अब भारत का UPI विदेशो मे बिखेरेगा जलवा , चीन की हालत खराब , अमेरिका को दिया करारा जवाब -defence news -today trending News

 चीन मे हुए एक Survey के अनुसार वहां के लोगो ने कहा की हमारा देश चीन अब गिरना शुरू हो गया हो और हम लोग बुरी तरह से फस चुके है , चीन मे property के दाम बढ़ने की जगह घट रहे है इसलिए property owner जिन्होंने अबसे कुछ साल पहले Property खरीदी थी वो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है ,   साथ ही साथ Govt ने unemployment का आंकड़ा जारी किया है जिसमे उसकी unemployment दर 15 % है लेकिन ये पैमाना किस तरह से दिया गया अब चीन की agency जो unemployment को बताती है उसने food delivery वाले , daliy basis पर मजदूरी करने वालो को भी employed दिखाया है , जिसके कारन ये दर 15 % है , Global agency का मानना है की चीन मे unemployemnt 30 से 35 % के बीच है , 



अमेरिका पहले की तरह अभी भी अपने आप को ऐसा मानता है की जो वोकहेगा वही हर देश मानेगा , इसी के चलते उसने भारत के लिए भी एक guidline जारी की है जिसके तहत भारत अगर इसे नहीं मानता तो इसे वैश्विक नियमो का उलंघन माना जाएगा , दरसल बात हो रही है हमारे विदेश मंत्री के ईरान दौरे की , आपको बता दे की भारत और ईरान ने 15 समझौते किये है जो अमेरिका को हजम नहीं हो रहे है , अमेरिका ने कहा की भारत ईरान जैसे देश का साथ न दे , लेकिन इस पर भारत ने कहा की भारत अपने हित के लिए किसी भी फैसले को लेकर पूर्णतया सक्षम है उसे किसी की राय की जरुरत नहीं , उसे उसकी जनता और देश के लिए जो बेहतर विकल्प मिलेंगे भारत उन सब पर विचार करेगा , 


मालद्वीप मे जो हाल सरकार है वो Indiaout नारे को लेकर आगे बढ़ी और उसे चुनाव मे जीत मिली इसी की देखा देखी बांग्लादेश की विपक्षी पार्टी BNP ने भी Indiaout compaign चलाना शुरू कर दिया है , लेकिन अच्छी बात ये है की बांग्लादेश मे अभी चुनाव होने मे 5 साल है तो भारत इस स्तिथि को स्मभाल सकता है , साथ ही साथ नेपाल मे भी kp oli की पार्टी जो की विपक्षी पार्टी है वो भी indiaout campaign चलने जा रही है , इसकी भनक social media पर देखी जा सकती है , 


Indrectly भारत ने मालद्वीप की potato की supply रोक दी है , दरअसल हुआ ये की जिस रुट से मालद्वीप potato पहुंचाया जाता था ,heavy rain के चलते वो root बंद हो चूका है और ऐसे मे मालद्वीप को potato को supply बंद हो चुकी है , आपको बता दे भारत potato export मे दुनिया मे Number 1 पर है , और पूरी दुनिया का 10 % potato भारत मे उगाया जाता है , अब आपके मन मे सवाल आएगा की क्या मालद्वीप अपनी मित्र country जैसे चीन और पकिस्तान से आलू नहीं import कर सकता , तो कर सकता है पर उसे यहाँ की transport cost भारत के मुकाबले बहुत ज्यादा महंगी पड़ेगी , क्योकि मालद्वीप और भारत के बीच की दुरी सिर्फ 800 किमी है वही मालद्वीप की पाकिस्तान से 3200 किमी तो चीन से मालद्वीप की दुरी 4300 किमी है , 


हाल ही मे google और NPCI के बीच डील हुयी है जिसके चलते अब भारत का UPI दुनिया मे जलवा दिखायेगा , इसे अमेरिका और कई देशो मे देखा जाएगा , अभी तक लगभग 13 देशो के साथ ये डील हो चुकी है , लेकिन मालद्वीप को अब इस डील से दूर रखा गया है ,  लेकिन मालद्वीप के पडोशी country श्रीलंका मे october 2023 से ही UPI payment चल रहा है , 


अब भारत का UPI विदेशो मे बिखेरेगा जलवा , चीन की हालत खराब , अमेरिका को दिया करारा जवाब -defence news -today trending News 

Comments

Popular posts from this blog

बस माल पैक करो और कंपनी को वापस कर दो और 60 हजार रुपए महीना कमाओ, bindi packing business

3 ONLINE EARNING APP , NO CONDITION , NO INVESTMENT , ONLY EARNING , घर बैठे पैसा कमाने के लिए 3 सबसे बढ़िया APP .

घर बैठे करे पैकिंग का काम कमाए लाखो रूपये महीना , पॉपकॉर्न कंपनी दे रही है मौका