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा।


पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क


पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क ₹105 है।


पैन कार्ड के लाभ


पैन कार्ड के कई लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:


यह आपको अपने वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करने में मदद करता है।

यह आपको आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करता है।

यह आपको बैंक खाता खोलने, निवेश करने और संपत्ति खरीदने में मदद करता है।

पैन कार्ड के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और जवाब


प्रश्न: पैन कार्ड कितने समय तक वैध रहता है?


उत्तर: पैन कार्ड आजीवन वैध रहता है।


प्रश्न: यदि मेरा पैन कार्ड खो गया या क्षतिग्रस्त हो गया है, तो मैं क्या करूं?


उत्तर: आप एक डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन शुल्क ₹105 है।


प्रश्न: यदि मैं विदेश में रहता हूं तो मैं पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?


उत्तर: आप अपने नजदीकी भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।


प्रश्न: पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कितने समय लगता है?


उत्तर: पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद, आपको लगभग 15 दिनों में पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा।


प्रश्न: पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए मैं कौन सी वेबसाइट का उपयोग कर सकता हूं?


उत्तर: आप आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaxindia.gov.in पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।


प्रश्न: पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए मैं कौन सा मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकता हूं?


उत्तर: आप आयकर विभाग का मोबाइल ऐप "पैन ऑनलाइन" का उपयोग करके पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।


मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।    


How to apply PAN CARD online / Pan card download / Pan card status check online 


pan card,pan card download,pan card apply,pan card status,pan card new,new pan card apply,pan card correction,govt scheme,scheme,modi scheme

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .