Today News , पाकिस्तान ,चीन ,अमेरिका , भारत बना NO 1 , top 5 defence news

 JBIC ( Japan Bank for International Cooperation. )  , ने भारत को no .1 की ranking दी है , ये बैंक अपने देश और दुनिया भर की कंपनियों को ये बताता है की किस देश में business करने से सबसे ज्यादा फायदा होगा , कोनसा देश इस समय business के लिए सबसे बेहतर है , ये बैंक ऐसा हर 3 साल बाद करता है , अभी 3 साल बाद इसके आकड़े आ गए है , और इसमें भारत No .1 बना है , इस रैंकिंग में पहले No . पर अमेरिका था और दूसरे no पर चीन लेकिन इस बार की रैंकिंग में कमाल हुआ है की इस बार बहरत no 1 , No . 2 पर वियतनाम चीन No 3 और अमेरिका No 4 पर पहुंच गया है , और ये ranking ऐसे नहीं है की कुछ लोग बैठ कर इस लिस्ट को तैयार करते है इसे खुद बड़ी बड़ी कंपनियों से सवाल जवाब करने के बाद बनाया जाता है , 



दुनिया में रूस एक अकेला ऐसा country है जिसके बड़े में hypersonic missile है , हाल ही मे अमेरिका ने अपने hypersonic missile का test किया जो सफल नहीं हुआ है , दुनिया मे अभी 4 ही देश ऐसे है जिनके पास hypersonic missile बनाने की advance तक्नीक है , वो रूस , चीन अमेरिका और भारत . रूस दुनिया का no .1 देश है जिसके पास hypersonic मिसाइल है , अब No .2 बनने के लिए तीनो देश दिन रात मेहनत कर रहे है , भारत एक ऐसी missile बनाने मे लगा है जिसकी गति कम से कम 10 mach हो , इसीलिए ये project 10 m के नाम से सुर्खियों मे है , भारत ने पिछले कुछ सालो मे कई ऐसे टेस्ट किये जिनके rocket 5 mach की speed से ज्यादा गति से काम करते है , लेकिन भारत जिस missile को बनाने मे लगा है उसके आगे अभी बड़ी चुनौती है की 10 mach गति वाली Missile को रास्ता दिखाना , जो इतना आसान काम नहीं है , इसके लिए भारत advance navigation system तैयार कर रहा है जिसके बनते ही भारत अपनी और दुनिया की सबसे शक्तिशाली Hypersonic missile बना लेगा , खबरों की माने तो साल 2024 के अंत तक या 2025 के शुरुवात मे ही भारत इस काम को अंजाम दे चूका होगा , 


Internet पर एक वीडियो viral हो रहा है जिसमे पाकिस्तानी सेना तालिबानी सेनिको के आगे घुटने टेके नजर आ रही है , अब इससे आप बड़ी बड़ी बातें करने वाले पाकिस्तान की ताकत का अंदाजा लगा सकते है , 

'

अभी तक हम जिसे अपना दुश्मन मानते है , और पिछले कुछ दिनों से आपने अपनी Navy के कुछ Ex officers जिनकी संख्या 9 है उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी जिसके कारण भारत और क़तर के रिश्तो मे कड़वाहट आयी थी ,लेकिन कुछ दिनों पहले क़तर ने इस सजा को माफ़ कर दिया , अभी क़तर के साथ एक डील होने जा रही है जो आने वाले 26 सालो तक यानि साल 2050 तक चलेगी , इस डील मे होगा ये की क़तर भारत को अब discounted price पर gas देगा , आपको बता दे की भारत अपनी जरुरत का 42 % हिस्सा क़तर से normal rate पर खरीदता है , लेकिन अब यही हमें discounted price पर मिलेगी , जिससे भारत को बहुत जायद फायदा होगा , 


Today News , पाकिस्तान ,चीन ,अमेरिका , भारत बना NO 1 , top 5 defence news  

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .