PM kisan योजना Online apply - Form correction - update -क़िस्त की जानकारी - Pm kisan yojna new and Update portal

 PM kisan Yojna : नमस्कार दोस्तों , 

दोस्तों भारत सरकार किसानो के लिए अलग अलग योजनाए ला रही है जिनसे किसानो को लाभ मिल सके और उनकी आय जो दोगुना करने का लक्ष्य है वो पूरा हो सके , कई योजनाए ऐसी है जो सभी तरह के किसानो को लाभ पहुँचाती है वही कुछ योजनाए ऐसी है जो छोटे और सीमांत किसानो को लाभ पहुँचाती है , Pm kisan yojna जिसका पूरा नाम PM kisan samman Nidhi है उन्ही योजनाओ मे से एक है , इस योजना के तहत योग्य / पात्र , किसानो को हर 4 महीने बाद उनके account मे 2000 रूपये की राशि भेजी जाती है , जिससे उनके जीवन यापन मे मदद हो सके , दोस्तों जो लोग अच्छी कमाई करते है उनके लिए 6000 कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जो लोग गरीब है उनके लिए यह रकम भी मायने रखती है , अगर इसे महीने के हिसाब से देखे तो यह एक बच्चे की fees दे सकती है , और भी कई छोटे छोटे कामो मे ली जा सकती है , 

इस पोस्ट मे आपको बताएंगे की आप PM Kisan Samman Nidhi मे नया Registration कैसे कर सकते है साथ ही साथ यह भी बताएंगे की अगर आपका registration गलत हो गया है जिसके कारन आपको राशि नहीं मिल पा रही उसे कैसे ठीक कर सकते है , इसके आलावा आप अपनी क़िस्त का स्टेटस भी online check कर सकते है , 



इस योजना के तहत 2 हेक्टयेर से कम जमीन वाले PM kisan samman nidhi योजना का लाभ उठा सकते है | यह योजना माननीय प्रधानमंत्री ने UP के गोरखपुर जिले से औपचारिक रूप से शुरू की थी|


Table of content :

PM kisan portal के नए बदलाव / Update 

Status कैसे देखे 

अपने registration form मे correction कैसे करे   

E -kyc कैसे करे 

नए registration के लिए online apply कैसे करे 

Registration के लिए आवशयक दस्तावेज 

PM kisan samman Nidhi के लिए योग्यता 



PM kisan portal मे कई बदलाव किये गए है जिनके द्वारा अब आप कई सरे काम अपने आप खुद अपने घर पर कर सकते है आपको CSC जाने की जरुरत नहीं है , 


 Status चेक करे : 

अब आप अपने application का status बहुत ही आसानी से देख सकते है इसके लिए आपको अपना registration number डालना है और छोटे छोटे 3 step को follow करना है 


दिए गए लिंक पर click करे (यहाँ click करे )

अपना registration Number दर्ज करे 

Captcha code दर्ज करे 

इसके बाद Get data पर click करे , 

बस आपका status आपके सामने है 


अपना Form स्वयं सुधारे : Correct your form : 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की registration करते समय आपसे या csc वाले से कोई गलती हो जाती है इस कारन आपकी क़िस्त आपके खाते मे नहीं आती ,लेकिन अब आप इसे खुद ही ठीक कर सकते है , नीचे कुछ steps दिए गए है बस उन्हें follow करना है 

Official website पर clcik करे ( Official वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करे )

अपना Registartion Number दर्ज करे 

Captcha code भरे 

Search पर click करे 

आपके सामने option खुल जाएंगे यही पर आप अपनी details को ठीक कर सकते है 


अपना E -kyc करे : 

किसान भाइयो अब आप अपना E -kyc घर बैठे कर सकते है , इसके लिए आपको कुछ steps follow करने है इसके बाद आप अपना e -kyc कर सकते है , इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा 


Official वेबसाइट पर click करे ( Official website पर जाने के लिए यहाँ click करे )

अपना Aadhaar Number दर्ज करे 

अपना Registered number दर्ज करे 

Get mobile OTP पर click करे 

OTP दर्ज करे और submit पर क्लिक करे 

एक बार फिर से Aadhaar registered otp दर्ज करे और Submit पर click करे 


Apply online New registration : How to apply online for Kisan samman Nidhi 


जिन किसान भाइयो को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा वो इस योजना के लिए online apply कर सकते है , इसके लिए कही जाने की जरुरत नहीं है , इसे वो खुद ही कर सकते है Online apply करने के लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे , आइये जानते है 


Official website ( आधिकारिक वेबसाइट ) पर click करे ( यहाँ click करे )

New farmer registration पर click करे 

अपना aadhaar Number , Mobile number और अपने राज्य का नाम चुने 

अपना पूरा Form अच्छे से भरे और submit पर click करे 

Submit करने के बाद आपका Form complete हो जाएगा 

Form की स्तिथि चेक करने के लिए यहाँ click करे 



New registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेज :


aadhaar card 

खतौनी 

बैंक पासबुक 

Mobile number 

राशन कार्ड 


PM Kisan samman Nidhi  के लिए योग्यता : 

कौन कर सकता है apply 


किसान भारत का निवासी होना चाहिए ,

किसान के नाम पर जमीन होनी चाहिए ,

किसान की मासिक आय 10000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ,

छोटा किसान होना चाहिए , 

किसान के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए ,




PM kisan योजना Online apply - Form correction - update -क़िस्त की जानकारी - Pm kisan yojna new and Update portal 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के बारे में कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

  • पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना भारत सरकार द्वारा 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई एक किसान कल्याण योजना है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

  • पीएम किसान योजना का लाभ किसे मिलता है?

पीएम किसान योजना का लाभ उन सभी किसानों को मिलता है जो भारत के नागरिक हैं, जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि का स्वामित्व है।

  • पीएम किसान योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

पीएम किसान योजना के तहत, पात्र किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की तीन किस्तों में 2,000 रुपये प्रति किस्त के रूप में सहायता प्रदान की जाती है।

  • पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए, किसान को आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा या अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा।

  • पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची कैसे देखें?

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची देखने के लिए, किसान को आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा और "लाभार्थी सूची" विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए, किसान को आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा और "ई-केवाईसी" विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किस्त कब मिलेगी?

पीएम किसान योजना के तहत किस्तें हर 4 महीने में जारी की जाती हैं। पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है।

पीएम किसान योजना के कुछ महत्वपूर्ण पहलू निम्नलिखित हैं:

  • योजना के तहत लाभार्थियों का चयन आधार कार्ड के आधार पर किया जाता है।
  • योजना के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि हस्तांतरित की जाती है।
  • योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है।

योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है।



Tags : pm kisan status check , pm kisan beneficiary status , pm kisan.gov.in registration, पीएम किसान सम्मान निधि , pm kisan list , pm kisan status kyc , pm kisan.gov.in login , pm kisan beneficiary status mobile number ,

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका