Modi scheme -Pm avas Yojana - PMAY full details and links -PM आवास योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे
नमस्कार दोस्तों इस post में हम बात करेंगे PMAY यानि PM avas Yojana , के बारे मे , दोस्तों भारत सरकार गरीबी मिटने के लिए नई नई योजनाए ला रही है इसमें , free राशन , Business loan , pm विशवकर्मा योजना आदि है , इन्ही योजनाओ मे से एक है PM Avas Yojana , इस योजना के अंतर्गत गरीबो को घर बनाने के लिए पैसा दिया जाता है , या बने बनाए मकान दिए जाते है ,
PM avas yojana शहरी और ग्रामीण दोनों के लिए है , इस Post मे हम बात करेंगे की आप इस Yojna का लाभ कैसे ले सकते है , इसमें आवेदन कैसे कर सकते है , इसके लिए documents क्या क्या है , इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता क्या है ,
आपको बता दे की पहले इस योजना का नाम इन्दिरा गाँधी आवास योजना था जिसे बदलकर PM avas Yojna रख दिया गया इस योजना के अंतर्गत अभी तक 1 करोड़ 90 लाख लोगो से भी ज्यादा को फायदा पहुंचाया जा चूका है , वहीं अब इस योजना मे मिलने वाले धन को बढाने की बात भी सामने आयी है ,
Table of Content :
PM avas yojana मे आवेदन कैसे करे
PM avas योजना मे अपना नाम कैसे चेक करे
नरेगा job card सूचि मे अपना नाम कैसे देखे
PM Avas yojana मे status कैसे check करे
PM avas योजना मे apply करने के लिए आवशयक दस्तावेज
PM avas yojana के लिए पात्रता / योग्यता
PM AVAS YOJANA :
इस योजना के तहत पहले अधिकारी AREA , या ग्रामपंचायत के अधिकारी के द्वारा sarvey कराया जाता है और उसी के आधार पर एक लिस्ट बनाई जाती है जिसमे गरीबो की पहचान की जाती है , इसके बाद अधिकारी इस list को अपने से ऊपर के अधिकारियो को भेजते है , लिस्ट check होती है इसे Approval मिलता है
और बजट बनकर आ जाता है जिसके बाद गरीबो को FUND या आवास मिलता है ,
Click here to Check your name in list
PM Avas Yojana के लिए आवेदन कैसे करे :
दोस्तों आपको बता दे की इस yojana के लिए आप स्वयं apply नहीं कर सकते , इसके लिए सरकार ने किसी न किसी व्यक्ति की duty लगाई होती है , जिस व्यक्ति की duty लगी होती है उसे operator कहते है , operator के mobile पर ही एक app download होता है ,
इस app मे operator आपकी निम्न जानकारी भरता है
आपका राज्य
आपका जिला /जनपद
आपका खंड
आपकी ग्राम पंचायत
वित्तीय वर्ष का चयन
scheme का नाम और
इसके बाद captcha code दर्ज करना होता है ,
Narega job card सूचि मे अपना नाम कैसे देखे :
Narega की official website पर click करे , ( website पर जाने के लिए यहाँ click करे )
अपने राज्य का नाम चुने
अपने जनपद का नाम चुने
वित्तीय वर्ष चुने
अपने ब्लॉक / विकास खंड का नाम चुने
अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुने
ऐसे करते ही आप अपने ग्राम पंचायत की नरेगा job card website पर आ जाएंगे वह पर आपको aadhaar no के साथ Narega job card की सूचि पर आ जाएंगे यह पर आप अपना नाम Search कर सकते है ,
PMAY-G मे Status कैसे चेक करे :
दोस्तों अगर आपने PMAY yojana मे पहले से ही registration किया हुवा है और आपको अभी कुछ msg या कोई उसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है तो आप अपना status खुद check कर सकते है उसके लिए आपके पास आपका Registartion Number होना चाहिए ,
प्रधानमंत्री आवास की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें (यहाँ click करे )
https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx
Stakeholders पर क्लिक करें |
IAY/PMAY-G पर क्लिक करें |
अपना PMAY-G रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें |
PMAY yojana के लिए पात्रता / योग्यता :
Aadhaar card
Pan Card
राशन card
Bank passbok
घर की फोटो
PM avas Yojana मे apply करने के लिए पात्रता :
आवेदक की उम्र 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए
यदि आवेदक महिला है तो वह शादीशुदा होनी चाहिए
आवेदक ने इससे पहले कभी इस yojana का लाभ न लिया हो
आवदेक की सालाना आय 48000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
2011 की जनगणना मे नाम होना चाहिए
परिवार मे कोई वहां नहीं होना चाहिए
परिवार मे AC नहीं होना चाहिए
परिवार के मुखिया की के पास 50000 से ज्यादा का KCC नहीं होना चाहिए
परिवार मे जनरेटर नहीं होना चाहिए
5 किलोवाट से अधिक का बिजली connection नहीं होना चाहिए
FAQ :
योजना के बारे में:
PMAY क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य 2024 तक सभी के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं।
PMAY की शहरी और ग्रामीण योजनाओं में क्या अंतर है?
PMAY (शहरी): इसका लक्ष्य शहरों में कम आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इसमें क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS) के जरिए ब्याज में छूट दी जाती है।
PMAY (ग्रामीण): इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इसके तहत सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं PMAY के लिए पात्र हूं?
योजना की पात्रता मानदंड आय, परिवार के आकार, सामाजिक-आर्थिक वर्ग और पहले से मिले सरकारी आवास सहायता पर आधारित होते हैं। आप अपनी पात्रता की जांच आधिकारिक PMAY वेबसाइट या अपने राज्य/जिला कार्यालय से कर सकते हैं।
आवास सहायता:
मुझे PMAY के तहत कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी?
सहायता राशि आपके आय वर्ग, परिवार के आकार और योजना के प्रकार पर निर्भर करती है। शहरी योजना में ब्याज सब्सिडी की राशि आपके द्वारा लिए गए लोन और आय वर्ग पर निर्भर करती है, जबकि ग्रामीण योजना में सरकार सीधे आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
मुझे PMAY के तहत आवास कैसे मिलेगा?
आप बैंकों के जरिए योजना के तहत लोन लेकर अपना घर बनवा सकते हैं। सरकार ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी। कुछ मामलों में सरकार सीधे आवास उपलब्ध भी कराती है।
PMAY योजना के तहत मुझे कहां आवास मिलेगा?
आप योजना के तहत शहर या गांव में कहीं भी अपना आवास बनवा सकते हैं। हालांकि, सरकार कुछ प्रोजेक्ट भी विकसित कर रही है जहां पहले से निर्मित आवास उपलब्ध हैं।
अन्य महत्वपूर्ण सवाल:
PMAY का समयसीमा क्या है?
PMAY (शहरी) की समयसीमा मार्च 2024 है, जबकि PMAY (ग्रामीण) की समयसीमा मार्च 2029 है।
मैं PMAY के बारे में अधिक जानकारी कहां से प्राप्त कर सकता हूं?
आप PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने राज्य/जिला कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें: यह सिर्फ एक संक्षिप्त जानकारी है। योजना की विस्तृत जानकारी और शर्तें राज्य और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।
PM आवास योजना के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हिंदी मे
Comments
Post a Comment